जिला जेल श्योपुर में कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ जेलर श्री व्ही.एस मौर्य की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
श्योपुर जिला जेल श्योपुर में कलेक्टर महोदय एवं जिला अधीक्षक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ जेलर श्री व्ही.एस मौर्य सी.एम.एच.ओ ,डॉ ए आर करोरिया , सीपी शर्मा , एचपी सुपरवाइजर राजकुमार , एड्स सलाहकार चंद्रशेख दुबे , लैब टेक्नीशियन हेमंत पचौरी, जेल स्टाफ स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहे ! 143 बंदियों में सेेे 48 बंदियों का परीक्षण किया गया! जिसमें मौसमी बीमारी , कोरोनावायरस , एड्स ,एचआईवी ,टीवी आदि से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा बंदियों का इलाज किया गया ! एवं बंदियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया ! स्वास्थ्य टीम को जेल विभाग द्वारा धन्यवााद ज्ञापित किया !
Comments
Post a Comment