एसडीएम ने कराया युवक को अस्पताल में भर्ती
पोहरी। पोहरी नगर में चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम की चपेट में सोमवार को एक सब्जी बेचने वाला आ गया। सोमवार को जब वह बस स्टैंड के पास अपने ठेले पर सब्जी बेच रहा था, तभी पोहरी एसडीएम के गार्ड ने युवक के पैर में डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना लगते ही एसडीएम ने तत्काल अपने वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
सोमवार को सीताराम कुशवाह पोहरी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे लगाकर सब्जी बेच रहा था। एसडीएम पल्लवी वैद्य के साथ वाहन में बैठे गार्ड को सब्जी बेच रहे युवक पर इस कदर गुस्सा आ गया कि उसने गाड़ी से उतरकर सीताराम के पैर में डंडा मार दिया। इससे उसको गंभीर चोट आई। घटना के बाद एसडीएम पल्लवी वैद्य खुद अपने वाहन से घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचीं, जहां युवक का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment