कोलारस में नगर पंचायत द्वारा कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की अनियमितता करने वालों पर एक समान नहीं लगाया जुर्माना
कोलारस नगर एप्रोच रोड मार्केट मैं आज दिनांक 20 मई 2020 को व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान खोली गई कोलारस नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए दिखे तो नगर पंचायत सीएमओ द्वारा नेतागण एवं प्रभावशाली लोगों की रसीद कम मूल्य की बनाई गई एवं गरीब एवं लाचार लोगों की रसीद अधिक मूल्य की बनाई गई ! जिसमें सिर्फ लोगों को छोड़ा गया खानापूर्ति की गई दिखावटी ! दुकानदारों ने सीएमओ प्रियंका सिंह के व्यवहार पर रोष जताया !
Comments
Post a Comment