जबलपुर में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, सभी मरीज एक ही बस्ती के रहने वाले, जमातीयों के संपर्क में आने की आशंका, 56 पर पहुंची संख्या
जबलपुर. शहर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसी के साथ यहां मरीजों की कुल संख्या 56 पर पहुंच गई है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और 7 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आईसीएमआर लैब से आज शनिवार की दोपहर मिली 135 सैंपल की रिपोर्रिट में से 13 को संक्रमित पाया गया है। ये सभी चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं। आज मिले संक्रमित सभी संक्रमितों के जमातीयों के संपर्क में आने की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार को भी एक आईपीएस समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 24 घंटे में जबलपुर में 25 केस सामने आए हैं।
शहर में दो दिन एकाएक मरीज बढ़ने के बाद प्रशासन एक बार से हरकत में आ गया है। लोगों से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। पांच दिन पहले तक शहर में कोई नया मरीज नहीं मिलने पर प्रशासन ने दुकानें खोलने में थोडी रियायत दे दी थी। लेकिन, अब एक बार फिर से सख्ती कर दी गई है। चांदनी चौक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एक समुदाय विशेष में 13 मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इस इलाके में अभी कुछ और संदिग्ध मरीज मिल सकते हैं।
कंटेनमेंट एरिया घोषित
चांदनी चौक सहित पूरे हनुमानगंज इलाके को को कंटेमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। सैनिटाइज करने का काम में तीन से चार घंटे लग सकते हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमें सर्वे के लिए जाएंगी। चांदनी चौक में सर्वे से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अतिरिक्त सुरक्षाबल जिला प्रशासन से मांगा है।
Comments
Post a Comment