Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

💥 बड़ी खबर 💥 शिक्षक एवं विद्यार्थी अवश्य ध्यान दें

कोबरा न्यूज / केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं. नई नीति में स्कूली शिक्षा में आमूलचूल सुधार का खाका तैयार किया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने, पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के साथ ही बचपन की देखभाल और शिक्षा पर जोर दिया गया है. नई नीति में विद्यार्थियों को कौशल या व्‍यावहारिक जानकारियां देने तथा पांचवी कक्षा तक मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, बताया सम्मान का प्रतीक जानिए यह 20 बड़ी बातें नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में 10+2 फॉर्मेट को खत्म कर दिया गया है. अब 5 + 3 + 3 + 4 की नयी पाठयक्रम संरचना लागू की जाएगी अब 5वीं तक प्राइमरी स्कूल, 6 से 8वीं तक माध्यमिक स्कूल, 8 से 11वीं तक हाईस्कूल और 12 से आगे ग्रुजेशन होगी. अब कोई भी डिग्री 4 साल की होगी. नई प्रक्रिया के अंतर्गत छठी कक्षा के बाद से ही वोकेशनल एजुके...

कोलारस के 12वी पास बच्चों ने कोलारस SDM गलवाल को दिया ज्ञापन......

 कोलारस के सभी छात्रों ने लैपटॉप के लिए ज्ञापन 70 परसेंट से ऊपर अपनी मांग रखी.... 💥 मामा जी 💥 👇🏻 छात्रों का कहना 👇🏻 मामा जी आपके द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 12वीं के प्रतिभागी साली छात्रों को लैपटॉप प्रदान किया जाता है जिससे सभी छात्र को दो ना काल में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं इस योजना में प्रति वर्ष छात्रों को लैपटॉप या ₹25000 की राशि प्रदान की जाती है परंतु मामा जी हमें खेद है कि इस वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस के छात्रों को आज तक कोई लाभ नहीं मिला है  अतः मामा जी आप से निवेदन है कि अपने भांजे एवं भाइयों को 70% अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप या ₹25000 की धनराशि प्रदान करने की कृपा करें..... आपके प्रिय छात्र छात्राएं 

💥 बड़ी खबर 💥 देश में कोरोना केस 15 लाख के करीब, 24 घंटे में 47,704 नए केस

कोबरा न्यूज - देश में कोरोना के मामले नित नए और डराने वाले रिकॉर्ड बना रहे हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं. सोमवार को देश में एक बार फिर नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा. लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है. यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं. विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

कोबरा न्यूज़ / 5000mAh बैटरी-4 रियर कैमरे वाले Samsung के 2 स्मार्टफोन्स हुए सस्ते

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स - Galaxy A21s और  Galaxy A31 को सस्ता कर दिया है. महेश टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी गई हैं. Galaxy A21s की बात करें तो इसके सिर्फ एक ही वेरिएंट की कीमत कम हुई है. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को आप अब 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 18,499 रुपये है. यानी इस पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है. Galaxy A31 की बात करें तो ये स्मार्टफोन 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब ये डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. ये स्मार्टफोन सैमसंग के इनहाउस प्रोसेसर Exynos 850 ऑक्टाकोर पर काम करता है. Galaxy A21s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और ये मैक्रो लेंस है. Galaxy A31 के...

कोबरा न्यूज़ / देवभूमि पर आसमानी आफतः हर की पौड़ी पर गिरी बिजली, देखिए तस्वीरें...

 देवभूमि उत्तराखं ड पर इस समय मौसम का कहर गिर रहा है. पिथौरागढ़ में बादल फटने से भूस्खलन हुआ. पहाड़ टूटे. अब हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. मॉनसूनी बारिश की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. हर की पौड़ी पर बिजली गिरने से 80 फीट की दीवर गिर गई. हादसा ब्रह्मकुंड के पास हुआ लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उत्तर भारत में मॉनसून की वजह से बारिश हो रही है. उत्तराखंड में भी तेज बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया गया है. हर की पौड़ी पर बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है. यहां बिजली गिरने से पूरी दीवार गिर गई और पूरे क्षेत्र में मलबा फैल गया. ये तस्वीरें सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो रही हैं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. गनीमत की बात ये थी कि रात के समय बिजली गिरने से हर की पौड़ी पर भीड़ नहीं थी. जिस समय बिजली गिरी, उस समय तेज बारिश भी हो रही थी.

कोबरा न्यूज़ / कोरोना के चलते जेल में बंन्द भाइयों को राखी नहीं बांध पाएंगी बहने

कोरोना संक्रमण का असर इस बार भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है  इस बार उप जेल कोलारस सहित अंचल की सभी जेलों में इस वर्ष रक्षाबंधन पर होने वाली खुली मुलाकात प्रतिबंधित रहेगी....... कोलारस जेलर खान का कहना 👇👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 कोरोना महामारी के तेजी से हो रहे प्रसार के चलते राज्य शासन द्वारा जेल में सभी प्रकार  की खुली  मुलाकातों को प्रतिबंधित किया गया है  रक्षाबंधन के पर्व पर हर वर्ष आयोजित होने वाली खुली मुलाकात इस वर्ष 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन प्रतिबंधित रहेगी...

💥खनियाधाना 💥 साली से थे जीजा के अवैध संबधं इस कारण गटका था पति ने जहर, रिश्तो फेर में उलझी अजीब कहानी

साली से थे जीजा के अवैध संबधं: इस कारण गटका था पति ने जहर, रिश्तो फेर में उलझी अजीब कहानी   खनियाधानां क्षेत्र में बीते 2 मार्च को एक लाश के मामले में पुलिस ने एक मृतक की पत्नि और उसके मामा के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां रिश्तो को कलंकित करने वाला काला सच निकला हैं कि कैसे इंसान एक पवित्र रिश्तो को कलंकित करता है। इस घटनाक्रम में सवाल बडा बनता हैं कि मृतक की पत्नि के अवैधं सबंधं अपने जीजा से थे यहा अपने मामा ससुर और उस व्यक्ति से जीसने उसका कन्यादान लिया हो। यह था रिश्तो के जाल तें उलझा एक अजीब काण्ड बीते 2 मार्च को मृतक अजीत सिं पुत्र गजेन्द्र सिंह सेंग उम्र 28 साल निवासी गुना हाल निवासी भोंडन की लाश उसी के कमरे में मिली थी। युवक शराब पीने का आदि था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। बताया गया है कि मृतक अजीत सेंगर के मामा कृष्णपाल सिंह सिकरवार जो कि भोडन के निवासी है के यहां अजीत का आना जाना था। इसी के चलते कृष्णपाल सिंह सिकरवार ने अपनी साली आरती सेंगर के साथ अजीत की शादी करा दी। उसके बाद अजीत अपनी पत्नि आरती...

💥 कोलारस 💥 सेसाई सड़क की घटना खेत से लौट रही 20 वर्षीय उमा को सांप ने काटा, मौत…. कोलारस

कोलारस  खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक से आ रही है। जहां बीते रोज खेत में काम कर रही एक युवती को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे युवती की हालात खराब होने लगी। परिजन तत्काल युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उमा पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी सेसई सडक अपने खेत में फसल में गुडाई कर रही थी। तभी लगभग 5 बजे जहरीले सांप ने युवती को डस लिया। जिससे युवती की हालात विगडने लगी। तत्काल परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने गर्म कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। 

भारतीय किसान संघ ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

शिवपुरी। भारत में चीनी सामग्री के विरोध में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी) के निर्देशन में स्थानीय शहर के माधवचौक चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया साथ ही चीनी सामग्री भी इस पुतले के साथ जलाई गई। इस अवसर पर किसान संघ जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ओर हमें अग्रसर होना है और चीनी सामग्री का हर क्षेत्र में विरोध करें ताकि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े। इस दौरान किसान संघ द्वारा चीनी सामग्री का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई और लोगों से आह्वान किया गया कि वह किसी भी रूप में चीनी सामग्री और उपयोग में लाए जाने वाली हरेक चीनी वस्तु का विरोध करें। इस दौरान किसान संघ द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी और चीनी सामग्री का बहिष्कार करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ की ओर से जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह के साथ किसान संघ के राजेश वर्मा, राम यादव, पुरुषोत्तम धाकड़, अखिलेश वर्मा, काकू सरदार, नरेंद्र शर्मा, रमेश यादव, मुकेश भार...

कोरोना की रफ्तार थामने उपचुनाव और राजनैतिक कार्यक्रमों को रोकने पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी।  प्रदेश में इन दिनों कोरोना की तूफानी रफ्तार के लिए विवाह समारोहों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि शादी विवाह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने और कोरोना गाइडलाइन  का पालन न करने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अंतिम विवाह समारोह 30 जून को था। लेकिन इससे भी शासन और प्रशासन ने सबक नहीं सीखा। शादी विवाह तो अब समाप्त हो गए। लेकिन प्रदेश में उपचुनाव के चलते जिस अंदाज में राजनैतिक कार्यक्रम हो रहे हैं और हजारों लोग कार्यक्रमों में जुट रहे हैं। नेताओं के स्वागत समोराह गांव-गांव हो रहे हैं, उससे कोरोना संक्रमण के व्यापाक फैलाव की संभावना  और बढ़ गई है। इसे देखते हुए प्रदेश में होने वाले 24 उपचुनाव और राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है। आज 11 जुलाई को दोपहर 2 बजे पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग की। पत्रकार संघ ने मांग की कि जिले में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल दिग्गज नेताओं के दौरे और कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए। स...

करैरा 5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

करैरा। जिले के करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी संतोष पुत्र गजराज सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी करई उप जेल के पास थाना करैरा अवैध रूप से स्मैक खपाने के लिए ले जा रहा है। इस सूचना पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 ग्राम स्मैक कीमती 40 हजार, एक मोटरसाइकल एमपी 33 एमक्यू 4463 को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कोरोना को लेकर पहली दुःखद खबर, कोरोना से राजकुमारी अवस्थी की मौत, दुल्हन की दादी थी राजकुमारी

शिवपुरी । आज शहर के लिए दुःखद खबर आ रही है जिला चिकित्सालय में भर्ती एक महिला की आज उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई है। यह महिला अभी हाल ही में जो शक्तिपुरम कॉलोनी में शादी थी उनकी दादी थी,जो इस समारोह में कोरोना पोजिटिब हो गई थी। जानकारी के अनुसार बीते 30 जून को शक्तिपुरम खुडा पर अवस्थी परिवार में शादी थी,इस शादी में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है,इस शादी में सम्मलित 35 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित निकले है। इसमे पूरे परिवार के 13 लोग भी संक्रमित है जो जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसमें राजकुमारी अवस्थी जो कि 70 वर्षीय महिला थी। इसकी हालात लगातार विगड़ती जा रही थी। इन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी साथ ही इन्हें ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। इसी के चलते इनकी हालात लगातार नाजुक होती जा रही थी। जिसके चलते आज रात्रि में इस महिला को जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया था। जहाँ महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। यहां बता दे कि शिवपुरी में पहली मौत कोरोना से हुई है जो शिवपुरी में ही पॉजिटिव निकली थी।

बडी खबर: शिवपुरी जिले से जुड़ी हैं कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की ट्रेवल हिस्ट्री, पढिए पूरी खबर

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के उज्जैन से विकास की गिरफ्तारी के बाद तमाम तरह की बातें शुरू हो गई हैं। इसी के साथ विकास दुबे से जुड़ी कई नए मामलों की छानबीन भी शुरू हो गई है। गिरफ्तारी के बाद जानकारी में बताया गया था कि विकास दुबे कोटा राजस्थान के रास्ते उज्जैन में दाखिल हुआ था परंतु मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक टोल नाके की सीसीटीवी फुटेज बताते हैं कि विकास दुबे 7 जुलाई 2020 को शिवपुरी जिले में था। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील स्थित पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर दिनांक 7 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश का फरार गैंगस्टर विकास दुबे रात 11:23 पर मौजूद था। कैमरे में उसके साथ दो अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। पुरानखेड़ी टोल प्लाजा की सीसीटीवी कैमरे में यह सब कुछ रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, विकास दुबे जरा भी हड़बड़ी में नहीं था। पूरण खेड़ी टोल प्लाजा नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर स्थित है। यदि आप उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं तो आपको इसी मार्क से निकलना होगा। माना जा रहा है कि विकास दुबे झांसी से शिवपुरी, गुना, ब्यावरा होता हुआ उज्जैन पह...

शिवपुरी भाजपा कार्यकर्ता पर केस दर्ज, भाजपा नेता लोधी अपनी सरकार के खिलाफ घेरेंगे थाना

शिवुपरी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पिछोर विधानसभा के पुलिस थानों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करने का सिलसिला जारी हैं। पिछोर थाने में बुधवार को पूर्व सरपंच एवं भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने अदम चेक काट दिया।   इसे लेकर कार्यकर्ता नाराज हो गए और पिछोर से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता प्रीतम लोधी अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे पिछोर थाने का घेराव करने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक आईडी के जरिए पिछोर थाने का घेराव करने संबंधी संदेश जारी किया हैं। यह संदेश तेजी से क्षेत्र में फैल गया है। जिससे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आज पिछोर थाने का घेराव करने के लिए एकजुट हो सकते हैं । भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने वर्तमान विधायक केपी सिंह यादव पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमा लगवाने का आरोप लगाया है। इसलिए मजबूरी में अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर पिछोर थाने का घेराव करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। वहीं विधायक केपीसिंह आरोपों को सिरे से खारिज करते नजर आ रहे हैं। ...

कानपुर-पुलिस का आधिकारिक बयान जारी*

अवगत कराना है कि थाना चौबेपुर पर दिनांकः 03.07.2020 को पंजीकृत मु0अ0स0 192/20 धारा 147/148/149/302/307/394/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट जो 08 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रु0 का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि0 बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात  पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर  लाया  जा रहा था। कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये। इसी दौरान अभि0 विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी।उपरोक्त विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज का दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है। मीडिया सेल...

शिवपुरी !कोरोना पॉजिटिव मरीज बोर पर आ रहे थे पानी भरने, पुलिस बुलानी पड़ी

शिवपुरी । पिछले दिनो शहर के हम्माल मोहल्ला में रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजीटिव आए थे। संक्रमण के लक्ष्ण न होने के कारण प्रशासन ने उन्है हॉम आईशोलेट किया था।  इस मोहल्ले से बार-बार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि यह कोरोना पॉजिटिव बोर पर पानी भरने आते हैं। हम भी उसी बोर से पानी भरते हैं। ऐसे में हमें कोरोना हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। इस पर प्रशासन की टीम होम क्वारेंटाइन में रह रहे संक्रमितों को लेने हम्माल मोहल्ला पहुंची उन्होंने मरीजों से अस्पताल चलने के लिए कहा तो वे कहने लगे कि वहां पानी-खाना समय पर नहीं मिलता, इसलिए घर पर ही रहेंगे। डॉ. शाक्य ने समझाया लेकिन मरीज नहीं माने। परेशान होकर डॉ. शाक्य ने पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस आई, तब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मरीजों को अस्पताल ले जाया जा सका।

कोलारस स्वास्थ्य टीम ने ग्राम मोहराई को किया शील्ड….

कोलारस के ग्राम मोहराई में एक धाकड़ परिवार से निकला कोरोना पॉज़िटिव कोलारस स्वास्थ्य टीम द्वारा  उनके ग्राम में उनके मोहल्ला पड़ोस एवं परिवारजनों के 26 लोगों के कोरोना सैंपल हेतु जिला चिकित्सालय में भेजे गए एवं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मोहराई  में लोगों में कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस से लोगों का जीना हुआ दुल्लम…..

डॉ. सिमरन रंधावा कोलारस को मध्य प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त करने पर बधाई

शाह शक्ति सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील कुशवाहा जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार मोदी जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सचिन कुमार मोदी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विकास भारद्वाज जी की अनुशंसा के आधार पर डॉक्टर सिमरन रंधावा कोलारस को मध्य प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है एवं अनु  शर्मा जी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है श्रीमती नीलम bindal जी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया जाता है एवं  शालू गोस्वामी जी को राष्ट्रीय स्टार प्रचारक की पद पर नियुक्त किया गया है एवं बहन अर्चना झा जी को प्रदेश उपाध्यक्ष बहन सर्वजीत जी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है मध्य प्रदेश महिला मोर्चा की टीम में सभी मातृशक्ति को महिला पदाधिकारी बनने पर अनेकानेक बधाइयां शुभकामनाएं शुभकामनाएं देने वालों में  हिंदुस्तान एक्सप्रेस वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार गुप्ता पत्रकार मुकेश गौड़ , राजू यादव शिवपुरी संवाददाता , दीप रंधावा ,   रामजी लाल धाकड़ , गोपाल गौड़ आदि !

शिवपुरी ! वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए माफिया

खनियांधाना। शिवपुरी।  खनियाधाना थाना क्षेत्र में वन विभाग की सिलपुरा बीट में पेट्रोलिंग करते समय वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। घटना में दो वन कर्मी घायल हो गए। वन विभाग के अधिकारियों को फॉरेस्ट एरिया में अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। जिस पर फॉरेस्ट विभाग की टीम ने ग्राम नदनवारा पर पहुंचकर अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर राजसात की कार्रवाई के लिए थाने ले जा रहे थे। रास्ते में ग्राम रिछाई के पास रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और दोनों ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर ले गए। इसी दौरान हुए संघर्ष में दो वन कर्मी घायल हो गए जिन्हें खनियाधाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा वन विभाग की गाड़ियों के कांच भी फोड़ दिए। सूचना मिलने पर पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी तथा डिप्टी रेंजर खनियाधाना रवि पटेरिया ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड कौशल शर्मा अपने साथी रोहित शर्मा के साथ सिलपुरा बीट क्षेत्र में अपनी ड्यूटी कर रहे थे दोपहर म...

कोलारस के ग्राम टगर मौहराई फीटर पर पिछले 8 दिनों से बिल्कुल लाइट ना आने से भा.ज.पा सरकार एवं मुख्यमंत्री से हुए किसान नदारत…..

कोलारस के ग्राम टगर मौहराई फीटर पर पिछले 8 दिनों से बिल्कुल लाइट ना आने से भा.ज.पा सरकार एवं मुख्यमंत्री से हुए किसान नदारत….. किसानों का कहना : भा.ज.पा सरकार बड़े बड़े वादे करती है किसानों के हित में जबकि 1 हफ्ते में 1 घंटे लाइट नहीं मिल रही इस तरह के बादो से किसान एवं आमजन हो रहे हैं परेशान  दूसरी ओर विद्युत मंडल (कोलारस ग्रामीण )द्वारा विद्युत मंडल ऐई मंगल एवं  जेई ग्रामीण सलाम खान द्वारा किसानों की बिजली से संबंधित कोई शिकायत नहीं सुनी जाती शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं  लाइनमेन  लगे हैं अवैध  वसूलीयो पर  किसान द्वारा  की तरह विद्युत लाइनमैनो को भेंट चढ़ा दी जाती है तो सुनवाई हो जाती है  आला अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो अनसुनी कर देते हैं  इनका कहना है:  ((जेई ग्रामीण विद्युत विभाग))  मेरे को अभी मालूम हुआ फिर भी एक हफ्ते में नहीं करा पाए लाइट में सुधार

दु:खद खबर -शिवपुरी में आज एक साथ मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज,जानिए कहां कहां के है पॉजिटिव मरीज

आज शहर में बड़ी दुखद खबर आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए आज जिले में पहली बार एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है जिससे कुल संख्या.. आज शहर में बड़ी दुखद खबर आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए आज जिले में पहली बार एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है जिससे कुल संख्या 53 हो गयी है। आज अच्छी खबर ये आयी है कि आज 5 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या आज तक मे 34 हो गयी है। जानिए आज आये पॉजिटिव मरीज कहाँ कहाँ के है- 1-कमलागंज 2-सिद्धेश्वर कॉलोनी 1-शक्तिपुरम कॉलोनी  2-श्रीराम कॉलोनी 1-टोका 1-मानपुर पोहरी 1-आईटीआई रोड शहर में दहशत का माहौल।इसलिए घर में रहिये जरूरी हो तो ही घर से निकले।खुद भी सुरक्षित रहिये अपने परिवार को भी सुरक्षित रखिये।  

कोलारस के देहरदा तिराहे पर वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना

कोलारस के थाना क्षेत्र देहरदा तिराहे पर  अज्ञात वाहन की टक्कर  से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  जब वहां स्थित लोगों एवं युवक के रिश्तेदारों ने डायल 108 पर कॉल किया  तो एंबुलेंस  मौके पर ना पहुंचने पर युवक के रिश्तेदारों ने  वक्त जाया ना करते हुए एवं समय पर उपचार हेतु  कोलारस  चिकित्सालय ऑटो रिक्शा से ले जा रहे थे उसी बीच एक युवक की मौत एवं एक गंभीर हालत में था  ! कोलारस उपचार के दौरान  एक युवक की मौत का मामला सामने आया  एवं एक को गंभीर हालत होने के कारण शिवपुरी चिकित्सालय रेफर किया गया बताया जा रहा है दोनों युवक पचावली की रहने वाले हैं और  एक युवक का नाम गुड्डा जाटव चिंटू जाटव निवासी पचावली एवं एक और युवक निवासी किशोरी उम्र 50 वर्ष निवासी पचावली इनका कहना   नीरज राणा ( एस आई लुकवासा )   अज्ञात वाहन की टक्कर  से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  जब वहां स्थित लोगों एवं युवक के रिश्तेदारों ने डायल 108 पर कॉल किया  तो एंबुलेंस  मौके पर ना पहुंचने पर युवक के रिश्तेदारों ने  वक्त जाया ना करते हुए एवं स...

शिवपुरी ! दिनदहाड़े बंधन बैंक के बाहर रखी बाइक चोरी

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आदर्श नगर मै स्थित बंधन बैंक के सामने  रखी बाइक को चोरों ने निशाना बना दिया। जितेेंद्र पुत्र गोपालसिंह भदौरिया निवासी ग्वालियर ने बताया कि वह बंधक बैंक में किसी काम से आया था। उसने बाइक को बाहर रख दिया और बैंक के अंदर चला गया। जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक गायब थी। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और मामले मेें बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

घूमने निकले 3 दोस्त: डंफर ने कुचल दिया,1 की मोत, 2 दोस्त छोडकर भागे

पोहरी। पोहरी-श्योपुर रोड पर देदेह गांव के पास सड़क हादसे में एक किशोर की जान चली गई है। कराहल निवासी तीन किशोर बाइक से घूमने के लिए निकले थे । घटना के बाद अन्य दोनों दोस्त मौके से भाग गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । जानकारी के मुताबिक अमन राठौर ( 17 ) पुत्र रमेश राठौर निवासी कराहल जिला श्योपुर अपने दो दोस्त राहुल कुशवाह और आदिल उर्फ अब्बा के संग बाइक से पोहरी की तरफ आ रहे थे। श्योपुर पोहरी रोड पर देदेह गांव के पास डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 4438 ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद दोनों दोस्त राहुल और आदिल मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त घर से बाइक लेकर घूमने के लिए निकले थे ।

करंट लगने से युवक की मौत, हार्वेस्टर से कटकर अलग हुए किसान के दोनों पैर

शिवपुरी । खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां खेत पर काम कर रहे किसान की करंट वाले तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं ओर खेत में हार्वेटर से फसल करने के दौरान एक युवक हार्वेटर की चपेट में आ गया जिसके चलते मौके पर ही उसके दोनों पैर अलग हो गए। जानकारी के अनुसार ज्ञानी पुत्र छोटेलाल कोली उम्र 40 साल निवासी ग्राम धमधौली शाम के समय अपने खेत पर फसल में पानी दे रहा था। इसी दौरान खेत में पडे खुले तार की चपेट में युवक आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वही दूसरा मामला ग्राम वहगवां का है। जहां खेत में हार्वेस्टर चलने के दौरान मनोज पुत्र परमाल सिंह रावत उम्र 19 साल निवासी सेभई थाना करहिया जिला ग्वालियर वहगवां गांव में अनाज का टैंक साफ कर रहा था। इसी दौरान वह हार्वेस्टर की चपेट में आ गया। जिससे युवक के दोंनों पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने हार्वेस्टर के चालक मनोज की शिकायत पर मालिक हाकिम पुत्र सुघर सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना ...

मध्यप्रदेश का बहुप्रतीक्षित मन्त्रिमण्डल विस्तार कल

भोपाल: मध्यप्रदेश का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त अब आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विस्तार कल यानी 2 जुलाई को होगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल विस्तार में नामों की सूची को अंतिम रूप देकर हरी झंडी दे दी है। यह सूची लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे आज शाम भोपाल आ रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल आज शाम 4:30 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागृह में शपथ ले रही हैं। वे आज रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेगी। इससे भी यह स्पष्ट माना जा रहा है कि वे कल मंत्रिमंडल विस्तार में आने वाले मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगी।