CSBC Result 2020 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए कुल तय पदों से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अब परिषद की ओर से जुलाई में संभावित शारीरिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. बता दें कि परिषद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 12,64,657 है. कॉन्स्टेबल के पदों के लिए ये लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी.
बता दें कि इसमें लिखित परीक्षा अंतिम मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है जो अब इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली पर भी लॉकडाउन का असर देखा गया. लॉकडाउन के चलते कॉपियों की जांच का काम देरी से हुआ. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. इसके लिए परीक्षा स्थान तय होने के बावजूद इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.
Comments
Post a Comment