कोलारस उपज मंडी मैं काम कर रहे हम्मालो द्वारा अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने हेतु SDM मनोज जी को ज्ञापन सौंपा गया इसमें हम्मालो द्वारा उपज मंडी कानून में किए गए संशोधनों को वापस लेने की मांग की एवं मौजूदा व्यवस्थाओं को बरकरार रखने की मांग की ! इसी के साथ साथ तुलाबेटियों के रोजगार एवं किसानों , व्यापारियों के हितों की रक्षा के संबंध में बात की !
संदर्भ में बताया गया की किसान उपज मंडी अधिनियम 1972 मैं संशोधन एवं किसानों से तुलाई एवं हम्माली ना देने की चर्चा
Comments
Post a Comment