दिल्ली में घातक कोरोना वायरस ने कहर मचा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही दिल्ली में अब श्मशान घाट भी शवों से भरे नजर आ रहे हैं. निगम बोध घाट पर शवों के लिए बिलकुल भी जगह नहीं है, ऐसे में नदी के किनारे 25 और जगहें शवदाह के लिए तैयार की जा रही हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. निगमबोध घाट में सालों से अंतिम संस्कार करा रहे आचार्यों का भी कहना है कि कोरोना काल में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बीते 15 दिनों से रोजाना 40 से 50 शवों का अंतिम संस्कार निगमबोध के आचार्य और उनकी टीम करा रही है. हालात ये हैं कि वे भी अब थक चुके हैं. लगातार बढ़ रही लाशों को देखकर वे भी परेशान हो गए हैं.
उनका कहना है कि जब कोरोना से मरने वाले लोगों की डेड बॉडी ज्यादा आने लगी तो सरकार ने 4 और श्मशान घाटों को तैयार करना शुरू किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह से तकरीबन 20 से 25 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अभी और भी आ सकते हैं.
Comments
Post a Comment