पोहरी। पोहरी-श्योपुर रोड पर देदेह गांव के पास सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई है। कराहल निवासी तीन किशोर बाइक से घूमने के लिए निकले थे । घटना के बाद अन्य दोनों दोस्त मौके से भाग गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक अमन राठौर ( 17 ) पुत्र रमेश राठौर निवासी कराहल जिला श्योपुर अपने दो दोस्त राहुल कुशवाह और आदिल उर्फ अब्बा के संग बाइक से पोहरी की तरफ आ रहे थे। श्योपुर पोहरी रोड पर देदेह गांव के पास डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4438 ने बाइक को टक्कर मार दी ।
Comments
Post a Comment