कोबरा न्यूज / केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा में बड़े बदलाव किए गए हैं. नई नीति में स्कूली शिक्षा में आमूलचूल सुधार का खाका तैयार किया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने, पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के साथ ही बचपन की देखभाल और शिक्षा पर जोर दिया गया है. नई नीति में विद्यार्थियों को कौशल या व्यावहारिक जानकारियां देने तथा पांचवी कक्षा तक मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, बताया सम्मान का प्रतीक जानिए यह 20 बड़ी बातें नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में 10+2 फॉर्मेट को खत्म कर दिया गया है. अब 5 + 3 + 3 + 4 की नयी पाठयक्रम संरचना लागू की जाएगी अब 5वीं तक प्राइमरी स्कूल, 6 से 8वीं तक माध्यमिक स्कूल, 8 से 11वीं तक हाईस्कूल और 12 से आगे ग्रुजेशन होगी. अब कोई भी डिग्री 4 साल की होगी. नई प्रक्रिया के अंतर्गत छठी कक्षा के बाद से ही वोकेशनल एजुके...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक