- लॉकडाउन में 2800 KM की दूरी 25 दिन में तय कर घर के पास पहुंचा शख्स
- गुजरात से असम तक की लंबी दूरी की तय, रास्ते में लूट का भी हुआ शिकार
असम के नौगांव जिले के रहने वाले 46 साल के जादव गोगोई काम की तलाश में गुजरात पहुंचे थे. वहां वे गुजरात के औद्योगिक नगर वापी में मजदूर का काम करते थे. जब 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित हुआ तो उन्हें भी काम से निकाल दिया गया. तब उनके पास अपने घर वापस पहुंचने के अलावा कोई चारा नहीं रहा.
27 मार्च को जादव ने वापी से पैदल चलना शुरू किया. रास्ते में यदि कोई उन्हें इमरजेंसी में चल रहे वाहन में बैठा लेते थे तो वह कुछ दूर उनके साथ दूरी तय कर लेता था. ऐसा करते-करते जादव 25 दिन में नगांव जिले के राहा इलाके में अपने घर के पास तक पहुंच गए. वह रविवार रात को यहां पहुंचे थे.
Comments
Post a Comment