कोलारस के श्रीजी वेयरहाउस पर कोलारस सोसायटी के चना सरसों उपार्जन केंद्र पर चना पास करने के ₹60 प्रति कट्टा लिया जा रहा है! इसके अलावा पूर्व में उड़द खरीद केंद्र पर करोड़ों का गोलमाल हुआ था! अब दोबारा देखने को मिल रहा है और चने में 30% मिट्टी और कंकड़ मिलाकर बेचा जा रहा है ! व्यापारियों का माल तुला कर मोटा धन वसूल रहे हैं !पंजीयन किसी का नाम किसी का किसानों से बारदाना देने के नाम पर ₹500 चना पास करने के नाम पर , ₹500 कंप्यूटर में एंट्री के लिए जाते हैं !
इनका कहना ( एसडीएम आशीष तिवारी कोलारस )
इस विषय में एसडीएम कोलारस से चर्चा हुई उन्होंने पटवारी को देखने के लिए कहा !
Comments
Post a Comment