पोहरी में झोलाछाप डॉक्टर पीछेेेे के द्वार से मरीजों का इलाज कोरोना संकट में यह सब मुसीबत में डाला जा रहा है ! जिसके लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद है और लोग अपने प्रतिष्ठान बंद किये हुएपर ऐसा लगता है मानो पोहरी बैराड़ क्षेत्रो मैं बिना डिग्री धारक झोलाझाप डॉक्टरों को कोई फर्क पड़ता नही नजर आ रहा है जहाँ कलेक्टर के आदेश के चलते भीड़ लगाना मना है वहाँ ये झोलाझाप डॉक्टरों ने अपने घरों पर चोरी छुपे इलाज करना शुरू कर दिया हैसूत्रों के हवाले से खबर है कि पोहरी और बैराड़ क्षेत्र में बिना डिग्री धारक झोलझप डॉक्टरों घरों पर मरीजो को देख रहे है और बाहर से आये हुए मरीजो का भी चोरी छुपे इलाज चल रहा हैइन डॉक्टरों द्वारा अपनी मनमर्जी से मरीजो की जान से खिलवाड़ चल रहा हैजहाँ मर्ज़ी सर्दी झुकाम से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज इनके द्वारा किया जा रहा हैयह डॉक्टरों के पास न कोई वैध डिग्री होती है न कोई अनुभव और यह डॉक्टर आंख बंद करके मरीजो की जान से खिलवाड़ कर रहे है विगत कुछ दिवस पहले ही अमोला क्षेत्र के सिरसौद में भी झोलझप डॉक्टरों के हाथ एक युबक की जान है चुकी हैअब पोहर...
मुकेश गौड - प्रधान संपादक