Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

शिवपुरी :अब सभी कर्मचारी को छुट्टी के दिन भी मुख्यालय पर रहना होगा

शिवपुरी।  छुट्टी के एक दिन पहले अब मुख्यालय को कर्मचारी छोड़ नहीं सकेंगे। क्योंकि जिले से कर्मचारी ग्वालियर और मुरैना तक का सफर करते है,शनिवार को घर जाकर सोमवार को वहां से वापस कर्मचारी लौटते हैं। इससे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता हैं।  कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कर्मचारियों और अधिकारियों के इस आचरण को घोर लापरवाही माना और उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर उन्हें मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए।साथ ही जिस अधिकारी कर्मचारी को किसी आवश्यक कार्य से यदि मुख्यालय छोड़ना ही है तो फिर उसे कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी ।

बदरवास ! जहरीले फल खाने से 6 बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ा: जिला चिकित्सालय में भर्ती

 खबर जिले के बदरवास के ग्राम पंचायत चितारा के बसंतपुरा गांव से आ रही है,जहाँ अपने बाड़े में खेल रहे 6 मासूमों ने जहरीले फल अंदूका के फल खा लिए जिससे सभी बच्चों का स्वास्थय बिगड़ने लगा,परिजन सभी बच्चो को उपचार के लिए लुकवासा उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहा डॉ ने बच्चो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे अपने ही घर में बने बाडे में खेल रहे थे। खेल-खेल में रवि प्रजापति उम्र 10 साल,सुरेश प्रजापति उम्र 10 साल,कान्हा उम्र 6 साल,रोहित उम्र 5 साल,रोशनी उम्र 4 साल और अल्फिया उम्र 2 साल ने बाडे में लगा जहरीला फल अंदूका तोडकर खा लिए। बच्चे जब अपने घर पहुंचे तो उन्है उल्टिया होने लगी। जब सभी बच्चो का अचानक स्वास्थय बिगडा तो परिजनो ने पूछा कि क्या खाया हैं। बच्चो ने बाडे में लगे फलो के बारे में बताया। परिजन सभी बच्चो को लुकवासा के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र ले गए। जहां डॉक्टरो ने उन्है कोलारस रैफर कर दिया। लेकिन कोलारस में डॉक्टर उपलब्ध नही थें। कोलारस से शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी बच्चो का उपचार जारी हैं। सभी बच्चे खतरे के बहार ह...

कोलारस उपज मंडी हम्मालो द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

कोलारस उपज मंडी मैं काम कर रहे हम्मालो द्वारा अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने हेतु SDM मनोज जी को ज्ञापन सौंपा गया इसमें हम्मालो द्वारा उपज मंडी कानून में किए गए संशोधनों को वापस लेने की मांग की  एवं मौजूदा व्यवस्थाओं को बरकरार रखने की मांग की ! इसी के साथ साथ तुलाबेटियों के रोजगार एवं किसानों , व्यापारियों के हितों की रक्षा के संबंध में बात की !  संदर्भ में बताया गया की किसान उपज मंडी अधिनियम 1972 मैं संशोधन एवं किसानों से तुलाई एवं हम्माली ना देने की चर्चा

कोलारस के लुकवासा में बीते दिनों चोरी करने वाली महिला पकड़ी गई

कोलारस के ग्राम लुकवासा में  बीते दिनों 3 महिलाओं ने  शिव ज्वेलर्स नामक सोने की दुकान पर 1 तोले सोने की हार की चोरी की थी !  हार की चोरी के बाद लुकवासा ग्राम में चोरी की सनसनी मची थी एवं लुकवासा पुलिस द्वारा प्रयास जारी था ! लेकिन आज लुकवासा पुलिस की कामयाबी रही एवं ग्वालियर अलग-अलग तीन जगह से तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया बता दें यह महिलाएं ग्वालियर में अलग-अलग जगह रहने वाली थी !  एक ग्वालियर घास मंडी से , दूसरी ग्वालियर फूल बाग से एवं तीसरी महिला ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली थी ! लुकवासा पुलिस ने पूछताछ की एवं महिलाओं को हिरासत में लिया ! 

शिवपुरी! 17 साल की थी दुल्हन की उम्र: परिजनो ने दिया एक अनूठा तर्क, रोकी शादी

शिवपुरी। राती किरार गांव में एक नाबालिग की शादी होने की शिकायत 1098 पर की गई। प्रशासन की टीम इस मामले की जांच करने राती किरार पहुंची तो परिजनो ने एक अनूठा तर्क दिया कि साहब! लड़की तो बड़ी है पर कागजों में उमर कम कैसे हो गई। लड़की तो 19 साल की है स्कूल बालों ने कम लिख दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल को चाइल्ड लाइन से सूचना मिली कि राती किरार गांव के जाटव समाज में 17 वर्षीय लड़की का बाल विवाह 30 जून को होने वाला है। सूचना पर कार्रवाई के लिए बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सेक्टर सुपरवाइजर तृप्ति श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा व आरक्षक राकेश परिहार ने मौके पर जाकर बालिका के उम्र के प्रमाणपत्रों को देखा। जिसके अनुसार बालिका की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने में लगभग 10 माह कम थी। किंतु परिजनों का कहना था कि लड़की की उम्र 19 वर्ष है। संदेह की स्थिति में टीम ने परिजनों को चिकित्सा बोर्ड से बालिका की आयु निर्धारण जांच कराने का सुझाव दिया गया। हालांकि परिजनों ने टीम को लिखित बचन दिया कि लड़की की उम्र पूरी हो जाने के बाद ही विवाह करेंगे।   ...

कोलारस के डेरवारा घूम पर दर्दनाक टक्कर

कोलारस के ग्राम डेरवारा घूम महेश रावत होटल के सामने की दुर्घटना गुजरात की गाड़ी फोर व्हीलर एवं  राजस्थान देवरी की बाइक  और बाइक सवार महिला एवं पुरुष को गंभीर चोट लगी मौके पर पहुंची  एंबुलेंस जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रवाना किया  

नासा दे रहा है 26 लाख रुपए, बस पूरा करना होगा ये चैलेंज

अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेंसी नासा ने एक चैलेंज दिया है. जो चैलेंज पूरा करेगा उसे 26.08 लाख रुपए का प्राइज मिलेगा. चैलेंज ये है कि अंतरिक्ष और चांद पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए टॉयलेट डिजाइन करना है. जो तीन डिजाइन बेस्ट होंगे उनमें ये राशि बांटी जाएगी.  स्पेस या चांद पर एस्ट्रोनॉट्स को टॉयलेट जाने के लिए अत्याधुनिक टॉयलेट की जरूरत पड़ेगी. ये टॉयलेट ऐसा हो जो हल्का हो और बेहतरीन रिसाइकिलिंग भी कर सके. अगर नासा का ये चैलेंज कोई पूरा करता है वह लाखों रुपए कमा सकता है.  (फोटोः NASA) नासा को अपने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बाथरूम संबंधी समस्याओं के समाधान की जरूरत है. 1975 में जब अपोलो मिशन खत्म हुआ तब इंजीनियरों ने मलमूत्र विसर्जन को अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक गंभीर चुनौती बताया था.  

कोलारस में श्री ममता तिवारी जी को ब्राह्मण महासभा की ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई 💐💐

ब्राह्मण महासभा की महिला ब्लॉक अध्य्क्ष श्रीमती ममता तिवारी तो  ब्लॉक महासचिव होंगी संध्या पाण्डे कोलारस ब्लॉक मैं ब्राम्हण महासभा को बैठक रखी गयी जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रभारी महेश कौशिक जी एवं राष्ट्रीय  अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट श्रीमती पंडित कांता शर्मा के  निर्देशअनुसार प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा जी की सहमति एवं श्री मति प्रदेश सचिव एवं प्रभारी शिवपुरी श्री मति सुषमा पांडे औऱ जिला अध्यक्ष शिवपुरी श्री मीना दुवे के अनुशंसा पर श्री मति ममता तिवारी जी संतोष तिवारी जी की धर्म पत्नी को ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस और संध्या पांडे जी संतोष पांडेय जी की धर्म पत्नी को  ब्लॉक महासचिव  एवं श्री मति पिंकी शर्मा संतोष शर्मा जी की धर्म पत्नी को ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर महिला प्रकोष्ट नियुक्त किया गया ।  सभी नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं आशा करता हूं समाज के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और कर्तव्यों के साथ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य  करेंगी मुकेश गौड़ (पत्रकार) राजकुमार गुप्ता (पत्रकार), आशीष गौड़ , अमन त...

शिवराज कैबिनेट में सिंधिया गुट का होगा दबदबा, बीजेपी क्या अपनों को करेगी नाराज?

शिवराज कैबिनेट में सिंधिया गुट के करीब 8 से 10 मंत्री होंगे सिंधिया के दबदबे से बीजेपी दिग्गजों का मंत्री बनना मुश्किल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद शिवराज कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. मंगलवार को संभावित शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरी तरह से दबदबा है. माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में कम से कम 9 से 10 सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए बीजेपी को अपने कई दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज करना होगा. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी कैसे जोखिम भरा कदम उठाती है. बता दें कि कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह से अनबन होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें 6 कैबिनेट मंत्री भी शामिल थे. इसी के बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी हो सकी है, जिसमें सिंधिया समर्थकों की अहम भूमिका रही है. सिंधिया खेमे का कैबिने...

MP बोर्ड के डायरेक्टर ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर कही ये बातें…...

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है। दसवीं का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। दसवीं में जितने पेपर हुए हैं, उसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। वहीं, बारहवीं के पूरे पेपर लिए गए हैं और परीक्षा 16 जून को समाप्त हुई है। अभी बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, इसलिए परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएगा।           एमपी नगर जोन-1 स्थित दृष्टि प्लाजा में माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर डॉ. हेमंत शर्मा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के सवालों के जवाब में कही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट घर बैठे मंडल की वेबसाइट और एप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे। *विद्यार्थियों के सवाल और उनके जवाब* सवाल : अभिषेक मिश्रा- दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी है, क्या इस बार बेस्ट ऑफ फाइव लागू होगा। जवाब : जितने पेपर हो गए हैं। उनके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होगा। सवाल : राहुल धनगर- दसवीं का रिजल्ट कब आएगा। जवाब : जुलाई के पहले सप्ताह में दसवीं का रिजल्ट आएगा। सवाल : राकेश कुमार- रिजल्ट आने वाल...

कोलारस में भा.जा.पा कार्यकर्ताओं ने आज ए.बी रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का #पुतला #दहन किया…...

कोलारस में आज #भारतीय #जनता #पार्टी #मंडल कोलारस के कार्यकर्ता साथियों ने प्रदेशव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णुदत्त जी शर्मा, जिलाध्यक्ष राजू जी बाथम,मा. बिधायक वीरेंद्र जी रघुवंशी के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष शिखर जी धाकड़ के नेतृत्व में बस स्टैंड कोलारस एबी रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री #कमलनाथ का #पुतला #दहन किया। क्योकि कमलनाथ ने वाणिज्य मंत्री रहते गांधी खानदान को चीनी पैसा मुहैया कराने के लिए देश के साथ आर्थिक गददारी का पाप किया है कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण देश के लघु उद्योग तथा व्यापार को झटका लगा है इस लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है कि कमलनाथ के विरुद्ध व्यापक अभियान को छेड़कर जन-जन को बताएगी कि एक परिवार को लाभ पहुँचाने के लिए कमलनाथ ने चीन के साथ देश के आर्थिक संसाधनों का बर्बादी का सौदा कैसे किया।

👉देश का पेट भरने वाला अन्नदाता👨‍🌾 आज फिर शहीद हुआ एक किसान👈

किसान बहुत परिश्रमी होते हैं । वे खेतों में जी-तोड़ श्रम करते हैं । वे मेहनत करके अनाज, फल और सब्जियाँ उगाते हैं । खेतों में फसल उगाने के लिए अच्छी तरह जुते हुए खेतों में बीज डाला जाता है । बीजों में अंकुर निकल आता है और धीरे- धीरे ये पौधे का रूप ले लेते हैं । पौधों की सिंचाई की जाती है । पौधों के बीच उग आए खर-पतवार निकालकर खेतों में खाद डाला जाता है । आवश्यकता पड़ने पर किसान कीटनाशकों का प्रयोग भी करते हैं दु:खद सूचना   जनपद सीतापुर के वि०ख० पिसावां के ग्राम बरखेरवा निवासी किसान  महेन्द्र पुत्र भानू आज धान लगाने के लिऐ खेत मे ट्रैक्टर से लेव बनाते समय खेत मे किसी कारण से ट्रैक्टर पलट गया और इस घटना में एक नवयुवक किसान सहीद हो गया नो पूरे देश को जिंदा रखने के लिए खुद को देश के प्रति बलिदान हो गया और फिर जब किसान के साथ अत्याचार होता है तभी खून खौल उठता भगवान इस घड़ी में इनके घर वालो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।।

जिला जेल श्योपुर में कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ जेलर श्री व्ही.एस मौर्य की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

श्योपुर     जिला जेल श्योपुर में कलेक्टर महोदय एवं जिला अधीक्षक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ जेलर श्री व्ही.एस मौर्य  सी.एम.एच.ओ  ,डॉ ए आर  करोरिया , सीपी शर्मा ,  एचपी सुपरवाइजर राजकुमार , एड्स सलाहकार चंद्रशेख दुबे , लैब टेक्नीशियन हेमंत पचौरी, जेल स्टाफ स्वास्थ्य शिविर में  उपस्थित रहे ! 143 बंदियों में सेेे 48 बंदियों  का परीक्षण किया गया! जिसमें मौसमी बीमारी , कोरोनावायरस ,  एड्स ,एचआईवी ,टीवी आदि से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा  बंदियों का इलाज किया गया  !  एवं  बंदियों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया   !  स्वास्थ्य टीम को जेल विभाग द्वारा धन्यवााद ज्ञापित  किया ! 

लुकवासा में पागल कुत्तों का कहर 1 दर्जन से अधिक लोगों को काटा

कोलारस की ग्राम लुकवासा में कई दिनों से पागल कुत्तों ने  मचा रखा है कहर हर गली हर मोहल्ले में से एक व्यक्ति को पेशेंट बनाकर भेजा चिकित्सालय दिनदहाड़े राहगीरों एवं निज निवास के बाहर बैठे लोगों को काट लेते हैं यह पागल कुत्ते  जिस कारण से शासकीय चिकित्सालय मैं लंबी लाइन लग रही है एक पिता अपने छोटे बच्चे को घर के बाहर लेकर बैठा था तभी उस पर पागल कुत्ता झपट पड़ा पिता ने बच्चे को बचाने के चक्कर में स्वयं को कुत्ते का शिकार बना दिया ! ग्राम पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ! लुकवासा गली-गली में सनसनी फैल ! 

शिवपुरी स्टॉप डेम में नहाने गई थी 9 वर्षीय बालिका, डूबकर मौत

शिवपुरी।  आमोलपठा क्षेत्र के उडवाहा गांव में नौ साल की बालिका स्टॉप डेम में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं। नवल उम्र 9 वर्ष पुत्री राजकमल आदिवासी निवासी उडवाहा कुछ बच्चो के साथ खेल रही थी। किचड से बिगड जाने के कारण सारे बच्चे स्टाप डैम में नहाने चले गए। नहाते-नहाते नवल गहरे पानी में चली गई और पानी में डूब गई। जब साथी बच्चो नवल नही दिखी तो भागकर घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। ग्रामीणो ने स्टाप डेम में उसकी तलाश की तो वह मिल गई लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

💥कोलारस में हुई चोरी….💥

राजापुरा में मानसिंह कुशवाह के घर को बनाया चोरों ने निशाना…… 1 बाइक ,1 मोबाइल 1 लाख रूपए नगदी एक बार 1 पुरानी TVS बाइक छोड़ गए 👇

कोलारस मै दारु के पैसे ना देने पर पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों को जिला न्यायालय ने नहीं दी जमानत

कोलारस- हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के कोलारस संवाददाता मुकेश गौड़ के साथ आधा दर्जन आरोपियों द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी की और आरोपियों बल्लू ठाकुर, दीपक ठाकुर, मुकेश ठाकुर व अन्य को जेल भेज दिया। इसी क्रम में जब आरोपियों द्वारा  शनिवार रोज जमानत याचिका माननीय जिला शिवपुरी  न्यायालय में प्रस्तुत की तो इस याचिका पर फरियादी मुकेश गौड़ के अधिवक्ता द्वारा आपत्ति दर्ज की गई जिस पर माननीय  जिला न्यायालय  द्वारा आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया। यहां बता दें कि कोलारस पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 205/2020 के प्रकरण में द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट के द्वारा धारा 323,294,452,506 आईपीसी में छह से अधिक आरोपियों ने घर में घुसकर एक साथ हमला कर फरियादी मुकेश गौड़ को जान से मारने के प्रयास में हमला किया गया था और हमला करने वाले आरोपी जुआरी एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर पूर्व से मुकदमे हथियार बेचने जैसे अपराधिक मुकदमा दर्ज है ओर पत्रकार पर हुए हमले के बाद पुलिसने आरोपियों के विरूद्ध गंभीर...

शिवपुरी चिकित्सालय में इलाज करा रही 13 वर्षीय बालिका हुई कोरोना पॉजीटिव

शिवपुरी। पूरे जिले की आबादी को स्वस्थय रखने की जिम्मेदारी जिला स्वास्थय विभाग की है। इस समय कोरोना काल चल रहा हैं। स्वास्थय विभाग रेड अलर्ट पर हैं। कोरोना के चलते देश कई लॉकडाउनो से गुजर रहा हैंं अब अनलॉक 1 को फेस रहा हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजो का स्वस्थय होने का आंकडा बहुत बेहत्तर हैं। लॉकडाउन में शिवपुरी को ऐसे कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे जिनकी एक ट्रेवल हिस्ट्री थी। लगभग सभी मरीज जिले और प्रदेश के बहार से लौटे थे। लेकिन अनलॉक 1 में कुछ ऐसे मरीज मिले हैं,जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री जीरो हैं। ट्रेवल हिस्ट्री जीरो मरीज का जन्म जिला अस्पताल से हुआ। वहा एक चिटौरा गांव का आदिवासी था। ट्रेवल हिस्ट्री जीरो इस कारण थी कि वह जिले से बहार नही गया और जिला चिकित्सालय में ही अपना ईलाज करा रहा था। इस मरीज को जिला चिकित्सालय से ही कोरोना चिपका था। दूसरा ट्रेवल हिस्ट्री जीरो मरीज मिला कोर्ट पर जो कपडा व्यवसाई हैं उसने अपनी जांच सिर्फ इस लिए कराई थी कि वह अपनी फैमिली के साथ भोपाल रहा था। उसकी जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई फिर उसकी फैमिली से उसके पिता भी पॉजीटिव हो गए। इस केस की ट्रेवल हिस्ट्री जीरो हैं। ...

कोलारस में डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कोटि-कोटि नमन

भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस ने सौरव गार्डन मानीपुरा में प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया भाजपा कार्यकर्ताओं ने। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे  डॉ. मुखर्जी जी को कोटि-कोटि नमन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉक् 

कोलारस में नवयुवक ने मनाया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगदिवस……

कोलारस नगर में आज वर्ल्ड योग दिवस के शुभ अवसर पर कोलारस के  सभी नव युवकों ने रुचि रखकर  व्यायाम किया और साथ  ही गलवान घाटी में  शहीद हुए हमारे उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की..... साथियों हमने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा और कोरोना जैसी महामारी से स्वयं बचने और हमारे संपूर्ण देश को बचाने के लिए भी प्रयास किया"" अमन तिवारी आदि !

कोलारस बजरंग दल ने किया चीनी सामान का बहिष्कार कर पुतला जलाया……

जय मां भारती कोलारस बजरंग दल द्वारा  गलवान घाटी में चीन से हुई झड़प मै  हमारे 20  शहीद हुए मां 🇮🇳भारती 🇮🇳 के वीर जवानों को भावपूर्ण विनम्र  श्रद्धांजलि दी साथ ही चीनी सामान की होली और चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध जताया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने चीन का कोई भी प्रोडक्ट ना खरीदने की शपथ ली साथ ही जन जागरण के द्वारा दुकानदारों और शहरवासियों से भी चीन के सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया 🚩देश का बल बजरंग दल 🚩💪 💪🚩जय जय श्री राम🚩💪 आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोलारस द्वारा चीनी राष्ट्रपति के पुतले सहित चीनी सामानों की होली जलाई गई और चीन के सामान का बहिष्कार करने का प्रण लिया.....

कोलारस नगर में बच्चों ने अपने घर घर फादर्स डे मनाया……

कोलारस शहर में आशीष गौड़ , आयुष गौड़ ने अपने पिता पत्रकार मुकेश गौड़ एवं परिवार के बुजुर्गों के चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ! फादर्स डे के चलते सही और सत्य पर रहने की समझाइश  घर के बड़ों से ली !

गलवान घाटी में इसलिए भारत की जमीन पर कब्जा करना चाहता है चीन

मई महीने के शुरुआती हफ्तों से ही लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव की शुरुआती हो गई थी.  जून में यह तनाव चरम पर पहुंच गया और हिंसक झड़प में जहां भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए वहीं चीन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिरकार गलवान घाटी में चीन भारत की जमीन पर क्यों कब्जा करना चाहता है. दरअसल, अक्साई चिन पर हमेशा से भारत का दावा रहा है लेकिन इस इलाके में चीन ने कब्जा कर रखा है. यह पठारी क्षेत्र है. इस इलाके में चीन सामरिक तौर पर अपनी मौजूदगी और मजबूत करना चाहता है इसलिए वो इसके आगे के हिस्सों पर भी अपना कब्जा चाहता है. गलवान घाटी के जिस इलाके को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है वो भारत के उत्तरी इलाके में सुदूर, बेहद संकरे और कटीले पहाड़ों और तेजी से बहती नदियों के बीच स्थित है, यह क्षेत्र लगभग 14,000 फीट (4,250 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है और तापमान अक्सर शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहता है. सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा फेस-ऑफ का सबसे प्रमुख कारण भारत का ट्रांसपोर्ट लिंक को बेहतर बनाने के लिए सड़क...

पुरणखेड़ी टोलप्लाज़ा की मनमानी से रोज हो रहे हैं हादसे*

*अमानक ब्रेकर बन रहे है हादसों का सबब* *हटाने की जनता द्वारा लगातार की जा रही है अपील* शिवपुरी जिले में आने वाले पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर अमानक स्पीड ब्रेकर बनाये गये है जिनकी बजह से आय दिन कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है इनमें ज्यादातर दोपहिया वाहन हादसों का शिकार होते है जबकि इसकी शिकायत कई बार टोल मैनेजमेंट से की गई है। अभी हाल ही में 16 जून को दो मोटरसाइकिल पर बैठी महिलाएं इन्ही स्पीड ब्रेकरों की बजह से गंभीर रूप से घायल हुईं थी इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  ब्रेकर की वजह से महिलाएं चलती गाड़ी से घिसट गई जिसकी बजह से उन्हें गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था। परन्तु फिर भी इन ब्रेकरों का कोई भी निदान टोल मैनेजमेंट द्वारा नहीं किया गया। इसी लापरवाही के चलते आज फिर वही पुनरावृति दोबारा हुई है आज फिर दो महिलाएं इन्ही ब्रेकरों की बजह से गंभीर रूप से घायल हुई है जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। अगर अब भी जिम्मेदारों का ध्यान इन ब्रेकरों की ओर नहीं गया तो आगामी समय मे जाने कितने हादसे और होंगे। आय दिन हो रहे ...

राहुल गांधी ने गालवान में झड़प को लेकर सरकार पर किया वार - हमारे जवान निहत्थे क्यों भेजे गए

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि भारतीय सैनिक निहत्थे क्यों थे? राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की जान ली? हमारे सैनिक शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजे गए थे?'  नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्वी लद्दाख के  गालवान घाटी में  भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई  हिंसक झड़ प को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इस झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवाई है. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि भारतीय सैनिक निहत्थे क्यों थे? राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की जान ली? जान गंवाने वाले हमारे सैनिक निहत्थे क्यों भेजे गए थे?'  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर भी हमला बोला था. राजनाथ सिंह ने सैनिकों की जान जाने पर संवेदना व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसे रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने...

कोलारस के खराई चना उपार्जन केंद्र पर आर आई एवं पटवारी में वाद विवाद

कोलारस की ग्राम खरई  चना उपार्जन केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात पटवारी अभिनव चतुर्वेदी एवं आर आई कोरकू उसी वक्त वहां एडीएम पहुंचे एवं आर आई से पटवारी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने स्पष्ट कहा पटवारी मौके पर ना के बराबर आता है इस बात की पुष्टि लगने पर पटवारी ने आर आई को सच कहने को लेकर गाली गलौज की दोनों में वाद विवाद हो गया मौके पर नायाब तहसीलदार पूजा यादव एवं तहसीलदार शर्मा ने के बीच बचाव जहां एक और किसानों की समस्या नहीं सुलझ रही वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी आपस में भिड़े   

12वीं बोर्ड के बचे हुए पेपर कैंसिल करने की मांग, SC ने CBSE से मांगा जवाब

CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित किए जाने के खिलाफ कुछ अभिभावकों ने याचिका डाली थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से कोरोना संकट के दौरान परीक्षा से छात्रों की सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर जताई गई आशंका पर बोर्ड से जवाब देने को कहा है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 24 जून को अगली सुनवाई करेगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने हाल ही में फैसला लिया था कि बोर्ड अपने बचे हुए एग्जाम एक से 15 जुलाई को कराएगा. सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ कुछ पेरेंट्स ने 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एग्जाम पर स्टे लगाने की मांग की थी. पेरेंट्स ने अपनी याचिका में खासतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ते खतरे का जिक्र किया है. पेरेंट्स का तर्क है कि एम्स के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस आने वाले समय में भारत में अपने चरम पर होगा. ऐसे में परीक्षाएं कराना बच्चों की सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए पेरेंट्स ने मांग की है कि इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि आज भारत में संक्रमितों की संख्या 3 लाख से उपर पहुंच चुकी है, ऐसे में ...

हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग अफसर भी मारा गया, 40 से ज्यादा हताहत

भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग अफसर मारा गया है. चीन के करीब 40 जवान हताहत हुए हैं. भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. बॉर्डर के पास हुए तनाव के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर घायल और मृत चीनी सैनिकों को ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अपनी ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, इस घटना में चीन का भी एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि झड़प की अगुवाई कर रहा था. बता दें कि भारतीय सेना के भी कमांडिंग अफसर की इस झड़प में जान गई थी एम्बुलेंस में ले जा रहा सैनिकों को सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है, उसके मुताबिक 15-16 जून की रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई, उसमें चीन को बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान के अनुमान का आधार ये है कि चीन बॉर्डर पर स्ट्रेचर, एम्बुलेंस के जरिए घायल-मृत सैनिकों को ले जा रहा है. इसके अलावा गलवान नदी के पास चीनी हेलिकॉप्ट...

लुकवासा पुलिस की कामयाबी पचावली घाट 4 अवैध ट्रैक्टर जब्त

कोलारस पचावली घाट से लगी हुई सिंध नदी पर लुकवासा पुलिस द्वारा  उत्खनन के अवैध  4 अवैध ट्रैक्टर जब्त  रोज की तरह आज भी  अवैध  जारी था तब मौके पर पहुंचे लुकवासा पुलिस   दरोगा राणा  एवं आरक्षक  जितेंद्र, सुरेंद्र ,मनोज , मेयर  कुछ ट्रैक्टरों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं कुछ ट्रैक्टर सूचना के अनुसार पुलिस के आने की खबर मिलने पर भाग निकले !   इनका कहना है दरोगा  राणा लुकवासा चौकी वरिष्ठ अधिकारियों निर्देश मिलते ही अवैध उत्खनन वालों के खिलाफ कार्यवाही की 

सुशांत कर सकता है तो मैं क्यों नहीं', लिखकर होनहार छात्र ने की खुदकुशी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर से पूरा देश गमगीन है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. अब उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दसवीं कक्षा के छात्र ने सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर को टीवी पर देखने के बाद खुद भी फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या कर सकता है तो मैं क्यों नहीं. दरअसल दसवीं क्लास के उस छात्र ने अपने सुसाइड नोट में ऐसा करने का कारण लिखा है. छात्र ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि उसमें किन्नरों जैसे लक्षण थे और चेहरा भी लड़कियों जैसा था जिसकी वजह से लोग उसका मजाक उड़ाते थे. जैसे ही पुलिस को इस खुदकुशी की शिकायत मिली मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सुसाइड करने वाले छात्र के पिता मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं जबकि उसकी मां पहले ही गुजर चुकी थी. छात्र ने मरने से पहले लिखा, उसकी शक्ल लड़कियों जैसी है, लोग हंसी उड़ाते हैं और अब तो उसे भी लगने लगा है कि वो किन्रर है. इसलिए आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. छात्र ने आगे लिखा है कि अगर उसने आत्महत्या नहीं की त...

45 साल में पहली बार चीन सीमा पर बहा खून, तीन भारतीय जांबाजों की शहादत

1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था. इस युद्ध के बाद यानी 70 के दशक के बाद से एलएसी पर तनाव की खबरें आती थी, लेकिन कोई भारतीय सेना का जवान शहीद नहीं हुआ था. आज करीब 45 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. भारत और चीन के बीच लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव बढ़ गया है. गलवान घाटी पर सोमवार रात को भारतीय सैनिक और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं. 70 के दशक के बाद पहली बार एलएसी पर भारतीय जवानों की शहादत हुई है. 1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था. इस युद्ध के बाद 1975 पर एलएसी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें चार भारतीय जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से एलएसी पर कोई हिंसक झड़प नहीं हुई थी. आज करीब 45 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं.

कोलारस चना उपार्जन केन्द्र पर किसानों का भीगा आनाज……

कोलारस में किसानों का माल भीग गया है आचानक पानी आ जाने के कारण लेकिन इसमें अब इसको बचने की कोशिस में लगा है सर प्रशासन हो गया बड़ा नुकसान मानीय मंत्री कमल पटेल एबं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को घोषणा करनी चाहिए कि जिन किसानों का माल मंडी में खरीदा हुआ था लेकिन वेयरहाउस की कमी के कारण यह सारी घटना हुई है अगर वेयरहाउस पर्याप्त होते तो आज पूरे प्रदेश में जहां-जहां सरकारी खरीदी पर गेहूं चना बरसात में भीगी कर खराब हुआ है यह बच सकता था और कई समिति वाले भी बच जाते अब किसान अपने टोकन लेकर खड़ा है और प्रशासन भीगे हुए चने को बचाने में लगी है सबाल :- अगर पर्याप्त वेयरहाउस होते तो सारी खरीदी वेयर हाउसों में हो रही थी लेकिन परिवहन के कारण सारे वेयरहाउस फुल हो गए और किसानों की लंबी कतार के चलते खरीदी केंद्रों को मंडी में स्थापित करना पड़ा वहीं प्रशासन के द्वारा बारदाना भी बटबया जा रहा था वास्तविकता से देखा जाए तो सारी गलती में कहीं ना कहीं प्रशासन की है गलती  जिले की सहकारिता नहीं दे रही ध्यान 14 तारीख को ही बारदाना खत्म हो गया था आज दिनांक लिखे जाने तक बारदाना नही आया सारा जो ...

कोबरा न्यूज़:-US की पहली हिन्दू सांसद बोलीं- मुश्किल वक्त में गीता से मिलती है शांति-ताकत

अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि मुश्किल वक्त में इंसान भगवत गीता से निश्चित तौर पर शांति और ताकत हासिल कर सकता है. पीटीआई के मुताबिक, 'हिन्दू छात्रों के लिए 2020 की क्लास' नाम के एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए तुलसी ने ये बात कही. अमेरिका के हवाई से सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा कि इस वक्त अव्यवस्था का माहौल है. कोई निश्चित तौर से नहीं कह सकता कि कल का दिन कैसा रहेगा. लेकिन भगवत गीता के जरिए कृष्ण के भक्ती योग और कर्म योग की प्रैक्टिस से हम शांति और ताकत पा सकते हैं.  तुलसी गबार्ड ने ये बात ऐसी वक्त में कही है जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड के पक्ष में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही अमेरिका सहित कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. हिन्दू स्टूडेंट्स काउंसिल की ओर से वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. फेसबुक और यूट्यूब लाइव के जरिए हजारों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में अमेरिका, कनाडा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के सैकड़ों ग्रेजुएट हो रहे युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में युवाओं ने खुद के हिन्दू मूल्यों को सेलिब्रेट किया. तुलसी ग...

कोबरा न्यूज़:-यूपी: ठेके के नाम पर जालसाजी, 9 करोड़ के फ्रॉड केस में 3 पत्रकार गिरफ्तार

ठेका दिलाकर ठगी का मामला आया सामने 11 लोगों के खिलाफ हजरतगंज में केस दर्ज उत्तर प्रदेश में पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर जालसाजी का केस सामने आया है. 9 करोड़ रुपये के इस फ्रॉड केस में यूपी में तीन पत्रकार गिरफ्तार किए गए हैं. जालसाजों ने इंदौर के एक व्यापारी मनजीत सिंह से 9 करोड़ रुपये पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठग लिए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद कई संगीन धाराओं के तहत रविवार 10 बजे मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में मंत्रियों के निजी सचिव और अन्य अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई है. एक जालसाज आशीष राय ने व्यापारी को खुद को विभाग का निदेशक एसके मित्तल बताकर पहले उसे फंसाया, फिर यकीन दिलाया कि वही निदेशक है. पूरे मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यूपी: सीएम आवास को उड़ाने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गोंडा में गिरफ्तार जालसाजों का यह गैंग 2018 से ही सक्रिय है. गैंग ने कई धांधली की हैं. जब व्यापारी को लगा कि अब सारे रास्ते बंद हो गए हैं, तब पुलिस को इस मामले के बारे में व्यापारी ने बताने की सोची. फर्जीवाड़े के...

कोबरा न्यूज़:-सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश, ये 8 राशि वाले होने जा रहे मालामाल

सूर्य 15 जून, सोमवार को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में सूर्य को काफी बलवान माना जाता है. सूर्य 16 जुलाई तक इस राशि में रहने वाले हैं. मिथुन राशि में सूर्य की उपस्थिति 8 राशियों के लिए धन लाभ के योग बना रही है. जबकि 4 राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों की आर्थिक स्थिति पर कैसा असर पड़ेगा. मेष-  मेष राशि वालों के तीसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा. इससे पराक्रम बढ़ेगा. प्रयास करने पर लाभ मिलेंगे. छोटी-मोटी यात्राओं के योग बन रहे हैं. भाई-बहनों के साथ रिश्तों सुधरेंगे. व्यापार और नौकरी के मामले में तरक्की मिल सकती है. वृषभ-  सूर्य वृषभ राशि के दूसरे भाव में यानी धन के भाव में होगा. हालांकि इस भाव में सूर्य के साथ राहु भी मौजूद है. एक महीने पितृ दोष भी रहेगा. धन लाभ के योग हैं, लेकिन वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. पश्चिम दिशा में कार्य करने से धन में वृद्धि होगी. रुका हुआ धन पर वापस आएगा. मिथुन-  मिथुन राशि में ही सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य और राहु के एक साथ होने पर 25 जून के बाद थोड़ी दिक्कत ह...

कोबरा न्यूज़:-ट्रिपल टेस्टिंग से कंट्रोल होगा दिल्ली में कोरोना, अमित शाह की बैठक में कई फैसले

कोरोना को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध-शाह कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग होगी घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का होगा स्वास्थ्य सर्वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. अमित शाह ने ट्वीट किया कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जाएगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. सिलसिलेवार ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेंमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी और दिशानिर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में टेलीफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके. इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी...

कोबरा न्यूज़:- कोलारस से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिक लड़कियों की रचाई शादियां……

कोबरा न्यूज़ :- कोलारस  तहसील में आने वाले ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में  कोरोना वायरस की आड़ में लोगों ने घरू खर्च  बचाकर समाज एवं रिश्ते नातों को ताक पर रखकर कानून का उल्लंघन कर अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे हैं खिलवाड़… अधिकतम मध्यमवर्ग 1.हरिजन २.आदिवासी इन परिवारों में अधिकतर लड़का एवं लड़कियों का बाल विवाह  किया जा रहा है कोरोना जैसी भयानक बीमारी का लाभ उठाकर…

पहले 14 दिन, अब 10 दिन में बढ़े कोरोना के 1 लाख मरीज, देश में आंकड़ा 3 लाख के पार

दुनिया भर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भारत में भी कोरोना महामारी ने बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है. अब देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. देश में शुक्रवार को कोरोना के 10,000 नए केस रिपोर्ट हुए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख से ज्यादा हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 308993 हो गई है. इनमें से अब तक 154330 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव मामले 145779) हैं. इस महामारी से अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना ने मचाया कहर, श्मशान घाटों में शवों के लिए नहीं है जगह

दिल्ली में घातक कोरोना वायरस ने कहर मचा दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही दिल्ली में अब श्मशान घाट भी शवों से भरे नजर आ रहे हैं. निगम बोध घाट पर शवों के लिए बिलकुल भी जगह नहीं है, ऐसे में नदी के किनारे 25 और जगहें शवदाह के लिए तैयार की जा रही हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. निगमबोध घाट में सालों से अंतिम संस्कार करा रहे आचार्यों का भी कहना है कि कोरोना काल में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीते 15 दिनों से रोजाना 40 से 50 शवों का अंतिम संस्कार निगमबोध के आचार्य और उनकी टीम करा रही है. हालात ये हैं कि वे भी अब थक चुके हैं. लगातार बढ़ रही लाशों को देखकर वे भी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि जब कोरोना से मरने वाले लोगों की डेड बॉडी ज्यादा आने लगी तो सरकार ने 4 और श्मशान घाटों को तैयार करना शुरू किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह से तकरीबन 20 से 25 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अभी और भी आ सकते हैं.

रिलायंस में कायापलट की अंदरूनी कहानी, कैसे इसके नायक बने मुकेश अंबानी?

मुकेश अंबानी ने डेटा को नया तेल बताया और इसके साथ ही रिलायंस में जो लगातार बदलाव का सिलसिला शुरू हुआ, वह आज तक जारी है. जियो के विकास के समय ही मुकेश अंबानी को यह समझ में आ गया कि आधुनिक रिटेल कारोबार भी टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है और इसी समझ के साथ ही रिलायंस रिटेल के रूप में भारत के एमेजॉन/अलीबाबा बनने की कोशिश शुरू हुई. साल 2012 में अपने एग्जीक्यूटिव्स के साथ एक तिमाही वीडियो कॉन्फ्रेंस में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने चेतावनी दी थी-'जो कुछ हमें यहां ले आया है, वह भविष्य में आगे नहीं ले जाएगा.' उनको इस बात की आशंका थी कि रिलायंस का क्रूड ऑयल और पेट्रोकेमिकल का जो मुख्य कारोबार है, वह रीन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच अपनी चमक खो सकता है. डेटा को समझा नया तेल मुकेश अंबानी ने कहा कि 'डेटा इस युग का नया तेल है.' इसके साथ ही रिलायंस में जो लगातार बदलाव का सिलसिला शुरू हुआ, वह आजतक जारी है. चार साल कंपनी ने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगाए और सितंबर 2016 में रिलायंस जियो लॉन्च कर दिया. आज इसके पास 38.7 करोड़ 4जी ...

कोबरा न्यूज़:-कोलारस (चना) उपार्जन की राशि ना आने से किसानों में आक्रोश…

कोलारस नगर में सहकारिता विभाग के द्वारा चना उपार्जन के पंजीयन किए हुए किसानों द्वारा चना सोसाइटी पर बेचा गया जिसकी राशि।           दिनांक-20-05 -2020 से आज दिनांक तक ना आने से किसान लगा रहे हैं बैंकों के चक्कर पहले तो 6 दिन लंबी लाइन में खड़े रहे फिर चना पास करने की राशि दी, उसके बाद बारदाना एवं कंप्यूटर चढ़ाने के अब हाल में स्थिति यह बन गई है कि किसानों के खाते में अभी तक पैसे ना आने से जरूरत की सामग्री लाने को मोहताज…..

कोबरा न्यूज़ :- वर्चुअल रैली में शाह बोले- 2 गज की दूरी, बीजेपी और जनता के बीच नहीं हो सकती

ओडिशा जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे अमित शाह रविवार को बिहार जन संवाद रैली को संबोधित किया था कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. आज ओडिशा जन संवाद रैली को पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं.शाह ने कहा कि ये जो संवाद परंपरा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चालू रखी है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी. ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है.आज जन संवाद आपके सामने हो रहा है और ऐसी 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा के कई नेता जनता से संवाद करने वाले हैं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है. 2014 में नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों की सरकार होगी. पीएम मोदी जो बोलते हैं, वो करते हैं. उन्होंने देश के 60 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ढेर सारे काम किए. शाह ने कहा कि PM मोदी ने 50 करोड़ गरीब भारतीयों के लिए आयु...

कोबरा न्यूज़ :- शिवपाल की सपा में वापसी का रास्ता साफ, भतीजे अखिलेश के नेतृत्व को चाचा ने स्वीकारा

2020 के चुनाव से पहले मुलायम कुनबा क्या एक हो जाएगा शिवपाल की वापसी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच कड़वाहट अब दोस्ती में तब्दील होती दिख रही है. शिवपाल की सपा में वापसी का रास्ता भी बनता दिख रहा है. सपा ने एक ओर जहां शिवपाल यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस ले ली है, तो वहीं शिवपाल ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर आभार जताया है. शिवपाल यादव ने 29 मई को सपा प्रमुख को पत्र लिखकर विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की अर्जी वापस लेने पर न सिर्फ अखिलेश यादव का धन्यवाद किया बल्कि उनके नेतृत्व पर भी आस्था जताई है. शिवपाल ने लिखा है कि निश्चय ही यह मात्र एक राजनीतिक सामान्य घटना नहीं है, बल्कि आपके इस तरह के स्पष्ट, सार्थक और सकारात्मक हस्तक्षेप से राजनीतिक परिधि में आपके नेतृत्व में एक नए राजनीतिक विकल्प और नवाक्षर का जन्म होगा. शिवपाल के अलग पार्टी बनाने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने चार सितंबर, 2019 को दल परिवर्तन के आधार पर शिवपाल यादव की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने की याचिका दायर की थी. लेकिन...

कोबरा न्यूज़ :- CSBC Result 2020: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें

CSBC Result 2020 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए कुल तय पदों से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अब परिषद की ओर से जुलाई में संभावित शारीरिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. बता दें कि परिषद के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 12,64,657 है. कॉन्स्टेबल के पदों के लिए ये लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित हुई थी. बता दें कि इसमें लिखित परीक्षा अंतिम मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी. लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है जो अब इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली पर भी लॉकडाउन का असर देखा गया. लॉकडाउन के चलते कॉपियों की जांच का काम देरी से हुआ. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. इसके लिए परीक्षा स्थान तय होने के बावजूद इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.

कोबरा न्यूज़ :- CM केजरीवाल की तबीयत खराब, खुद को किया आइसोलेट, होगा कोरोना टेस्ट.....

कल से सीएम केजरीवाल की तबीयत खराब कल से सभी मीटिंग को किया गया कैंसिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. सीएम केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है. अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई और सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की. उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुखार है और उन्हें खराश की दिक्कत है. कल से ही वह अपने आवास पर आइसोलेट हैं. कल उनका कोरोना टेस्ट होगा. वह डायबिटिक भी हैं. गौरतलब है कि कल ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा. दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया था. दिल्ली सरकार को डॉक्टर महेश वर्मा कमेटी ने ये सुझाव दिया था. इसके अलावा ...

कोलारस में किसानों की पहली खबर चलाई चना उपार्जन केंद्र पर पैसे मांगने को लेकर….

कोलारस में शासन द्वारा चना खरीद केंद्रों पर सोसाइटी प्रबंधक द्वारा लाखों का धन वटौला जा रहा है जगह-जगह सोसाइटी प्रबंधकों द्वारा दलाल किस्म के लोग बैठे हुए हैंजिसकी शिकायत कोलारस तहसील स्तर से जिला स्तर तक सभी को किसानों द्वारा की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसमें किसानों पिछले 4 दिनों से किसानों को टोकन पर्ची के नाम पर 2000 की राशि मांगी जा रही  के जो कि बारदाना के नाम पर  तो कभी कंप्यूटर में पर्ची चढ़ाने के नाम पर पूर्व में अभी एक महा से चल रहा है लेकिन किसानआक्रोश में आकर कोलारस हाईवे पर लगाया चक्का जाम…...... बारिश के चलते फसल खराब भी हो सकती. कोलारस संवाददाता मुकेश गौड़ , राजकुमार गुप्ता , राजू यादव, की पहल से किसानों में भी अपने हक की लड़ाई के लिए हुए तैयार…

कोलारस के बदरवास में अवैध उत्खनन के चलते कोबरा न्यूज़ की खबरों को लेकर प्रशासन ने हटाया बदरवास रेंजर……

शिवपुरी वायुमंडल में विशेषकर तब मैं बहुत रेन्जर है इसके वावजूद कोलारस रेन्जर  को बदरवास का प्रभार सोँपा गया है जवकि कोलारस वनपरिक्षेत्र भी सँबेदनशील है।    ऐसा प्रतीत होता है कि बिना सांठगांठ के वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास पर पोस्टिंग होना असंभव है। अभी अभी महेश शर्मा डिप्टीरेन्जर जो बदरवास रेन्जर के चार्ज मेँ थे बहुत अधिक शिकायतेँ होँने के वाद उन्हें रेन्जर के प्रभार से हटा दिया है। शिवपुरी वनमँडल मेँ वनमण्डलाधिकारी श्री लवित भारती जी वर्षो से जमे हुए हैँ इतनी शिकायतें होँने के वावजूद शिकायतों का निराकरण नहीं करते। श्री एम,के सिँह एस,डी,ओ,फोरेस्ट जँगल जाना पसन्द नहीं करते। इन अधिकारियों के समय में शिवपुरी वनमँडल के अन्तर्गत इतना अतिक्रमण, उत्खनन, अवैध कटाई हुई है जो सीमा से बाहर है। इन अधिकारियों के पास एक ही उपाय है कि बीटगार्ड को निलम्बित कर दो। हो गया समाधान... इनका कहना है ((लाबित भारती डीएफओ वन विभाग शिवपुरी)) इनका नाम मात्र का फोन जो कि कभी नहीं उठता..….. ((खनिज माफियाओं को देते हैं पूरा संरक्षण))

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन बोलें 10वीं, 12वीं की परीक्षा हों जुलाई में

मप्र शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को सौंपा गया। तीन सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की है कि 9 जून से 10वीं, 12वीं की जो परीक्षा आयोजित की जा रही है, उन्हें सीबीएसई की तर्ज पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाए क्योंकि प्रदेश के भोपाल,इंदौर, ग्वालियर आदि में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, अन्य जिलों में भी मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जब परीक्षा आयोजित होगी तो खतरा हो सकता है क्योंकि एक केंद्र पर 500 से अधिक छात्र आएंगे। वहीं 50 शिक्षक भी होंगे। ऐसे में सुरक्षित दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। परीक्षा अभी आयोजित न की जाएं।

घर से गायब हुई 20 वर्षीय की लाश कुए में मिली । KOBRA NEWS

शिवपुरी।  खबर जिले के मायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घिलौदरा से आ रही है। जहां आज रात्रि में एक 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थति में घर से गायब हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों को सुबह मिली। जिसपर उन्होंने युवती को तलाशा। जहां युवती की लाश घर के पास ही स्थिति कुएं में मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पूनम राय पुत्री रामजीलाल राय उम्र 20 साल निवासी घिलौदरा थाना मायापुर अपने घर में मां भूरी राय के साथ सो रही थी। रात्रि में लगभग ढाई बजे युवती संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गई। उसके बाद सुबह जब मां उठी तो उन्होंने तत्काल युवती को तलाशा। जहां युवती नहीं मिली थी तो मां ने युवती की तलाश की। जहां युवती की लाश पास ही स्थिति कुएं में पडी मिली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया गया है कि उक्त युवती पर जिस्मफरोशी का दवाब बनाया जा रहा था। संभबत: इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। 

चीन बॉर्डर पर हवाई पट्टी बना रहा है भारत, लद्दाख के पास तैनात की गई बोफोर्स

भारत और चीन के बीच जारी है तनाव लद्दाख के पास भारत बना रहा हवाई पट्टी भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से लद्दाख इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस मसले को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. लेकिन, भारत किसी भी तरह की कोई ढील नहीं छोड़ना चाहता है इसलिए हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास भारत ने हवाई पट्टी का निर्माण तेज़ किया है, इसके अलावा बोफोर्स आर्टिलरी की तैनाती भी की जा रही है. यहां अनंतनाग के पास NH-44 पर इमरजेंसी हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है. ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में लड़ाकू विमानों या अन्य विमानों को उतारा जा सके. गौरतलब है कि LAC के पास चीन ने भी कई तरह का निर्माण कर लिया है और कई तरह के हथियारों की सप्लाई बढ़ा दी है. दूसरी ओर भारत की ओर से करीब 60 बोफोर्स आर्टिलरी गन को लद्दाख के पास फॉरवर्ड पॉजिशन पर भेजा जा रहा है. भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि वह चीन के साथ ताजा विवाद को सुलझाना चाहते हैं, लेकिन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं.

कोलारस मै यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए ऑटो संचालक

कोलारस सब्जी मंडी से ग्राम पंचायत भाडौता मार्ग पर ऑटो संचालक कर रहा है आम आदमियों की जान के साथ खिलवाड़....... ऑटो चालक खुद की निजी स्वार्थ के लिए लोगों की जान  जोखिम मै डाल रहा 

थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन

शिवपुरी। शहर के थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन किया गया है। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी राजेशसिंह चंदेल, एएसपी गजेंद्रसिंह कंवर, डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी आकाश अग्रवाल, सूबेदार रणवीर सिंह यादव सहित थाने का स्टाफ मौजूद था। थाने में आने वाली महिला शिवपुरी। शहर के थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन किया गया है। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी राजेशसिंह चंदेल, एएसपी गजेंद्रसिंह कंवर, डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी आकाश अग्रवाल, सूबेदार रणवीर सिंह यादव सहित थाने का स्टाफ मौजूद था। थाने में आने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला फ्रेंडली कक्ष बनाया गया है ताकि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाली महिलाओं को थाने में सुविधाजनक माहौल मिले। यहां महिला पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी जो महिलाओं की समस्या सुनेगी। इसी प्रकार अन्य थानों में भी महिला फ्रेंडली कक्ष बनाए जाएंगे ताकि महिलाओं को थाने में सहज वाता...

बाजारों में भीड़ नहीं हो रहा सुरक्षित दूरी का पालन

शिवपुरी। शहर में बाजार पूरी तरह से खोल दिए गए हैं। ऐसे में सुरक्षित दूरी का पालन तक नहीं हो पा रहा है। सड़कों पर भीड़ के नजारे देखने को मिल रहे हैं और लोग खरीदारी करते समय मास्क का उपयोग तक नहीं कर रहे हैं। जबकि कोरोना से निपटने के लिए सुरक्षित दूरी और मास्क अनिवार्य हैं लेकिन यहां लोग न तो सुरक्षित दूरी का ही पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का उपयोग कर रहे है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को गांधी चौक पर देखने को मिला जहां लोग असुरक्षित ढंग से हाथ ठेलों और दुकानों पर सामान की खरीदारी करते नजर आए। यहां लोग न तो गोलों में खड़े नजर आए और दुकान पर ही भीड़ लगाकर खरीदारी करते नजर आए। 11 कैप्सन-गांधी चौक पर असुरक्षित ढंग से खरीदारी करते लोग। शहर में संडे को रहेगा टोटल लॉकडाउन, 11 बजे तक खुलेंगे सैलून, डेयरी, पंप, मेडिकल स्टोर व्यापारियों ने रखा प्रस्ताव प्रशासन ने दी हरी झंडी, बाजार खुलेंगे शाम 6ः30 बजे तक, 8 से खुलेंगे धर्मस्थल

नगर पंचायत सीएमओ ने सूचना के अधिकार के कानून की गाला घोटा

कोलारस! सूचना के अधिकार के नियमो को नियमो के उलझा कर उसकी कैसे हत्या की जाती हैं इसका उदारहण बन रहा हैं कोलारस के नगर परिषद कार्यालय का एक पत्र। यह पत्र कोलारस प्रियंका सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ हैं। यह पत्र सीधे-सीधे एक आवेदक के अधिकारो और इस देश के सूचना के अधिकार के कानून की गाला घोट रहा हैं या फिर सीएमओ कागजो में दफन किसी घोटाले को उजागर नही होना देना चाहती या फिर सीएमओ को कानून का ही ज्ञान नही हैं नियमानुसार ऐसे पत्र को किसी भी आरटीआई के आवेदक को जारी नही कर सकते हैंं आईए सीएमओ के इस पत्र का एक्सरे करते हैं। नगर परिषद कोलारस ने एक पत्र क्रंमाक 123/124/ 2020 दिनांक 28/2/2020 को जारी किया। इस पत्र आवेदक के पास लॉकडाउन होने के कारण 1/6/2020 अर्थात आज पंहुचा हैं। इस पत्र को जारी किए लगभग बहुत समय  हो गए। यह गलती भारतीय डाक विभाग की नही हैं यह पत्र नगर परिषद कोलारस से समय पर नही निकला। इस पत्र ने भी लॉकडाउन का पालन किया हैं। इस करण यह अपने भेजे गए स्थान पर बहुत दिन बाद भेजा। यह पत्र आरटीआई का प्रयोग करने वाले एक आवेदक के पास पहुंचा हैं जिसने आरटीआई के माध्यम से कोल...

कोलारस तेंदुआ थाना क्षेत्र से मिली अज्ञात युवक की लाश…......

कोलारस के तेंदुआ थाना से पाली चौराहे  के अंदर 500 मी. अज्ञात व्यक्ति  25 वर्ष आयु का व्यक्ति लावारिस हालत में मिला जिसकेेेे पोस्टमार्टम के अनुसार केे इसकी मृत्यु की जानकारी उपलब्ध होगी… तेंदुआ थाना सुदेश शर्मा ने मर्गकयम कर मामला विवेचना में लिया   

कोलारस नगर में पानी की टंकी की सफाई ना होने से कोलारस की जनता में आक्रोश का माहौल

कोलारस नगर पंचायत मैं पानी की टंकी की पिछले 2 वर्षों से नहीं हुई सफाई कोरोना जैसी भयानक बीमारी के चलते शुद्ध पेयजल एवं ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग नहीं हो रहा जिससे आमजन को खतरा  घर पर रहकर  और social distancing से कोरोना से तो बच सकते हो पर घर पर पाइपलाइन से आने वाले गंदे पानी से कैसे बचोगे..? जिसकी जानकारी पेपर के माध्यम से एसडीएम कोलारस  को अवगत कराई थी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इनका कहना है :- (नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह ) फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनका नाम मात्र का फोन जो कभी नहीं उठता…

राजस्थान: चुरू में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 5 लोगों की मौत

मौत तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा राजस्थान के चुरू में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब एक कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. मृतक झुंझनू जिले के चिचड़ोली गांव निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक कार में पांच लोग सवार थे. इनमें एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष थे. हादसा चुरू के सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव लोढ़सर में हुआ है. तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. घटना के बाद सुजानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सात दिन के लिए सील हो गए दिल्ली के बॉर्डर, जानें- NCR पर क्या होगा असर

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत दिल्ली से सटे बॉर्डर को अगले एक हफ्ते तक सील रखा जाएगा. हालांकि, इस दौरान जिनको पास जारी होगा उन्हें और जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को एंट्री मिल पाएगी. लेकिन, दिल्ली सरकार के फैसले से एक बार फिर चिंता बढ़ती दिख रही है. अगले एक हफ्ते में दिल्ली से सटे शहरों में किस तरह की परेशानी हो सकती हैं और अब क्या करना होगा, इसपर एक नज़र डालें... दिल्ली सरकार ने क्या फैसला लिया? - दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते तक दिल्ली से सटे बॉर्डर को सील किया है. यानी अब दिल्ली में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों से कोई एंट्री नहीं मिल पाएगी. - जिनके पास कार्ड हैं यानी जो पास प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे हैं और जरूरी कार्यों से जुड़े लोगों को इस दौरान एंट्री मिल पाएगी. - दिल्ली सरकार ने अपने लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या दिल्ली के बॉर्डर को आगे भी सील रखा जाए. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से शुक्रवार शाम तक सुझाव म...

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मोदी सरकार लाई नई योजना, अब मिलेगा 10 हजार रुपये का लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की सोमवार को बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें कृषि, मजदूरी से लेकर छोटे उद्योगों के लिए कई बड़े फैसले हुए. कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों की योजना को एक नया नाम दिया गया है. अब यह योजना पीएम स्वनिधि योजना के नाम से जानी जाएगी जो मुख्य रूप से रेहड़ी पटरी वालों के लिए समर्पित होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एमएसएमई की परिभाषा तो बदली ही गई है, अब इसकी परिभाषा का दायरा भी बढ़ाया गया है. एमएसएमई में ये संशोधन 14 साल बाद हुए हैं. 20 हजार करोड़ रुपये के अधीनस्थ कर्ज के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसी के साथ 50 हजार करोड़ के इक्विटी निवेश को भी मंजूरी दी गई है. एमएसएमई के कारोबार की सीमा 5 करोड़ रुपये की गई है. आज की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं उससे रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी. देश में 6 करोड़ से ज्यादा एमएसएमई की अहम भूमिका है. लोग अपना कामकाज ठीक से कर सकें, इसके लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. एमएसएमई को लोन देने की व्यवस्था की गई है. एमएसएमई के लिए 20 ह...