कोरोना फैलने की वजह से पूरा देश लॉकडाउन पर है और ऐसे में ज्यादातर सेलेब्रिटीज खुद ही अपने घर का काम करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर लगता है कि अधिकतर सेलेब्स इस वक्त को एन्जॉय कर रहे हैं. द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह भी घर पर ज्यादातर काम खुद ही संभाल रही हैं. पिछले दिनों बगीचे में झाड़ू लगाते हुए उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था और अब उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में उनके पति परमीत सेठी गार्डन में झाड़ू लगा रहे हैं और मम्मी जी सफाई में उनकी मदद कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, "आह... घरेलू शासन, जब पति हाथ में झाड़ू उठा ले... झगड़े के लिए नहीं सफाई के लिए. स्पेशल ऑप्स की जगह परमीत सेठी स्पेशल सर्विसेज उपलब्ध करवा रहे हैं." वीडियो में अर्चना पहले परमीत को झाड़ू लगाते हुए शूट करती हैं और फिर उनसे पूछती हैं कि वो क्या कर रहे हैं. जवाब में परमीत कहते हैं कि वह माली का काम कर रहे हैं.
Comments
Post a Comment