कोलारस में किसानों का माल भीग गया है आचानक पानी आ जाने के कारण लेकिन इसमें अब इसको बचने की कोशिस में लगा है सर प्रशासन हो गया बड़ा नुकसान मानीय मंत्री कमल पटेल एबं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को घोषणा करनी चाहिए कि जिन किसानों का माल मंडी में खरीदा हुआ था लेकिन वेयरहाउस की कमी के कारण यह सारी घटना हुई है अगर वेयरहाउस पर्याप्त होते तो आज पूरे प्रदेश में जहां-जहां सरकारी खरीदी पर गेहूं चना बरसात में भीगी कर खराब हुआ है यह बच सकता था और कई समिति वाले भी बच जाते अब किसान अपने टोकन लेकर खड़ा है और प्रशासन भीगे हुए चने को बचाने में लगी है
सबाल :- अगर पर्याप्त वेयरहाउस होते तो सारी खरीदी वेयर हाउसों में हो रही थी लेकिन परिवहन के कारण सारे वेयरहाउस फुल हो गए और किसानों की लंबी कतार के चलते खरीदी केंद्रों को मंडी में स्थापित करना पड़ा वहीं प्रशासन के द्वारा बारदाना भी बटबया जा रहा था वास्तविकता से देखा जाए तो सारी गलती में कहीं ना कहीं प्रशासन की है गलती
जिले की सहकारिता नहीं दे रही ध्यान 14 तारीख को ही बारदाना खत्म हो गया था आज दिनांक लिखे जाने तक बारदाना नही आया सारा जो चना भीग गया था वो बोरो से निकल कर प्रसानिक सहकारिता अधिकारियों ने खुले में ढेर लगवा दिया लेकिन बारदाना अभी तक नहीं आया है क्या जिले के आला अधिकारी की जिम्मेदारी बस यही है कि वहां खड़े होकर देखते रहे
Comments
Post a Comment