कोलारस में मुस्लिम समाज ने कोरोना के चलते घर-घर पढ़ी ईद की नमाज घर पर ही भाईचारे के साथ मनाया गया ईद का पावन त्यौहार
कोलारस नगर में स्पर्श कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के चलते शासन के निर्देश अनुसार कोलारस की मुस्लिम भाइयों द्वारा अपने परिवार के साथ ही घर पर नमाज पढ़ी गई !
नमाज की बधाई देने वालों में
शरीफ खान (अध्यक्ष तहसील बक्फ कमेटी कोलारस) इरशाद काजी (पूर्व अध्यक्ष) , मकसूद काजी , खान, अब्दुल हकीम, अब्दुल सलाम, हनीफ खान, समद काजी , इमरान काजी , मोहम्मद शोएब, शारूख, अनस, सोहिल, राजा शाह , रहमानश, अकरम शाह , अफसर काजी , सागर मंसूरी , रज्जाक खान, सानू खान , राजा मंसूरी आदि !
सभी मुस्लिम लोगो ने देश में अमन ब शांति की दुआ की
और कोरोना वायरस से सभी देश वासियों को महफूज़ रखने की दुआ की
Comments
Post a Comment