सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में मई के अंत तक कोरोना के 1.15 लाख मामले का अनुमाल लगाया गया था और आज 33,786 कोरोना मरीज हैं. यह सभी के सहयोग से संभव हुआ है. साथ ही सीएम ने ईद की बधाई दी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र की टीम ने अनुमान लगाया था कि मई के अतं तक महाराष्ट्र में कोरोना के 1.15 लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन आज स्थिति ये है कि राज्य में अब तक 33,786 कोरोना मरीज हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के अब तक 47,190 केस रिपोर्ट हुए, जिनमें से 13,000 मरीज ठीक हो चुके हैं.
सीएम ने कहा, आप सभी के सहयोग से ये संभव हुआ है. मैं आपको घर के अंदर रहने और बाहर नहीं जाने के लिए कहता हूं, तो कई बार खुद को तानाशाह महसूस करता हूं. सीएम उद्धव ने कहा, महामारी की चपेट में आने वाले अब तक 1577 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक 90 साल की महिला ने कोरोना को मात दी. आगे का परिदृश्य चिंताजनक होने वाला है. संक्रमितों की संख्या कई गुणा बढ़ने की आशंका है.
Comments
Post a Comment