पाकिस्तान से आए टिड्डियों ने भारत की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में टिड्डियों के हमले ने इस साल लाखों हेक्टेयर में फैली फसलों को बर्बाद कर दिया है.
इन टिड्डियों ने जयपुर को भी नहीं बख्शा. सोमवार को जयपुर में लाखों टिड्डों को झुंड में देखा गया, जिससे लोग परेशान हैं. हज़ारों मील की दूरी तय करने वाले ये टिड्डे सऊदी अरब - पाकिस्तान के रास्ते जयपुर पहुंचे हैं.
टिड्डियों का यह दल पहले ही पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में कम से कम 500000 हेक्टेयर भूमि में फैली फसलों को नष्ट कर चुका है. टिड्डियों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले से श्री गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, अजमेर, जयपुर और दौसा जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.
Comments
Post a Comment