उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रवासी मजदूरों के मसले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. अखिलेश का कहना है कि जब हजारों बसें इस वक्त प्रदेश में खड़ी हैं, तो फिर मजदूरों को वापस लाने में कैसा हठ दिख रहा है.
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या एक लाख पार कर गई है, हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और यूपी सरकार के बीच लगातार चिट्ठीबाजी चल रही है. कांग्रेस की ओर से 1000 बसों की पेशकश की गई, जिसके बाद यूपी सरकार लगातार शर्तें लगा रही हैं. इस उथलपुथल में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कूद गए.
Comments
Post a Comment