शिवपुरी। शहर में बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। ऐसे में सुरक्षित दूरी का पालन तक नहीं हो पा रहा है। सड़कों पर भीड़ के नजारे देखने को मिल रहे हैं और लोग खरीदारी करते समय मास्क का उपयोग तक नहीं कर रहे हैं। जबकि कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षित दूरी और मास्क अनिवार्य हैं लेकिन यहां लोग न तो सुरक्षित दूरी का ही पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का उपयोग कर रहे है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को गांधी चौक पर देखने को मिला जहां लोग असुरक्षित ढंग से हाथ ठेलों और दुकानों पर सामान की खरीदारी करते नजर आए। यहां लोग न तो गोलों में खड़े नजर आए और दुकान पर ही भीड़ लगाकर खरीदारी करते नजर आए।
11 कैप्सन-गांधी चौक पर असुरक्षित ढंग से खरीदारी करते लोग।
शहर में संडे को रहेगा टोटल लॉकडाउन, 11 बजे तक खुलेंगे सैलून, डेयरी, पंप, मेडिकल स्टोर
व्यापारियों ने रखा प्रस्ताव प्रशासन ने दी हरी झंडी, बाजार खुलेंगे शाम 6ः30 बजे तक, 8 से खुलेंगे धर्मस्थल
Comments
Post a Comment