रूस में भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक रूस में कोरोना के मामले 3 लाख 53 हजार से अधिक हो चुके हैं. वहीं, 3633 लोगों की कम से कम मौत हुई है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने वाले देश के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि कैदियों के ऊपर कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रयोग किया जाना चाहिए.
रूस के प्रमुख नेताओं में शामिल व्लादिमीर झिरिनोवस्की ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के काम में तेजी लाने के लिए कैदियों पर प्रयोग होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रयोग के बदले गंभीर अपराध में जेल में बंद कैदियों की सजा आधी कर दी जाए.
झिरिनोवस्की ने कहा- 'हमें इंसानों पर परीक्षण तेज करना होगा. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि फिलहाल जेल में जो बंद हैं, वे लोग खुशी से वैक्सीन के टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे, अगर उनकी सजा आधी कर दी जाए.'
Comments
Post a Comment