शिवपुरी। खबर जिले के मायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घिलौदरा से आ रही है। जहां आज रात्रि में एक 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थति में घर से गायब हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों को सुबह मिली। जिसपर उन्होंने युवती को तलाशा। जहां युवती की लाश घर के पास ही स्थिति कुएं में मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पूनम राय पुत्री रामजीलाल राय उम्र 20 साल निवासी घिलौदरा थाना मायापुर अपने घर में मां भूरी राय के साथ सो रही थी। रात्रि में लगभग ढाई बजे युवती संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई। उसके बाद सुबह जब मां उठी तो उन्होंने तत्काल युवती को तलाशा। जहां युवती नहीं मिली थी तो मां ने युवती की तलाश की।
जहां युवती की लाश पास ही स्थिति कुएं में पडी मिली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया गया है कि उक्त युवती पर जिस्मफरोशी का दवाब बनाया जा रहा था। संभबत: इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
Comments
Post a Comment