कोलारस में ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम भाइयों द्वारा अपने हाथों से बना कर सप्रेम से ए.बी. रोड पर किया गया भोजन वितरण
कोलारस की ए.बी. रोड पर श्याम 6:00 बजे मुस्लिम समाज द्वारा ईद के पावन पर्व पर भोजन अपने हाथों से सप्रेम भोजन बांटा जाएगा
सभी समाज सेवी :–
शरीफ खान (अध्यक्ष तहसील बक्फ कमेटी कोलारस) इरशाद काजी (पूर्व अध्यक्ष) , मकसूद काजी , खान, अब्दुल हकीम, अब्दुल सलाम, हनीफ खान, समद काजी , इमरान काजी , मोहम्मद शोएब, शारूख, अनस, सोहिल, राजा शाह , रहमानश, अकरम शाह , अफसर काजी , सागर मंसूरी , रज्जाक खान, सानू खान , राजा मंसूरी आदि !
कोलारस नगर वासियों द्वारा मुस्लिम समाज के सभी लोगों को शिवपुरी ब्यूरो चीफ राजकुमार गुप्ता संवाददाता राजू यादव कोलारस संवाददाता मुकेश गौड़ द्वारा ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी !
Comments
Post a Comment