कोलारस के ग्राम वीजरी में यादव मोहल्ला के निवासियों ने 1 वर्षों से कोलारस SDM एवं PHE विभाग एवं बीजरी सरपंच के अलावा आला अधिकारियों एवं क्षेत्र के नेताओं के लिए आवेदन एवं निवेदन करते हुए आज तक हेटपंप ठीक नहीं कराया गया दूसरी ओर ग्राम पंचायत में स्वयं ग्रामीण लोगों ने चंदा कर पैसे एकत्रित कर पूरे गांव की मदद से ट्यूबवेल को ठीक कराया फिर भी इतने बड़े ग्राम में 2 हैंडपंप खराब पड़े हैं
ग्रामीणों की नाराजगी सही है…
ग्रामीणों को हिंदुस्तान एक्सप्रेस संवाददाता मुकेश गौड़ कोलारस ने उनकी बात वरिष्ठ अधिकारियों को रखने का आश्वासन दिया…
Comments
Post a Comment