दूरदर्शन पर रामायण के वापस आने से जैसे सीरियल की कास्ट का स्टारडम फिर से वापस आ गया हो. लॉकडाउन की वजह से लोग दूरदर्शन पर रामायण को खूब देख रहे हैं. इसकी कास्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लोग जानना चाह रहे हैं और उनके निजी जीवन के बारे में जानने क इच्छुक हैं. कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने राम के किरदार के लिए कोई सम्मान ना मिलने की बात कही साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान अपने परिवार के बारे में बात भी की.
अरुण गोविल ने एक्ट्रेस श्रीलेखा गोविल से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे के नाम अमल है और बेटी का नाम सोनिया गोविल है. अरुण से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनके बच्चे क्या करते हैं. इसका जवाब देते हुए अरुण ने कहा- मेरा बेटा कॉर्पोरेट बैंकर है. मुंबई में है. हमारे साथ रहते हैं. उसके दो बच्चे हैं. बिटिया हमारी पढ़ने की शौक़ीन है. लन्दन से उन्होंने मास्टर्स किया है. अब वो बोस्टन चली गई हैं फिर से मास्टर्स करने.
Comments
Post a Comment