कोलारस के श्रीजी वेयर हाउस पर कोलारस सोसाइटी प्रबंधक जोकि दो बार संस्था के द्वारा गमन के मामले में गेहूं उपार्जन एवं सोसायटी के ट्रैक्टर के बर्खास्त हुआ उसके बाद प्रकरण क्रमांक 78 30 2017 अपील निरस्त होने के बाद भी ग्वालियर सहकारिता विभाग में 7,00,000 के गमन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली बेच देने के प्रकरण में संस्था द्वारा सेवा समाप्त कर दी गई थी लेकिन संयुक्त पंजीयक के यहां से भी इसके विरुद्ध कार्यवाही होने के बाद भी सोसाइटी में कर्मचारी पदस्थ है ! इसके द्वारा वेयर हाउस पर अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को कोलारस खरीद केंद्रों के वेयरहाउसो पर अलग-अलग जगह नियुक्त कर रखे हैं ! जिनके द्वारा किसानों से चना पास करने बार दाने देने कंप्यूटर में अपडेट करने के अलग अलग नाम से पैसे मांगे जाते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं चना खरीद केंद्रों पर से किसानों से लाखों रुपए की लूट की जा रही है !
एसडीएम कोलारस
पूर्व में एसडीएम के संज्ञान में दिया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आज दिनांक में दूरभाष पर संपर्क नहीं हुआ !
Comments
Post a Comment