Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

शिवपुरी मुख्य वन संरक्षक CCF ने किया शिवपुरी में प्लांटेशनओं का निरीक्षण…

शिवपुरी के विकास खंड में वन मंडल शिवपुरी      सनबारा समिति के द्वारा गरीब मजदूरों से तेंदूपत्ता तोड़ रहे प्रबंधक के कहने पर फड़ मुंशी ले रहे हैं 5 गड्डी मुफ्त इन गरीब बेसहारा लोगों का खून चूस कर प्रबंधक एवं फड़ मुंशी कर रहे हैं मनमानी  कोलारस के इन ग्रामों से सूचना प्राप्त हुई ... सोनपुरा , सिंहराई ,बूढ़ीराई  बड़ेरा , रांची इसके अलावा कई ग्रामीणों में यह गंभीर हालत देखने को मिली….. इनका कहना है_____ (प्रबंधक तेंदूपत्ता कोलारस) संग्राम सिंह…  मेरे द्वारा फड मुंशी ने कहा मेरे द्वारा फड़ मुंशी से नहीं कहा गया 5 गड्डी तेंदूपत्ता लेने को नहीं कहा……   इनका कहना____ लबित भारती वन रेंज शिवपुरी….. नाम मात्र का फोन जो कभी भी इनका फोन उठता नहीं है…

भारत-चीन के बीच सुलह बेनतीजा, LAC पर डटी हैं दोनों देशों की फौज

एलएसी के आसपास भारत और चीन की सेनाएं अपने-अपने मोर्चे पर डटी हैं. चीनी पक्ष की ओर से किसी प्रकार की नरमी के संकेत नहीं हैं और वहां की सेना लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. भारतीय क्षेत्र से सटे इलाकों में चीनी सैनिक अर्टिलरी और आर्मर्ड यूनिट तैनात कर रहे हैं. ये वो इलाके हैं जहां से भारतीय सीमा की दूरी महज कुछ घंटे में तय की जा सकती है. हाल के दिनों में दोनों देशों की सेनाएं कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं. एलएसी पर दोनों देशों की सेना अपना मोर्चा संभाले हुए है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि कई मौके आए जब सेनाएं एक दूसरे के सामने आईं. खासकर फिंगर फोर का इलाका जहां बड़ी संख्या में चीनी सैनिक जुट गए और उस पूरे इलाके पर अपना दावा करने लगे. वहां की सड़क और झील का इस्तेमाल करते हुए चीन ने अपनी सेना उस इलाके में भेजी है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह भी बताया कि दोनों ओर से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. यहां तक कि दोनों देशों में कमांडिंग ऑफिसर और ब्रिगेड स्तर के अधिकारियों के बीच बात हो चुकी है. इस विवाद पर मई के पहले हफ्ते से वार्ता चल रही है. आगे इस हालात का ...

कर्मचारियों की सैलरी के पैसे नहीं, दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड़ रुपये

कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही दिल्ली की सरकार के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट उत्पन्न हो गया है. दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये की सहायता तत्काल देने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कही कि केंद्र सरकार से निवेदन है आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे. इसकी जानकारी देते हुए हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने कर्मचारियों को केवल वेतन देने और ऑफिस के खर्च वहन करने के लिए 3500 करोड़ रुपये हर महीने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ा है. पिछले दो महीने में 500-500 करोड़ रुपये जीएसटी से आए हैं. अन्य स्रोतों से हुई आमदनी को भी जोड़ दें, तो कुल 1735 करोड़ रुपये का राजस्व आया है. कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन...

यूपी में कल से चलेंगी बसें, खुलेंगे दफ्तर-बाजार, दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आने का फैसला DM लेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-1 की एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के तहत अब उत्तर प्रदेश में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं अनलॉक-1 के पहले फेज में आठ जून से सभी पूजा और धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है. लॉकडाउन की नई गाइडलाइन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि परिवहन खुल रहा है. स्कूल-कॉलेज के बारे में जुलाई में खोलने पर विचार किया जाएगा. गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर का आवागमन एकदम से खोलने पर वहां समस्या बढ़ सकती है नई गाइडलाइन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब ये बदलाव होंगे- -यूपी में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन. -यूपी में 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट. -एनसीआर में डीएम और कमिश्नर तय करेंगे सुरक्षा व्यवस्था. -यूपी में 3 चरणों मे खुलेंगे दफ्तर. -कंटेनमेंट जोन छोड़कर खुलेंगे धार्मिक स्थल. -यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे. -यूपी में सुपर मार्केट भी खुलने के आदेश. -बारात घर भी खोलने की अनुमति मिली. -बारात घर में 30 लोग ही शामिल हो पाएंगे. -बारात में हवाई फायरिंग पर सख्त रोक. -सैलून खुलेंगे लेकिन कर्मचारी फेस ...

दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, यूपी समेत इन जगहों पर बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ आज यानी रविवार को मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में रविवार को भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश के आसार हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हाथरस, पलवल, चंदौसी, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, हापुड़ और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. 8 जून तक लू से मिली रहेगी राहत मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट रहेगी. सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि शुक्रवार को यह 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ...

शिवपुरी मुख्य वन संरक्षक CCF ने किया शिवपुरी में प्लांटेशनओं का निरीक्षण…

शिवपुरी के विकास खंड में वन मंडल शिवपुरी      सनबारा समिति के द्वारा गरीब मजदूरों से तेंदूपत्ता तोड़ रहे प्रबंधक के कहने पर फड़ मुंशी ले रहे हैं 5 गड्डी मुफ्त इन गरीब बेसहारा लोगों का खून चूस कर प्रबंधक एवं फड़ मुंशी कर रहे हैं मनमानी  कोलारस के इन ग्रामों से सूचना प्राप्त हुई ... सोनपुरा , सिंहराई ,बूढ़ीराई  बड़ेरा , रांची इसके अलावा कई ग्रामीणों में यह गंभीर हालत देखने को मिली….. इनका कहना है_____ (प्रबंधक तेंदूपत्ता कोलारस) संग्राम सिंह…  मेरे द्वारा फड मुंशी ने कहा मेरे द्वारा फड़ मुंशी से नहीं कहा गया 5 गड्डी तेंदूपत्ता लेने को नहीं कहा……   इनका कहना____ लबित भारती वन रेंज शिवपुरी….. नाम मात्र का फोन जो कभी भी इनका फोन उठता नहीं है…

अंदर घुस आया चीन, करोड़ों नौकरियां गईं, किस बात का जश्न: ओवैसी

मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर आजतक पर e-एजेंडा का मंच सजा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के मुसलमानों के मन में क्या है सेशन में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि केंद्र सरकार हर मौके पर नाकाम साबित हुई है. लॉकडाउन में 140 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तो फिर किस बात की खुशी मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह असंवैधानिक है. ओवैसी ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, करोड़ों नौकरियां जा चुकी हैं तो फिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है.

नड्डा बोले- महाराष्ट्र में अकेले चल पड़ी है बीजेपी, बिहार में नीतीश ही नेता

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक पर आज पूरे दिन ई-एजेंडा का मंच सजा रहेगा. ई-एजेंडा आजतक के मंच पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शिरकत कर रहे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर एक तरफ जहां दिग्गज मंत्री कामकाज का लेखा-जोखा दे रहे हैं वहीं विपक्ष के नेता भी अपनी राय रख रहे हैं. ई-एजेंडा आजतक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और रात 8 बजे गृह मंत्री अमित शाह के साथ सत्र की समाप्ति होगी. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज अपनी बात साझा कर रहे हैं. ई-एजेंडा आजतक से जुड़ी अपडेट्स और खबरों के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

ट्रंप के प्रस्ताव पर चीन बोला- तीसरे की जरूरत नहीं, भारत के साथ सुलझा लेंगे विवाद

प्रस्ताव चीन ने ठुकराया अमेरिका का प्रस्ताव भारत-चीन खुद निकाल सकते हैं हल: चीन भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास जारी तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा है. भारत की ओर से पहले इसे ठुकरा दिया गया है और अब चीन की ओर से भी इसपर बयान सामने आया है. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत और चीन आपस में किसी भी विवाद को हल कर सकते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत और चीन किसी भी आपसी विवाद को बातचीत के दमपर हल कर सकते हैं. ऐसे में किसी तीसरे देश की इस विवाद में जरूरत नहीं है. चीन-नेपाल संकट पर रविशंकर की दो टूक- मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता डोनाल्ड ट्रंप ने रखा था प्रस्ताव इसी विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट किया था कि भारत और चीन अगर चाहें तो अमेरिका दोनों के बॉर्डर विवाद को खत्म करवा सकता है और आपसी सुलह करवा सकता है. इसके अलावा हाल ही में ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी चीन से जारी विवाद पर अच्छे मूड में नहीं है...

मजदूरों के लिए प्रियंका सक्रिय, आपने क्या किया? अखिलेश ने दिया जवाब

मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक पर ई-एजेंडा का खास प्रोग्राम चला. ई-एजेंडा आजतक के मंच पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शिरकत कर रहे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर एक तरफ जहां दिग्गज मंत्री कामकाज का लेखा-जोखा देंगे तो वहीं विपक्ष के नेता भी अपनी राय रख रहे हैं. ई-एजेंडा के इस खास सेशन यूपी है असली 'युद्धभूमि' में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मजदूरों की स्थिति पर भी बात की.

कोलारस के चना उपार्जन केंद्र कोलारस सोसायटी पर समिति प्रबंधक ने दी चना खरीद केंद्र ठेका पर

कोलारस के श्रीजी वेयर हाउस पर कोलारस सोसाइटी प्रबंधक  जोकि दो बार संस्था के द्वारा गमन के मामले में गेहूं उपार्जन एवं सोसायटी के ट्रैक्टर के बर्खास्त हुआ उसके बाद प्रकरण क्रमांक 78 30 2017 अपील निरस्त होने के बाद भी ग्वालियर सहकारिता विभाग में 7,00,000 के गमन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली बेच देने के प्रकरण में संस्था द्वारा सेवा समाप्त कर दी गई थी लेकिन संयुक्त पंजीयक के यहां से भी इसके विरुद्ध कार्यवाही होने के बाद भी सोसाइटी में कर्मचारी पदस्थ है ! इसके द्वारा वेयर हाउस पर अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को कोलारस खरीद केंद्रों के वेयरहाउसो पर अलग-अलग जगह नियुक्त कर रखे हैं ! जिनके द्वारा किसानों से चना पास करने बार दाने देने कंप्यूटर में अपडेट करने के अलग अलग नाम से पैसे मांगे जाते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं  चना खरीद केंद्रों पर से किसानों से लाखों रुपए की लूट की जा रही है !  एसडीएम कोलारस पूर्व में एसडीएम के संज्ञान में दिया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आज दिनांक में दूरभाष  पर  संपर्क नहीं हुआ !

शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा को कोलारस कांग्रेसजनो ने दी बधाई…

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा को कांग्रेसजनो ने बधाई दी  कोलारस -प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एव प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा को संग6न अध्यक्ष मनोनीत किया है इनके मनोनयन पर कैलाश पा0डे 'नारायण निवोरिया छोटा खैमारिया(दबंग कार्यकर्ता ) गोपाल गौड़ ( गुढा वाले) भैया लाल खटीक सतीस जैन सहित अनेक कांग्रेस कार्य कत्ताओ ने बधाई दी है [

सुर्खियों के पारः लॉकडाउन के बाद भी लंबे समय तक बनी रहेगी 'दूरी की मजबूरी

लॉकडाउन खत्म होने के बाद सामाजिक शिष्टाचार में एक बड़ा बदलाव आएगा. अब जबकि भारतीय अपनी सामान्य जिंदगी में लौटने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में उनके व्यवहार में बदलाव आना निश्चित है. मेल-जोल के तरीके पहले जैसे नहीं रहेंगे. अभिवादन के तरीके पूरी तरह बदले होंगे. जैसे, अब दफ्तर में अपने सहयोगियों से हाथ मिलाना या फिर हफ्तों बाद अपने किसी दोस्त से मिलने पर गले लगना आश्चर्य का विषय होगा. हमेशा के लिए न सही पर कुछ समय के लिए तो मास्क, दस्ताने, हाइ-फाइ और तीन मीटर की सामाजिक दूरी बनाना हमारे सामाजिक व्यवहार का हिस्सा रहेंगे. हाथ मिलाना, हाइ-फाइ, गले लगना और मुस्कान यह सब फिलहाल हमारी जिंदगी से नदारद रहेंगे. जब भी हम किसी नए व्यक्ति से मिलेंगे या फिर अपने दोस्तों से दोबारा मुलाकात करेंगे तो वायरस का खौफ हम पर हावी रहेगा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ न्यूरो साइंसेज (निमहैन्स) में मनोवैज्ञानिक डॉ. मनोज शर्मा कहते हैं, '' देश ही क्यों पूरी दुनिया का न्यू नॉर्मल अब बिल्कुल अलग होगा. कोरोना संकट से उबरने के बाद भी लोग सालों इस त्रासदी के असर को नहीं भूलेंगे. सामाजिक दूरी अब लोगों की जिंदगी...

New OfferbBSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा👇

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नए 1,498 रुपये वाले डेटा STV प्लान को पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 91GB हाई स्पीड ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान में डेटा के लिए कोई डेली लिमिट भी नहीं रखी गई है. यानी आप सारा डेटा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की रखी गई है. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है. अगर आप BSNL का ये नया 1,498 रुपये वाला डेटा वाउचर ज्यादा कीमत होने की वजह से नहीं खरीदना चाहते तो कंपनी के पास कई और आकर्षक प्लान्स भी हैं. कंपनी के पास एक 96 रुपये वाला वाउचर है. इसमें बिना किसी डेली लिमिट के 11GB डेटा दिया जाता है. ये वाउचर 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसी तरह 48 रुपये वाले दूसरे STV के बारे में बात करें तो इसमें टोटल 5GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है. अगर आप कोई सब्सक्रिप्शन तलाश रहे हैं तो आपको बता दें सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास एक 98 रुपये वाला वाउचर है. इसमें 20 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही यहां Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके बाद 198 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इ...

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और मुहिम नाकाम, मुस्लिम देशों ने दिया झटका

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं. संयुक्त राष्ट्र में इस्लामोफोबिया पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के राजदूतों का एक अनौपचारिक समूह बनाने की पाकिस्तान की मुहिम को मुस्लिम देशों ने ही खारिज कर दिया. पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से लिखा है, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने इस्लामिक सहयोग संगठन के प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक में इस्लामोफोबिया का मुद्दा उठाया और एक समूह बनाने की मांग की. लेकिन यूएई और मालदीव ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. यह इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों की नियमित बैठक थी. पाकिस्तानी राजदूत ने भारतीय मुसलमानों और कश्मीर को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हाथों इनका उत्पीड़न हो रहा है. अकरम तमाम आरोप लगाने के बाद ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ओआईसी सदस्य देशों को आगाह भी किया कि वे भारत से धोखा ना खाएं. पाकिस्तानी राजदूत ने भारत पर तमाम आरोप लगाते हुए इस्लामोफोबिया को काउंटर करने के लिए ओआईसी देशों का एक समूह बनाने की भी बात कही. मालदीव ने ...

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना के लक्षण, अस्पताल में भर्ती…

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. संबित पात्रा की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि संबित पात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी बीजेपी प्रवक्ता के जल्द ठीक होने की कामना की. गौरतलब है कि भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 67 हजार से अधिक लोग अबतक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई और 194 मरीज...

कोलारस रेडक्रास के सदस्यो ने वितरण किए खाद्यान्त सामग्री…

कोलारस -एस० डी० एम iasएवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आषीश तिवारी के निर्दश एवं मार्ग दर्शन मेंनगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत मेला ग्राउण्ड में झूला झुलाने वाले आधा दर्जन परिवारो को खाद्यान्त सामग्री का वितरण रेडक्रास के सचिव बी के गोयल सदस्य सुरेश जैन सदस्य ओ०पी० भार्गव द्वारा किया गया ।

LAC पर चीन की करतूतों पर PMO में बैठक, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख रहे मौजूद

कुछ ही दिन पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख और सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भी झड़प हो चुकी है. इसी के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति है. सिर्फ लद्दाख ही नहीं बल्कि बीते एक महीने में चीन और भारत के बीच तीन क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति बन रही है. लद्दाख के इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के आमने-सामने होने की खबर है. दोनों ओर की सेना अपने-अपने मोर्चे पर डटी हैं. इस बीच हालिया तनाव के इस मुद्दे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक हुई है. चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर क्या हालात हैं, इस पर चर्चा चल रही है. इस उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. बता दें, लद्दाख क्षेत्र में चीन की ओर से जो लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उसे देखते हुए अब भारत भी अपनी तैनाती को बढ़ाएगा. लद्दाख में बीते दिनों जो हुआ है, उसके बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से भारत ने अपनी नजर पैनी की है और हर एक कदम पर कड़ी निगाहें बनी हुई हैं. कुछ ही दिन पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख और सिक्किम क...

हिंद महासागर के नीचे टूट रही टेक्टोनिक प्लेट, धरती में मचेगी बड़ी उथल-पुथल

हिंद महासागर के नीचे मौजूद विशाल टेक्टोनिक प्लेट टूटने जा रही है. एक रिसर्च के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टेक्टोनिक प्लेट आने वाले समय में खुद-ब-खुद दो हिस्सों में विभाजित हो जाएगी. इस प्लेट के टूटने का असर इंसानों पर लंबे समय के बाद नजर आएगा. इसे भारत-ऑस्ट्रेलिया-कैपरीकॉर्न टेक्टोनिक प्लेट के रूप में भी जाना जाता है. शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में बताया कि यह टेक्टोनिक प्लेट बेहद धीमी गति से टूट रही है. इसके टूटने की रफ्तार 0.06 यानी 1.7 मिली मीटर्स प्रतिवर्ष है. इस हिसाब से प्लेट के दो हिस्से 10 लाख साल में तकरीबन 1 मील यानी 1.7 किलोमीटर की दूरी तक खिसक जाएंगे. सहायक शोधकर्ता ऑरेली कॉड्यूरियर ने लाइव साइंस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया कि यह प्लेट इतनी धीरे-धीरे अलग हो रही है कि शुरुआत में इसका पता नहीं चलेगा. हालांकि, इसकी रफ्तार कम है लेकिन फिर भी ये घटना काफी महत्वपूर्ण है. प्लेटों के खिसकने से या टूटने से धरती की संरचना में बहुत बड़े बदलाव आते हैं. उदाहरण के लिए, मध्य-पूर्व के मृत सागर फॉल्ट 0.2 इंच (0.4 सेटीमीटर्स) प्रतिवर्ष की स्पीड से अलग हो रहा है. जबकि...

PM मोदी के खिलाफ कमेंट पर भज्जी-युवी ने लगाई थी लताड़, अब ये बोले आफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया था और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया था और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल थे. अब शाहिद आफरीदी ने जवाब देते हुए कहा है, 'हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.' बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पीओके में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा था, ...

आमिर खान की बेटी ने ईद पर पहनी साड़ी, ट्रैडिशनल लुक वायरल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा ने ईद पर ट्रैडिशनल गेटअप लिया. इरा ने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए साड़ी में अपनी फोटोज शेयर कीं. रेड कलर की साड़ी में इरा खान स्टनिंग लग रही हैं. इरा ने साड़ी को कॉम्पलिमेंट करते हुए झुमके पहने हैं. बालों को उन्होंने ओपन ही रखा है. इरा खान ने फेस पर कोई मेकअप नहीं किया है. ना ही बिंदी, काजल और लिपस्टिक लगाई है. एक हाथ में कड़ा और दूसरे में स्पोर्ट्स वॉच रहनी है. इरा ने अपने लुक को सिंपल ही रखा है. लेकिन सिंपल दिखते हुए भी वे काफी अलग नजर आ रही हैं. अक्सर वेस्टर्न लुक में नजर आने वालीं इरा पर ट्रैडिशनल लुक काफी फब रहा है. इरा की ये तस्वीरें फैंस को भी पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक. इरा ने ये भी बताया कि ये साड़ी उन्होंने खुद ही ड्रैप की है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए इरा को टिपिकल बंगाली बहू बताया.

आज फिर श्रीजी वेयरहाउस में देखने को मिला चने में मिलावट एवं कोलारस सोसायटी प्रबंधक की लापरवाही

कोलारस के श्रीजी वेयरहाउस पर कोलारस सोसायटी के चना सरसों उपार्जन केंद्र पर चना पास करने के ₹60 प्रति कट्टा लिया जा रहा है! इसके अलावा पूर्व में उड़द खरीद  केंद्र पर करोड़ों का गोलमाल हुआ था! अब दोबारा देखने को मिल रहा है और चने में 30% मिट्टी और कंकड़ मिलाकर बेचा जा रहा है ! व्यापारियों का माल तुला कर मोटा धन वसूल रहे हैं  !पंजीयन किसी का नाम किसी का  किसानों से बारदाना देने के नाम पर ₹500 चना पास करने के नाम पर , ₹500 कंप्यूटर में एंट्री के लिए जाते हैं !  इनका कहना   ( एसडीएम आशीष तिवारी कोलारस ) इस विषय में एसडीएम कोलारस से चर्चा हुई    उन्होंने पटवारी को देखने के लिए कहा !  

कोलारस में आम आदमी तरस रहा है पानी को जनता का कहना नगर पंचायत सी.एम.ओ की लापरवाही

कोलारस के वार्ड क्रमांक 12 (तलापाल एवं राजापुरा ) की  महिलाएं 4 से 6 महा तक नल ना आने से पानी की किल्लत से परेशान नगर पंचायत CMO  को आवेदन देने  गए मौके पर नहीं मिली CMO…  स्ट्रीट लाइट एवं नल ना आने से महिलाएं हुई क्रोधित… नगर पंचायत कनेक्शन धारी    इनका कहना है नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह फोन पर चर्चा की तो नाम मात्र फोन जो कि कभी उठता ही नहीं एवं ऑफिस में संपर्क करें तो खाली कुर्सी रहती है इनका कहना है एसडीएम आशीष तिवारी  इनसे दूरभाष पर चर्चा की कहना है सीएमओ के संज्ञान में डाल दी है तुरंत कदम उठाया जाएगा 

कोलारस में ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम भाइयों द्वारा अपने हाथों से बना कर सप्रेम से ए.बी. रोड पर किया गया भोजन वितरण

कोलारस की ए.बी. रोड पर श्याम 6:00 बजे मुस्लिम समाज द्वारा ईद के पावन पर्व पर भोजन अपने हाथों से सप्रेम भोजन बांटा जाएगा सभी समाज सेवी :– शरीफ खान (अध्यक्ष तहसील बक्फ कमेटी कोलारस) इरशाद काजी (पूर्व अध्यक्ष) , मकसूद काजी ,  खान, अब्दुल हकीम, अब्दुल सलाम, हनीफ खान,  समद काजी , इमरान काजी , मोहम्मद शोएब, शारूख, अनस, सोहिल,  राजा शाह , रहमानश, अकरम शाह , अफसर काजी , सागर मंसूरी , रज्जाक खान, सानू खान , राजा मंसूरी आदि !  कोलारस नगर वासियों द्वारा मुस्लिम समाज के सभी लोगों को    शिवपुरी ब्यूरो चीफ राजकुमार गुप्ता संवाददाता राजू यादव कोलारस संवाददाता मुकेश गौड़ द्वारा ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं  दी  ! 

कोरोना का असर, टाटा ग्रुप के बड़े अधिकारियों की सैलरी में होगी कटौती

टाटा ग्रुप के इतिहास में पहली बार टाटा संस के चेयरमैन समेत दूसरे बड़े अधिकारियों की सैलरी में कटौती होगी. टाटा संस के चेयरमैन और ग्रुप की दूसरी कंपनियों के CEOs ने अपनी सैलरी में करीब 20 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है. टाटा ग्रुप के इतिहास में पहली बार टाटा संस के चेयरमैन समेत दूसरे बड़े अधिकारियों की सैलरी में कटौती होगी. टाटा संस के चेयरमैन और ग्रुप की दूसरी कंपनियों के CEOs ने अपनी सैलरी में करीब 20 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां थम गई हैं. जिसका हर तरह के कारोबार पर असर पड़ा है. इसी कड़ी में अब टाटा ग्रुप ने अपने बड़े अधिकारियों की सैलरी कटौती का फैसला लिया है. टाटा में सैलरी कटौती का फैसला इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि बड़े अधिकारियों की सैलरी काटने का मकसद संस्थान और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना और कारोबार को मजबूत रखना है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने बदला ईद मनाने का अंदाज

कई देशों में जहां कल ईद मनाई गई, वहीं भारत में ईद आज मनाई जा रही है. दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी का असर ईद के त्योहार पर भी साफ दिखाई दिया. चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर लोगों ने एकसाथ नमाज पढ़ी, लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का जोर रहा. आइए तस्वीरों में देखते हैं इस बार ईद का सेलिब्रेशन कितना फीका रहा. इस्ताम्बुल की इस मस्जिद में ईद के मौके पर हजारों की संख्या में लोग आते थे. लेकिन इस साल ईद पर ये मस्जिद सूनी पड़ी रही. चौतरफा सन्नाटे के बीच गिने-चुने लोगों ने नमाज पढ़ी. जहां ईद के मौके पर लोगों ने एकसाथ मिलकर नमाज पढ़ी. कोरोना के कारण लोगों ने मस्जिद में एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाई रखी.

PAK से आई आफत ने राजस्थान को किया परेशान, हो रहा करोड़ों का नुकसान

पाकिस्तान से आए टिड्डियों ने भारत की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में टिड्डियों के हमले ने इस साल लाखों हेक्टेयर में फैली फसलों को बर्बाद कर दिया है. इन टिड्डियों ने जयपुर को भी नहीं बख्शा. सोमवार को जयपुर में लाखों टिड्डों को झुंड में देखा गया, जिससे लोग परेशान हैं. हज़ारों मील की दूरी तय करने वाले ये टिड्डे सऊदी अरब - पाकिस्तान के रास्ते जयपुर पहुंचे हैं. टिड्डियों का यह दल पहले ही पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में कम से कम 500000 हेक्टेयर भूमि में फैली फसलों को नष्ट कर चुका है. टिड्डियों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले से श्री गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, अजमेर, जयपुर और दौसा जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.

क्रिकेट तो सोशल डिस्टेंसिंग का गेम है, विवाद पर मनोज तिवारी ने दी ये सफाई

दरअसल, सांसद मनोज तिवारी कल यानी रविवार को सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते नजर आए. वह बिना मास्क पहने क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है और लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी खुद इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. दरअसल, सांसद मनोज तिवारी कल यानी रविवार को सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते नजर आएं. वह बिना मास्क पहने क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने वहां मौजूद लोगों को गाना भी सुनाया. ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी immunity मज़बूत रहे..

इस देश में कैदियों पर हो सकता है कोरोना वैक्सीन का प्रयोग, मिलेगा इनाम

रूस में भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक रूस में कोरोना के मामले 3 लाख 53 हजार से अधिक हो चुके हैं. वहीं, 3633 लोगों की कम से कम मौत हुई है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने वाले देश के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि कैदियों के ऊपर कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रयोग किया जाना चाहिए. रूस के प्रमुख नेताओं में शामिल व्लादिमीर झिरिनोवस्की ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के काम में तेजी लाने के लिए कैदियों पर प्रयोग होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रयोग के बदले गंभीर अपराध में जेल में बंद कैदियों की सजा आधी कर दी जाए. झिरिनोवस्की ने कहा- 'हमें इंसानों पर परीक्षण तेज करना होगा. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि फिलहाल जेल में जो बंद हैं, वे लोग खुशी से वैक्सीन के टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे, अगर उनकी सजा आधी कर दी जाए.'

कोलारस में मुस्लिम समाज ने कोरोना के चलते घर-घर पढ़ी ईद की नमाज घर पर ही भाईचारे के साथ मनाया गया ईद का पावन त्यौहार

कोलारस नगर में स्पर्श कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के चलते शासन के निर्देश अनुसार कोलारस की मुस्लिम भाइयों द्वारा अपने परिवार के साथ ही घर पर नमाज पढ़ी गई   !  नमाज की बधाई देने वालों में   शरीफ खान (अध्यक्ष तहसील बक्फ कमेटी कोलारस) इरशाद काजी (पूर्व अध्यक्ष) , मकसूद काजी ,  खान, अब्दुल हकीम, अब्दुल सलाम, हनीफ खान,  समद काजी , इमरान काजी , मोहम्मद शोएब, शारूख, अनस, सोहिल,  राजा शाह , रहमानश, अकरम शाह , अफसर काजी , सागर मंसूरी , रज्जाक खान, सानू खान , राजा मंसूरी आदि !  सभी मुस्लिम लोगो ने देश में अमन ब शांति की दुआ की और कोरोना वायरस से सभी देश वासियों को महफूज़ रखने की दुआ की

कोलारस के लुकवासा चित्र में आज R.S.S का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

वर्तमान समय में कोरोना महा संकट को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिस प्रकार अपने सेवा कार्य राष्ट्र के लिए कर रहा है उसी कड़ी में रक्तदान शिविर हर जिले में लगाए जा रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शिवपुरी द्वारा कोलारस खंड के लुकवासा उपखंड में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लुकवासा के स्वयंसेवक एवं  वहां के  गणमान्य नागरिकों ने अपना रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया इसमें 39 लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया  एवं इसके अलावा समाजसेवी लोगों ने  योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया  ! 

कोलारस नगर के बस स्टैंड पर लाखों रुपए लागत की स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत की अनदेखी से पड़ी बंद

कोलारस एबी रोड बस स्टैंड पर लाखों की लगी स्ट्रीट लाइट जो कोलारस का मुख्य मार्ग है जहां रात्रि में बस स्टैंड पर लोगों का आना जान बना रहता है वहीं नगर पंचायत की अनदेखी से नगर में अंधेरा बना रहता है दूसरी ओर राजापुरा लंकापुरा रेलवे स्टेशन सदर बाजार चारों तरफ लाइट की अनदेखी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में काफी लोगों के द्वारा की जा चुकी है लेकिन कोलारस नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह एवं दबंग किस्म की होने से वरिष्ठ अधिकारी भी उस पर आवाज नहीं उठाते   उनका कहना है  (सीएमओ प्रियंका सिंह )  नगर पंचायत सीएमओ  फोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन नहीं उठाती ना सोशल मीडिया पर उत्तर देती ! 

क्या स्वीडन की लॉकडाउन नहीं लागू करने की नीति गलत रही?

अब तक ऐसा लगा कि स्वीडन की रणनीति काम कर रही है. पहला केस 31 जनवरी को सामने आने के बावजूद स्वीडन में पड़ोसी देश नॉर्वे के मुकाबले कम केस रहे जबकि नॉर्वे में पहला केस एक महीने बाद रिपोर्ट हुआ था.

दुनिया को इंतजार, ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक ने ही आधी कर दी वैक्सीन की उम्मीद

जिस वैक्सीन का WHO, भारत सहित अन्य देश बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कई जगहों पर उत्पादन का काम भी शुरू हो चुका है, अब उसी से जुड़े वैज्ञानिक ने उम्मीद आधी कर दी है. ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट टीम का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल एड्रियन हिल ने कहा है कि वैक्सीन ट्रायल के सफल होने की उम्मीद 50 फीसदी ही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एड्रियन हिल ने कहा कि आने वाले ट्रायल में 10 हजार वॉलेंटियर्स को शामिल किया जा रहा है. लेकिन हो सकता है कि इससे कोई रिजल्ट ना मिले क्योंकि ब्रिटेन में तेजी से कोरोना वायरस के मामले घट रहे हैं और संक्रमण दर में कमी आ रही है. एड्रियन हिल ने कहा कि यह गायब हो रहे वायरस और समय के साथ दौड़ लगाने जैसा है. इस पल यही लग रहा है कि 50 फीसदी आशंका है कि हमें कोई परिणाम ना मिले. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ChAdOx1 nCoV-19 नाम की वैक्सीन पर काम कर रही है. दुनियाभर में ऐसा समझा जा रहा है कि ये वैक्सीन अन्य वैक्सीन के मुकाबले आगे चल रही है.

कल से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, IGI एयरपोर्ट पर पहले दिन 190 विमान करेंगे टेकऑफ

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) ने स्वस्थ और सुरक्षित हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीआईएएल के अनुसार, एयरपोर्ट पर एंट्री गेट और चेक-इन जैसे स्थानों पर यात्रियों के लिए ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन, फ्लोर मार्कर सहित कई व्यवस्थाएं की गई हैं. पूरे देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं. अधिकांश राज्यों ने इसकी अनुमति दी है, लेकिन कुछ राज्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार के इस निर्णय पर सवाल उठाया है. इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव एयरलाइंस व एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के साथ बैठक करेंगे, जिसमें उड़ानों की तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी. जिन राज्यों में उड़ान संचालित हो रहे हैं, वहां स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) कैसे लागू करना है, इस पर भी बात होगी. बैठक में उन राज्यों पर भी चर्चा की जाएगी जिन्होंने उड़ानों के संचालन पर एतराज जाहिर किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) ने स्वस्थ और सुरक्षित हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीआईएएल क...

मोदी सरकार का वो मास्टरस्ट्रोक जिसे हमेशा याद रखेगा पाकिस्तान

मोदी सरकार 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. मोदी सरकार ने इस एक साल में विदेश नीति के मोर्चे पर कई उपलब्धियां हासिल कीं तो कुछ मामलों में असफलता हाथ लगी. हालांकि, मोदी सरकार ने पिछले एक साल में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने और उसे पूरी दुनिया में अलग-थलग करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है. पाकिस्तान की रणनीतिक स्थिति की अहमियत के बावजूद तमाम देश उससे दूरी बनाते नजर आए. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो मैनिफेस्टो जारी किया था उसमें भी पाकिस्तान को लेकर आक्रामक रुख था. हालांकि अनुच्छेद 370 को हटाने की बात बीजेपी के एजेंडे में हमेशा से रही है. बीजेपी जब पूर्ण बहुमत से सत्ता में दोबारा आई और राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह गृह मंत्री बने तो 370 संविधान से हटकर इतिहास का हिस्सा बन गया. मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर अपनी आक्रामक रणनीति का संदेश पहले कार्यकाल में ही दे दिया था. अब तक भारत अपनी सीमा की सुरक्षा अपनी सीमा के भीतर से ही करता था लेकिन पहली बार पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया. पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट क...

चीन ने कहा, कोरोना पर साजिश कर रहे कई देश, नहीं टिकेगा कोई केस

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस फैलने को लेकर चीन इस समय कई देशों के निशाने पर है. चीन पर सबसे ज्यादा अमेरिका हमलावर है और इस महामारी के लिए लगातार चीन को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है. ऐसे में कई देश चीन के खिलाफ इस वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में केस करने पर विचार कर रहे हैं. चीन सरकार ने अब इसे लेकर पलटवार किया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चीन के खिलाफ किसी भी मुकदमे का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी तथ्यात्मक आधार नहीं है. वांग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि चीन अन्य देशों के साथ वैश्विक महामारी का शिकार था और जरूरत पड़ने पर अन्य सरकारों की सहायता भी की थी. उन्होंने कहा, "हमें अफसोस है कि कोरोना के अलावा, अमेरिका में एक राजनीतिक वायरस भी फैल रहा है जो चीन पर हमला करने और बदनाम करने का हर मौका आजमा रहा है.'' वांग ने कहा, "कुछ अमेरिकी राजनेता बुनियादी तथ्यों के बावजूद, झूठ गढ़ रहे हैं और साजिश रच रहे हैं," इस तरह का मुकदमा अंतरराष्ट्रीय नियम और कानून पर कुठाराघात है. मानवीय विवेक को त्याग कर ऐसा फैसला किया ग...

उद्धव ने महाराष्ट्र की जनता को किया संबोधित, कहा- हम खोखले पैकेज लेकर नहीं आएंगे

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में मई के अंत तक कोरोना के 1.15 लाख मामले का अनुमाल लगाया गया था और आज 33,786 कोरोना मरीज हैं. यह सभी के सहयोग से संभव हुआ है. साथ ही सीएम ने ईद की बधाई दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र की टीम ने अनुमान लगाया था कि मई के अतं तक महाराष्ट्र में कोरोना के 1.15 लाख मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन आज स्थिति ये है कि राज्य में अब तक 33,786 कोरोना मरीज हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के अब तक 47,190 केस रिपोर्ट हुए, जिनमें से 13,000 मरीज ठीक हो चुके हैं. सीएम ने कहा, आप सभी के सहयोग से ये संभव हुआ है. मैं आपको घर के अंदर रहने और बाहर नहीं जाने के लिए कहता हूं, तो कई बार खुद को तानाशाह महसूस करता हूं. सीएम उद्धव ने कहा, महामारी की चपेट में आने वाले अब तक 1577 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक 90 साल की महिला ने कोरोना को मात दी. आगे का परिदृश्य चिंताजनक होने वाला है. संक्रमितों की संख्या कई गुणा बढ़ने की आशंका है.

तेंदुए पुलिस ने पकड़ी 100 ग्राम ब्राउन शुगर

कोलारस नगर के कोटा नाका बेरियाल पर तेंदुआ पुलिस द्वारा पकड़ी गई 100 ग्राम ब्राउन शुगर इसी बीच फॉरेस्ट कर्मचारी  दिनेश मिश्रा 

कोलारस नगरवासी गंदे पानी से परेशान नगर पंचायत सीएमओ को समाचार के माध्यम से जताई अपनी परेशानी

शिवपुरी जिले के कोलारस नगर पंचायत सीएमओ से नाराज लोग पी रहे हैं गंदा पानी  इनका कहना है सीएमओ पी रही है फिल्टर पानी  आम जनता का कोई ध्यान नहीं कोई ध्यान नहीं , स्ट्रीट लाइट भी खराब , आवासों में लाखों का घोटाला  परेशानी बताने वालों में सोनू जिंदल गोपाल गौड़,  लोकपाल राजावत , दिनेश पांडे , सोनू गौड़,  मोनू जनरल , आशीष गौड़, संतोष तिवारी ,  दीपेश गौड (भाजपा कार्यकर्ता ) हिम्मत दांगी , वीरेंद्र कुमार भार्गव   पीयूष गौड (भाजपा कार्यकर्ता)  आदि! 

कोलारस के परोड़ा पर आए दिन हो रहे हैं बुरे हादसे

कोलारस की परोडा भेड़ फार्म से  होटल वेदा तक 3 किलोमीटर की लंबी लाइन हाईवे रोड पर ट्रैफिक जाम होने से रोजाना हो रहे हैं हादसे कभी मोटर बाइक से कभी ट्रक से और पिछले 2 दिनों से गायों को रौंदा जा रहा है ! किसी दिन बहुत बड़ी घटना का शिकार होगा  कोई गरीब अन्नदाता ! प्रशासन ध्यान दे 🙏

बिहारः मजदूरों ने मांगा काम तो विधायक बोले- बाबू जी तुमको पैदा किए, नौकरी दिए?

वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जब शेखपुरा में अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर विधायक से नौकरी की मांग करते हैं तो इस पर विधायक जी बिफर जाते हैं. बिहार में शेखपुरा से जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिहार लौटे प्रवासी मजदूर उनसे नौकरी की मांग कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जब शेखपुरा में अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूर विधायक से नौकरी की मांग करते हैं तो इस पर विधायक जी बिफर जाते हैं और उल्टा प्रवासी मजदूरों से ही सवाल पूछते है “बाबूजी तुमको पैदा किए, रोजगार दिए?”जेडीयू विधायक का यह संवेदनहीन बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, विधायक रणधीर कुमार सोनी शेखपुरा के लिए के क्वारनटीन केंद्र पर प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे थे. इसी दौरान प्रवासी मजदूरों की जदयू विधायक के साथ बहस होने लगी.

दिल्ली एयरपोर्ट से 25 मई को सुबह 4.30 बजे पहली फ्लाइट, जानें- यात्रियों के लिए नियम

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को सुबह 4.30 बजे उड़ान भरेगी. एक दिन में 190 प्रस्थान और 190 उड़ानों का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि शुरुआत में प्रस्थान और आगमन वाली उड़ानों में 20-20 हजार यात्री हैं. देश में 25 मई से एक बार फिर घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू हो जाएगी. पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को सुबह 4.30 बजे उड़ान भरेगी. दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने घरेलू उड़ानों को लेकर यात्रियों को एयरपोर्ट पर किस तरह के नियमों का पालन करना है इसकी जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को बताया कि पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को सुबह 4.30 बजे उड़ान भरेगी. एक दिन में 190 प्रस्थान और 190 उड़ानों का आगमन होगा. उन्होंने कहा कि शुरुआत में प्रस्थान और आगमन वाली उड़ानों में 20-20 हजार यात्री हैं. 50 से 55 फीसदी के रेंज में बुकिंग हो रही है. विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप जरूरी नहीं है. यात्री का तापमान और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म काफी होगा.

10 दिन में 36 लाख लोग करेंगे यात्रा, RAC भी होगा कन्फर्म, रेलवे ने किए ये ऐलान

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौर में भारतीय रेलवे की ओर से लोगों को लगातार राहत देना जारी है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अहम फैसला ले रहा है. आने वाले दिनों के लिए भी रेलवे ने कमर कस ली है. इसी को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को कुछ बड़े ऐलान किए. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जब तक आखिरी प्रवासी श्रमिक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाते, तब तक रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने योजना बना रखी है कि अगले 10 दिनों में 36 लाख लोगों को यात्रा करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 35 लाख प्रवासी श्रमिक एक राज्य से दूसरे राज्य गए, जबकि करीब 10 लाख श्रमिक राज्य के अंदर सफर कर सके हैं. विनोद कुमार यादव ने कहा कि 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यात्रा पूरा कर चुकी हैं.

मोहित के निधन से दुखी परिणीति चोपड़ा, कहा- वो बहुत अच्छा इंसान था

परिणीति चोपड़ा मोहित के निधन से काफी दुखी हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर ने भी मोहित के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. वो मोहित के निधन से काफी दुखी हैं. फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले बॉलीवुड एक्टर मोहित बघेल का निधन हो गया है. उन्होंने महज 27 साल की उम्र को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मोहित कैंसर पीड़ित थे. मोहित के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. स्टार्स सोशल मीडिया पर मोहित को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मोहित के निधन से दुखी परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- साथ काम करने वाले लोगों में से सबसे अच्छे इंसान. हमेशा हैप्पी, पॉजिटिव और मोटिवेटेड. लव यू मोहित. RIP.#JabariyaJodi. बता दें कि मोहित बघेल परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि फिल्म जबरिया जोड़ी का हिस्सा थे. परिणीति चोपड़ा मोहित के निधन से काफी दुखी हैं. फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर ने भी मोहित के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा. वो मोहित के निधन से काफी दुखी हैं. मोहित फिल्म ड्रीम गर्ल में भी नजर आए थे.

कोलारस के रेंज ऑफिस के रूम पर चौकीदार का बिना प्रावधान के अवैध कब्जा……

कोलारस रेंज के दबंग पवन भार्गव का रेंज ऑफिस में शासकीय चौकी पर अवैध कब्जा किया जिससे सभी वनरक्षक व वनपाल परेशान है  बाहर से फोर्स आता  है तो वहां ठहरे पवन और उसका परिवार जबरदस्ती उसपर कब्जा करें पूर्व कमैं इसको हटाने का नोटिस भी जारी हुआ था चौकीदार को शासकीय आवास में रहने का प्रावधान नहीं बहुत से दबी जबान से बन रक्षकों ने बताया कि‌ यह बड़े स्थल की  शिकायत डीएफओ एवं वन एसडीओ (वन विभाग) को पहुंचाता है   ऐसे काम पर चौकीदार पर कार्यवाही ना करते हुए कोलारस रेंज विभाग मौन है……… इनका कहना है… रेंजर के अधिकार में नहीं है निकालना 

कोलारस में किसानों की सहनशक्ति टूटी श्रीजी वेयरहाउस पर किया जा रहा है किसानों के साथ भ्रष्टाचार

कोलारस के श्रीजी वेयरहाउस पर किसान चना सरसों कोलारस सोसाइटी  में लंबी कतार में  धूप ☀️भूख एवं प्यास  से तड़पता हुआ भ्रष्टाचार चरम पर किसानों के लिए पानी 💦तक उपलब्ध नहीं यह खाली टंकी एवं लंबी लाइन इसका प्रमाण है ...🙏

कोलारस में महिलाओं द्वारा की गई वट सावित्री मां की पूजा जो कि हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है

कोलारस :–आज महिलाओं का विशेष पर्व🙏 सभी माताएं बहने अपने पति की लंबी आयु एवं पति की प्राणों की रक्षा के लिए श्री बट सावित्री मां 🚩 से  प्रार्थना करती हुई

पाकिस्तान में विमान हादसे पर PM मोदी का ट्वीट- मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा. विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है. विमान में 98 लोग सवार थे. इसमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे.  प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की. फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी. विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इ...

कोरोना पर चीन में 18 सितंबर को क्या हुआ था? हैरान करने वाला खुलासा

ये बात है 18 सितंबर 2019 की. दोपहर को वुहान के तिआन्हे एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिस में एक इमरजेंसी मैसेज आया. मैसेज में कहा गया कि लैंड करने वाली फ्लाइट में एक पैसेंजर बीमार है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद एयरपोर्ट के स्टाफ इमरजेंसी मोड में आ गए. (फाइल फोटो- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग) डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर को इमरजेंसी मैसेज मिलने के बाद वुहान के एयरपोर्ट पर मौजूद मैनेजर ने अपने स्टाफ को ऐसे इमरजेंसी वक्त के लिए तय की गई पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. स्टाफ प्रोटेक्टिव मास्क लगाकर जरूरी कार्रवाई करने लगे. (प्रतीकात्मक फोटो- AFP) चीन की स्टेट मीडिया के एक पत्रकार के मुताबिक, इसके कुछ वक्त बाद वुहान के प्राथमिक सहायता केंद्र ने जानकारी दी कि जांच में संबंधित मरीज के नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है. चीनी मीडिया ने पूरी घटना को एक ड्रिल (अभ्यास) बताया. (प्रतीकात्मक फोटो- AFP) तब चीनी मीडिया ने कहा था कि वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स के आयोजन को लेकर इमरजेंसी रेस्पॉन्स की जांच करने के लिए कोरोना वायरस ड्रिल किया गया. अगले महीने चीन में होने वाले व...

(8) साल का लड़का हर रात को गायब हो जाता था - कारण पता चलने पर उसका पिता, अपने आंसू नहीं रोक पाया!

यह इससे ज़्यादा अजीब नहीं हो सकता! हर रात को, अपने खाने के बाद यह 8 वर्षीय लड़का अपने घर से गायब हो जाता था। एक रात को उसके पिता उसका पीछा करने का फैसला करते हैं, यह जानने के लिए कि वह कहाँ जाता है। अपने बेटे का अविश्वसनीय सच जानने के बाद, उसका पिता अपने आंसू नहीं रोक पाया! उन्होंने स्थानीय समाचारों को बताया कि उन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि उनके बेटे ने बिना किसी को सूचित किए इतने लंबे समय तक इस रहस्य को कैसे बनाए रखा। "अगर मेरी पत्नी और मुझे इसके बारे में पहले पता लगता, तो हम तुरंत कार्रवाई करते ..."

महाभारत के कलाकारों का कोरोना वारियर्स को सलाम

e-एजेंडा आजतक' को मिली जबरदस्त सफलता के बाद भारत का नंबर 1 समाचार चैनल आजतक अब 22 मई से 24 मई तक अपने विशेष e-संस्करण 'साहित्य आजतक' के साथ वापस आ रहा है. शुक्रवार को e-साहित्य आजतक कार्यक्रम का पहला दिन है. इंडिया टुडे ग्रुप के इस खास साहित्य उत्सव में देश की कई दिग्गज हस्तियों, गायकों, गीतकारों, लेखकों, स्तंभकारों और अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वास्तविक जीवन के किस्सों और कोरोना महामारी से उपजे संकट से उत्पन्न चुनौतियों पर बातचीत होगी.

राहुल गांधी बोले- अगर मजदूरों, किसानों की मदद नहीं की तो होगी आर्थिक तबाही

कोरोना संकट से उपजे हालातों पर मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. देश के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. बैठक की शुरुआत में चक्रवाती तूफान अम्फान में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सोनिया गांधी ने मीटिंग की शुरुआत की. बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से तुरंत अम्फान चक्रवाती तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया और प्रभावित राज्यों को इस आपदा के प्रभाव से निपटने में मदद की मांग की. चक्रवाती तूफान को लेकर विपक्षी दलों ने कहा कि इस समय, राहत और पुनर्वास सबसे प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन इस तरह की आपदा के परिणामस्वरूप अन्य बीमारियों के प्रकोप की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद, विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से नागरिकों, देशवासियों को तत्काल सहायता मुहैया कराये जाने का आह्वान किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को संबोधित किया. बैठक में राहुल गांधी ने कहा...

Twitter में आया नया फीचर, रिप्लाई के फीचर को कर सकते हैं हाइड

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter में एक फीचर की शुरुआत हुई है. इसकी टेस्टिंग कंपनी पिछले कुछ महीनों से कर रही थी. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब ट्विटर यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि कौन उनके ट्वीट का रिप्लाई कर सकता है. चूंकि ट्विटर में इस तरह का फीचर है कि अगर आपने एक नॉर्मल ट्वीट किया है तो कोई भी इसका रिप्लाई कर सकता है. यानी अब आप ऐसे भी ट्वीट कर सकते हैं जिन्हें सिर्फ लाइक और रीट्वीट किया जा सके. अब भी इस तरह का एक फीचर है जिससे ट्वीट लॉक कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने का बाद आपका ट्वीट कोई रीट्वीट भी नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि फिलहाल इस फीचर को कंपनी ने लिमिटेड यूजर्स के लिए जारी किया है. जल्द ही इसे दुनिया भर के सभी ट्विटर यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. कैसे काम करेगा ये फीचर Twitter ने कहा है कि ट्वीट करने से पहले यूजर्स को तीन ऑप्शन्स मिलेंगे जिनमें से कोई भी चुन सकते हैं. Everyone, only people you follow, people you mention - ये तीन ऑप्शन्स मिलेंगे. पहला ऑप्शन यानी Everyone - इसे सेलेक्ट करने पर आपके ट्वीट का रिप्लाई हर यूजर्स कर सकते हैं. दूसरे ऑप्शन के तहत सिर्फ वो ही रिप्लाई कर प...

25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, यात्रा से पहले जान लें ये नियम

यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो. एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा. 25 मई से शुरू होगी विमानों की आवाजाही राज्यों और यात्रियों के लिए SOP जारी करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से देशभर में हवाई सेवाएं बंद थी. 25 मई से एक बार फिर सभी उड़ानें शुरू होंगी. इसके साथ ही कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं, जिससे विमानों की आवाजाही में अड़चन ना हो. भारतीय विमान प्राधिकरण ने SOP जारी करते हुए लिखा है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करे. जिससे कि यात्री और एयर स्टाफ को एयरपोर्ट पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि भीड़ जमा ना हो. वहीं CISF स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है. दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट या...

अमेरिका के इस शहर में कोरोना के साथ आई बड़ी आफत, टूट गए दो बांध

अमेरिका के एक शहर में कोरोना के साथ एक और आपदा आ गई है. मिशिगन राज्य में पिछले 48 घंटों में इतनी बारिश हुई कि दो बांध एकसाथ टूट गए. नतीजा ये हुआ कि एक शहर में बाढ़ आ गई. 10 हजार लोगों को बचाया गया. जबकि, हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. हुआ यूं कि मंगलवार से लगातार बारिश की वजह से मिशिगन के मिडलैंड काउंटी से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित डैम टूट गया. जिसकी वजह से 40 हजार की आबादी वाले मिडलैंड काउंटी में बाढ़ आ गई. शहर में पानी घुस गया.  बांध टूटने से पानी सैनफोर्ड झील में घुसा. झील में पानी की मात्रा ज्यादा हुई तो शहर में घुस गया. झीन से जो पानी निकला उसकी वजह से फ्लैश फ्लड की नौबत आ गई. बताया जा रहा है कि दो साल पहले एडेनविले स्थित डैम की रिपोर्ट आई थी कि यह डैम पानी का ज्यादा दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.  मिशिगन की गर्वनर ग्रेचेन विटमर ने कहा कि यहां पर डाउ केमिकल प्लांट को भी खतरा है. उसके बगल बहने वाली तित्ताबवासी नदी का पानी प्लांट के परिसर में घुस गया है. इसलिए हमने इमरजेंसी घोषित कर दी है.  कुछ निचले इलाकों में 9 फीट तक पानी भर गया है. गर्वनर विटमर ने कहा कि म...

200 ट्रेनों के लिए वेबसाइट खुलते ही बंपर बुकिंग, ढ़ाई घंटे में बिक गए 4 लाख टिकट

1 जून से चलेंगी 200 नई पैसेंजर ट्रेनेंगुरुवार को शुरू हुई टिकटों की बुकिंग इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों को चलाने की घोषणा की. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार यानी आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर करीब डेढ़ लाख टिकट बुक हो गए. बता दें कि रेलवे ने एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा इन 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में जनरल बोगी के लिए भी टिकट बुक करवाया जा सकता है. बिना कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए 21 मई यानी गुरुवार की सुबह 10 बेवसाइट पर बुकिंग शुरू की और देखते ही देखते करीब डेढ़ लाख टिकटों की बुकिंग हो गई. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों ने महज एक घंटे में 1 जून से चलने वाली 73 ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकटों की बुकिंग कर डाली. इसके तहत 2,90,510 लोगों की टिकट बुक की गई. ढ़ाई घंटे में 4 लाख से ज्यादा टिकटें बुक पीयूष गोयल ने बताया कि एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए सिर्फ ढ़ाई घंटे में स...

सी.एम.ओ की अनदेखी से कोलारस नगरवासी पी रहे हैं गंदा पानी !

कोलारस :– कोलारस नगर पंचायत में पर्षद भंग होने केे बाद अव्यवस्थाओं का होना जारी , स्ट्रीट लाइट की समस्या , विकाास कार्यों में रुकावट एवं  भ्रष्टाचार की समस्या , कोलाारस के हर वार्ड क्रमांक में  पानी को लेकर समस्या गंदा एवं प्रदूषित पानी एवं जिस वार्ड में पानी उपलब्ध नहीं और रहा उस में टैंकर की व्यवस्थाा नहीं  ! रामलीलाा मैदान में पानी की पियाऊ मैं जानवरोंं को पानी  ना मिलने से पशु हिरता  हो रही है ! नगर पंचायत सीएमओ नाम की सीएमओ हर समय ऑफिस में पड़ी रहती  है  खाली कुर्सी ! 

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस महीने में IPL करा सकता है BCCI

घातक कोरोना काल में एक अच्छी खबर आ रही है. BCCI आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है. हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा, जब देश में खतरनाक कोरोना वायरस के मामले कम करने में कामयाबी मिलेगी. इस मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन BCCI आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने को सोच रहा है. सूत्र ने कहा, 'इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि इसके लिए काफी चीजों को पहले ठीक स्थिति में आना होगा.' त्र ने कहा, लेकिन हां, BCCI 25 सितंबर से एक नवंबर की बीच लीग का आयोजन करने की सोच रही है, बशर्तें देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं और सरकार अपनी मंजूरी दे दे. कई सारी चीजें होनी हैं, लेकिन हां, इन तारीखों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात चल रही है.'

चीन ने दी धमकी, कहा- अमेरिका अब अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे

चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ताइवान मुद्दे को लेकर अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन को दूसरे कार्यकाल की बधाई दी थी. इसी ट्वीट को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर नाराजगी जाहिर की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ताइवान क्षेत्र की स्थिरता और शांति के साथ-साथ अमेरिका-चीन के संबंधों को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया है. चीन ने कहा कि वह इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगा और अमेरिका को इसका अंजाम जरूर भुगतना पड़ेगा. दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को ट्वीट किया था, "ताइवान की राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए डॉ. साई इंग वेन को बधाई. ताइवान का फलता-फूलता लोकतंत्र पूरी दुनिया और क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है. राष्ट्रपति साई के नेतृत्व में ताइवान के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी." चीन 1949 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद से ही ताइवान पर अपना दावा करता आया है. एक ओर जहां ताइवान खुद को स्वतंत्र और संप्रभु मानता है, वहीं...

श्रम कानूनों में सुधार: इंडस्ट्री का हित या मजदूरों का शोषण? जानें तमाम पक्षों की राय

कई राज्यों ने अचानक अपने श्रम कानूनों में भारी बदलाव कर दिए. खासकर यूपी में तो कई ऐसे कानूनों को तीन साल के लिए खत्म कर दिया गया जिनकी वजह से कामगारों को संरक्षण मिलता था. इनकी तमाम श्रम संगठनों और विपक्ष के द्वारा घोर आलोचना की जा रही है. कांग्रेस ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, उसमें भी इस पर चर्चा होने की संभावना है. कोरोना महामारी से उपजे हालात के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात जैसे कई राज्यों ने अचानक अपने श्रम कानूनों में भारी बदलाव कर दिए. खासकर यूपी में तो कई ऐसे कानूनों को तीन साल के लिए खत्म कर दिया गया जिनकी वजह से कामगारों को संरक्षण मिलता था. इनकी तमाम श्रम संगठनों और विपक्ष के द्वारा घोर आलोचना की जा रही है. 

बेंगलुरु शहर में गूंजी अजीब आवाज, अटकलों के बीच वायुसेना से किया गया संपर्क

देश में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट है और दूसरी ओर पूर्वी राज्यों पर अम्फान तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान-परेशान करने वाली खबर सामने आई है. बुधवार दोपहर को बेंगलुरु में एक अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी. जिसके बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है और अधिकारी हैरान हैं. बुधवार दोपहर को बेंगलुरु में लोगों ने एक ज़ोर की आवाज़ सुनी. लोगों का कहना है कि ये ऐसी आवाज़ थी जैसे कोई ज़ोरदार भूकंप आया हो या फिर झटका लगा हो. लोगों के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक ये आवाज़ गूंजती रही. कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से बयान दिया गया है कि ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है. ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन्न नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी.

भारत आई कोरोना से जुड़ी बच्चों की दुर्लभ बीमारी, ये लक्षण न करें इग्नोर!

कोरोना वायरस से जोड़कर देखी जा रही बच्चों की एक दुर्लभ बीमारी ने भारत में भी दस्तक दे दी है. डॉक्टरों का कहना है कि जो बच्चे मल्टी सिस्टम इंफ्लामेंट्री सिंड्रोम (MIS-C) से परेशान हैं, उन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है और शायद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करने की जरूरत पड़े. बच्चों में पाया जाने वाला ये सिंड्रोम कोरोना वायरस का एक गंभीर लक्षण हो सकता है. ये लक्षण कोरोना वायरस के आम लक्षणों से बिल्कुल अलग है. भारत के बच्चों में भी इस सिंड्रोम के लक्षण दिखना शुरू हो रहे हैं. कोरोना वायरस से जुड़े ये लक्षण चेन्नई में एक आठ साल के बच्चे में देखे गए जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है.

कोलारस में नगर पंचायत द्वारा कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की अनियमितता करने वालों पर एक समान नहीं लगाया जुर्माना

कोलारस नगर एप्रोच रोड मार्केट मैं  आज दिनांक 20 मई 2020 को  व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान खोली गई कोलारस नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए दिखे तो  नगर पंचायत सीएमओ द्वारा नेतागण एवं प्रभावशाली लोगों की रसीद कम मूल्य की बनाई गई एवं गरीब एवं लाचार लोगों की रसीद अधिक मूल्य की बनाई गई ! जिसमें सिर्फ लोगों को छोड़ा गया खानापूर्ति की गई  दिखावटी ! दुकानदारों ने सीएमओ प्रियंका सिंह  के व्यवहार पर रोष जताया ! 

कोलारस में आज R.S.S. में जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराने हेतु किया गया रक्तदान

कोलारस नगर की अग्रवाल धर्मशाला एप्रोच रोड पर रक्त शिविर लगाकर कोलारस नगर की  युवाओं द्वारा डॉक्टर  विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया रक्तदान ! रक्तदान करने वालों में गोलू गौड़ गुढा वाले , आलोक गुप्ता,अमन खेमरिया , अभिषेक जैन ,   दीपेश गौड़ , बलबीर निवोरिया एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालों को हिंदुस्तान जिला ब्यूरो  राजकुमार गुप्ता , शिवपुरी संवाददाता राजू यादव  एवं कोलारस संवाददाता मुकेश गौड़ द्वारा समाचार के माध्यम से धन्यवाद प्रदान किया  ! 

टाइगर को सामने देखते ही नीचे गिरा बाइक सवार, कैमरे में कैद हुआ नजारा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर और मोटरसाइकिल सवार के बीच आमना-सामना होता है. लॉकडाउन के दौरान एक टाइगर नेशनल हाईवे 39 पर आया और मोटरसाइकिल सवार युवक के पास पहुंच गया. उसी समय किसी राहगीर ने रात में वहां से निकलते हुए वीडियो बना लिया. दरअसल, वीडियो में एक मोटरसाइकिल सवार टाइगर को अपने सामने देखते ही प्राण बचाकर भागता दिख रहा है. जब टाइगर उस मोटरसाइकिल सवार के दो फीट के नजदीक तक पहुंचता है तो वह मोटरसाइकिल सवार गिर जाता है और एक तरफ खड़ा होने की कोशिश करता है. टाइगर भी उसे देखता है. कुछ देर तक सांस रोकने वाला माहौल होता है लेकिन फिर बाघ उसे बगैर कुछ किए वापस जंगल की ओर चला जाता है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने की है. फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि यह वीडियो 6 दिन पुराना है और पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत मंडला घाटी का है. वहां से राहगीर गुजर रहे थे तभी टाइगर सड़क पर आ गया और अन्य राहगीरों ने ही यह वीडियो बनाया और प्रबंधन को उपलब्ध कराया है. यह वीडियो वायरल होने के बाद यह तय हो गया...

चीन का विकल्प कोई एक देश नहीं, भारत भी दावेदार, लेकिन ये चुनौतियां

कोरोना संकट के बाद चीन से कई कंपनियां बाहर निकल सकती हैं. उनका ठिकाना कहां होगा, ये बड़ा सवाल है, दावेदारों में एक भारत भी है. लेकिन उद्योग भी समझ चुके हैं कि चीन का विकल्प एक देश नहीं हो सकता है. जो एक साथ सस्ते श्रम, बुनियादी ढांचे और कम लागत की सुविधा दे सके. इसलिए अब दुनिया में कई छोटे-छोटे चीन होंगे जहां ये कंपनियां अपना नया ठिकाना बनाएंगी. खासकर अमेरिकी कंपनियां चीन से निकलने की फिराक में हैं. ग्लोबल एजेंसी नोमुरा की ताजा रिपोर्ट कहती है कि चीन से निकलने वाली कंपनियों में केवल एक-दो ही भारत की तरफ रुख करेंगी. भारत निवेश लाने की होड़ में आगे इसलिए नहीं है क्योंकि चीन से सस्ती श्रम लागत के बावजूद श्रम कानूनों के तहत कर्मचारियों को निकालने-रखने की आजादी नहीं है. कोविड वाली बेकारी के बाद यह आजादी मिलने की उम्मीद न के बराबर है. वहीं स्वदेशी के दबाव और देशी कंपनियों की लामबंदी के बाद कई उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर भारत ने आयात को महंगा और खुद को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर लिया है.  निर्यात और आरसीईपी में भारत के प्रवेश पर सरकारी समिति की रिपोर्ट बताती है कि भारत में उदारीकरण सिम...

जल्द आ रहा है iPhone में अपडेट, मास्क लगा कर भी कर सकेंगे FaceID यूज

कोरोना वायरस से पूरी दुनिय इस वक्त मुश्किल में है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने की अपील सरकार लगातार कर रही है. मास्क लगा कर रहना अब एक तरह से नॉर्मल हो चुका है. ऐसे में फेस आईडी वाले iPhone यूजर्स के लिए एक समस्या भी है. फोन अनलॉक करने में दिक्कतें होती हैं. Face ID यूज करने के लिए बार-बार मास्क हटाना होता है. लेकिन iOS के नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं करना होगा. iOS 13.5 लॉन्च के लिए तैयार है और जल्द ही इसे दुनिया भर के iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. इस अपडेट के जरिए Face ID में कुछ बदलाव किए जाएंगे. दरअसल नए अपडेट के बाद iPhone में दिया गया Face ID ये समझ पाएगा कि आपने मास्क लगाया है. जैसे ही मास्क डिटेक्ट होगा वैसे ही आपके आईफोन पर पासवर्ड का ऑप्शन आ जाएगा और आप पासवर्ड के जरिए इसे अनलॉक कर पाएंगे. अभी ऐसा प्रावधान नहीं है. अगर अभी आप मास्क लगा कर इसे ओपन करने की कोशिश करेंगे तो ये आपका चेहरा पहचानने के लिए कई अटेंप्ट लेगा इसके बाद पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा. लेकिन नए अपडेट में पासवर्ड का ऑप्शन मास्क डिटेक्ट होते ही तुरंत आ जाएगा. गौरतलब है कि iOS 13.5 का अपडेट ...

चीन का विकल्प कोई एक देश नहीं, भारत भी दावेदार, लेकिन ये चुनौतियां

कोरोना संकट के बाद चीन से कई कंपनियां बाहर निकल सकती हैं. उनका ठिकाना कहां होगा, ये बड़ा सवाल है, दावेदारों में एक भारत भी है. लेकिन उद्योग भी समझ चुके हैं कि चीन का विकल्प एक देश नहीं हो सकता है. जो एक साथ सस्ते श्रम, बुनियादी ढांचे और कम लागत की सुविधा दे सके. इसलिए अब दुनिया में कई छोटे-छोटे चीन होंगे जहां ये कंपनियां अपना नया ठिकाना बनाएंगी. खासकर अमेरिकी कंपनियां चीन से निकलने की फिराक में हैं. ग्लोबल एजेंसी नोमुरा की ताजा रिपोर्ट कहती है कि चीन से निकलने वाली कंपनियों में केवल एक-दो ही भारत की तरफ रुख करेंगी. भारत निवेश लाने की होड़ में आगे इसलिए नहीं है क्योंकि चीन से सस्ती श्रम लागत के बावजूद श्रम कानूनों के तहत कर्मचारियों को निकालने-रखने की आजादी नहीं है.  कोविड वाली बेकारी के बाद यह आजादी मिलने की उम्मीद न के बराबर है. वहीं स्वदेशी के दबाव और देशी कंपनियों की लामबंदी के बाद कई उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर भारत ने आयात को महंगा और खुद को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर लिया है. निर्यात और आरसीईपी में भारत के प्रवेश पर सरकारी समिति की रिपोर्ट बताती है कि भारत में उदारीकरण सिम...

योगी सरकार बनाम कांग्रेस की जंग में अखिलेश भी कूदे, कहा-धूल फांक रहीं बसें, ये कैसा हठ?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रवासी मजदूरों के मसले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. अखिलेश का कहना है कि जब हजारों बसें इस वक्त प्रदेश में खड़ी हैं, तो फिर मजदूरों को वापस लाने में कैसा हठ दिख रहा है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या एक लाख पार कर गई है, हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और यूपी सरकार के बीच लगातार चिट्ठीबाजी चल रही है. कांग्रेस की ओर से 1000 बसों की पेशकश की गई, जिसके बाद यूपी सरकार लगातार शर्तें लगा रही हैं. इस उथलपुथल में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कूद गए.

मजदूरों पर प्रियंका की बस पॉलिटिक्स, यूपी में बदल सकता है विपक्ष का सीन

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसों को चलाने की पेशकश कर प्रियंका गांधी ने सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के प्रमुख नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. प्रवासी श्रमिकों के लिए बस संचालन को लेकर प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ के बीच सियासी संग्राम जारी है. उत्तर प्रदेश में तीन दशकों से हाशिए पर चल रही कांग्रेस में जान फूंकने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हैं. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए 1000 बसों को चलाने की पेशकश कर प्रियंका गांधी ने सूबे के प्रमुख विपक्षी दल के प्रमुख नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. प्रवासी श्रमिकों के लिए बस संचालन को लेकर प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ के बीच सियासी संग्राम जारी है. कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हैं और लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने से लेकर तमाम मामलों को ट्वीट कर उठा रही हैं. इसी कड़ी में श्रमिक ट्रेन से घर वापसी करने वाले मजदूरों के लिए कांग्रेस ने किराया देने का दांव चला. इसके बाद प्रियंका ने पैदल घर जाने वाले श्रमिकों के लिए अपनी ओर से 10...

कोलारस में शैलून कार्य करने वाले सेन समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन……

कोलारस SDM ने लेने से किया इनकार पहुंचे शिवपुरी कलेक्टेड शिवपुरी कलेक्टेड में नहीं हुई कलेक्टर से मुलाकात… शिकायत पेटी में डाला ज्ञापन  अपने पितरों के द्वारा जो सैलून कटिंग का कार्य निर्धारित पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है कोरोना वायरस के चलते लोग डाउन में अपनी दुकानें बंद रखने से आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है माननीय शिवराज सिंह चौहान  को सभी सेन समाज ने ज्ञापन दिया 

कोलारस के ग्राम बीजरी में नल हेटपंप 1 वर्ष से खराब होने से ग्रामीण जनों में नाराजगी…

कोलारस के ग्राम वीजरी  में यादव मोहल्ला के निवासियों ने 1 वर्षों से कोलारस SDM एवं PHE विभाग एवं बीजरी सरपंच के अलावा आला अधिकारियों एवं क्षेत्र के नेताओं के लिए आवेदन एवं निवेदन करते हुए आज तक हेटपंप ठीक नहीं कराया गया दूसरी ओर ग्राम पंचायत  में स्वयं ग्रामीण लोगों ने चंदा कर पैसे एकत्रित कर पूरे गांव की मदद से ट्यूबवेल को ठीक कराया फिर भी इतने बड़े ग्राम में 2 हैंडपंप खराब पड़े हैं ग्रामीणों की नाराजगी सही है… ग्रामीणों को हिंदुस्तान एक्सप्रेस संवाददाता मुकेश गौड़ कोलारस ने उनकी बात वरिष्ठ अधिकारियों को रखने का आश्वासन दिया…

हथियारों के दम पर कड़कनाथ मुर्गों की लूट, CCTV में कैद हु़ए लुटेरे

मध्य प्रदेश में एक अजीब लूट का मामले सामने आया है. यहां सात-आठ हथियारबंद लोग, मुंह पर नकाब लगाकर लॉकडाउन में मुर्गे की लूट करने पहुंचे. इस अनोखी लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बदमाशों ने अनोखी लूट की. बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के बगडोना इलाके में स्थित कड़कनाथ के कुल्फी फॉर्म पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पॉल्ट्री फॉर्म की सुरक्षा करने के लिए तैनात चौकीदार को भी उन्होंने हथियारों के दम पर बंधक बना दिया और करीब पचास कड़कनाथ मुर्गे लूटकर ले गए. लूट की यह अजीबोगरीब घटना शनिवार की रात लगभग 12 बजे की है. घटना को लेकर साढ़े चार मिनट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैद है. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. वे ऐसी लूट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. नॉनवेज खाने वालों की पहली पसंद कड़कनाथ रहती है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुट गई है. सवाल यह भी है कि जब लॉकडाउन चल रहा है और पुलिस की सख्ती है तो इन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम कैसे दे दिया? पॉल्ट्री फार्म के संचाल...