कई देशों में जहां कल ईद मनाई गई, वहीं भारत में ईद आज मनाई जा रही है. दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी का असर ईद के त्योहार पर भी साफ दिखाई दिया. चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर लोगों ने एकसाथ नमाज पढ़ी, लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का जोर रहा. आइए तस्वीरों में देखते हैं इस बार ईद का सेलिब्रेशन कितना फीका रहा.
इस्ताम्बुल की इस मस्जिद में ईद के मौके पर हजारों की संख्या में लोग आते थे. लेकिन इस साल ईद पर ये मस्जिद सूनी पड़ी रही. चौतरफा सन्नाटे के बीच गिने-चुने लोगों ने नमाज पढ़ी.
जहां ईद के मौके पर लोगों ने एकसाथ मिलकर नमाज पढ़ी. कोरोना के कारण लोगों ने मस्जिद में एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाई रखी.
Comments
Post a Comment