कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है और आज से कुछ हद तक छूट देने का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश में भी तीन प्रमुख जिलों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में चिन्हित छूट दी गई है.
- मध्य प्रदेश में कुछ हद तक लॉकडाउन में छूट
- इंदौर, उज्जैन, भोपाल में सख्ती जारी
देश में लागू लॉकडाउन में सोमवार से कुछ हदतक छूट दी जा रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक राज्य सरकारें जमीनी स्थिति को देखते हुए ये छूट दे रही हैं. मध्य प्रदेश में 26 जिले ऐसे हैं, जहां पर ये छूट दी जाएगी. लेकिन भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी.
राज्य सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांटने का फैसला लिया गया है. इनमें केस और कोरोना के संकट के आधार पर छूट देने की बात कही गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पहली कैटेगरी में भोपाल, उज्जैन और इंदौर जैसे शहर शामिल हैं जहां किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. क्योंकि इनमें अभी काफी ज्यादा कोरोना के केस हैं.
दूसरी कैटेगरी में वो जिले शामिल हैं, जिनके किसी कस्बे या थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला है. इन जिलों में जहां कोरोना का केस है, वो क्षेत्र बंद रहेगा लेकिन बाकी हिस्से में छूट की इजाजत होगी.
Comments
Post a Comment