*अमानक ब्रेकर बन रहे है हादसों का सबब*
*हटाने की जनता द्वारा लगातार की जा रही है अपील*
शिवपुरी जिले में आने वाले पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर अमानक स्पीड ब्रेकर बनाये गये है जिनकी बजह से आय दिन कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है इनमें ज्यादातर दोपहिया वाहन हादसों का शिकार होते है जबकि इसकी शिकायत कई बार टोल मैनेजमेंट से की गई है।
अभी हाल ही में 16 जून को दो मोटरसाइकिल पर बैठी महिलाएं इन्ही स्पीड ब्रेकरों की बजह से गंभीर रूप से घायल हुईं थी इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेकर की वजह से महिलाएं चलती गाड़ी से घिसट गई जिसकी बजह से उन्हें गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था।
परन्तु फिर भी इन ब्रेकरों का कोई भी निदान टोल मैनेजमेंट द्वारा नहीं किया गया।
इसी लापरवाही के चलते आज फिर वही पुनरावृति दोबारा हुई है आज फिर दो महिलाएं इन्ही ब्रेकरों की बजह से गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
अगर अब भी जिम्मेदारों का ध्यान इन ब्रेकरों की ओर नहीं गया तो आगामी समय मे जाने कितने हादसे और होंगे।
आय दिन हो रहे इन हादसों के सबब बने इन ब्रेकरों के ऊपर कोई भी रेडियम सिग्नल नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से सूरज ढलने के बाद अक्सर वाहन वाले शिकार हो रहे हैं ।
एनएचआई प्रबंधन एवं जिम्मेदारों से क्षेत्र की जनता ने करबद्ध निवेदन किया है कि इन स्पीड ब्रेकरों को अति शीघ्र से शीघ्र हटाया जाए ताकि एक्सीडेंट की भयावह स्थति से आने जाने वालों को बचाया जा सके।
Comments
Post a Comment