कोलारस पचावली घाट से लगी हुई सिंध नदी पर लुकवासा पुलिस द्वारा उत्खनन के अवैध 4 अवैध ट्रैक्टर जब्त रोज की तरह आज भी अवैध जारी था तब मौके पर पहुंचे लुकवासा पुलिस दरोगा राणा एवं आरक्षक जितेंद्र, सुरेंद्र ,मनोज , मेयर कुछ ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं कुछ ट्रैक्टर सूचना के अनुसार पुलिस के आने की खबर मिलने पर भाग निकले !
इनका कहना है
दरोगा राणा लुकवासा चौकी
वरिष्ठ अधिकारियों निर्देश मिलते ही अवैध उत्खनन वालों के खिलाफ कार्यवाही की
Comments
Post a Comment