कोलारस एबी रोड बस स्टैंड पर लाखों की लगी स्ट्रीट लाइट जो कोलारस का मुख्य मार्ग है जहां रात्रि में बस स्टैंड पर लोगों का आना जान बना रहता है वहीं नगर पंचायत की अनदेखी से नगर में अंधेरा बना रहता है दूसरी ओर राजापुरा लंकापुरा रेलवे स्टेशन सदर बाजार चारों तरफ लाइट की अनदेखी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काफी लोगों के द्वारा की जा चुकी है लेकिन कोलारस नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह एवं दबंग किस्म की होने से वरिष्ठ अधिकारी भी उस पर आवाज नहीं उठाते
उनका कहना है (सीएमओ प्रियंका सिंह )
Comments
Post a Comment