सुबह और शाम गौ सेवा में लगे भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजववर्गीय ने संभाली किचन में दोनों समय सब्जी बनाने की जिम्मेदारी
भोपाल। पोता-पोती के साथ खेलने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरोत्तम मिश्रा का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नरोत्तम मिश्रा भोपाल में अपने घर के पीछे बनी गौ शाला में गायों की सेवा करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गौ सेवा दैनिक दिनचर्या में शामिल है। उधर, इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खाली समय में सालों बाद घर की जिम्मेदारी संभाल ली है। कैलाश का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वे शिमला मिर्च की सब्जी बनाते नजर आ रहे हैं।
कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लाक डाउन है और हर व्यक्ति को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है। जनप्रतिनिधि भी इस समय देश के साथ साथ अपने घरों के भी सुध ले रहे हैं। इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों ने अपने घर पर काम पर आने वाली मैड को छुट्टी दे दी है। कैलाश विजयवर्गीय भी लंबे समय से अपने घर पर ही हैं। उन्होंने घर पर सुबह शाम सब्जी बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। कैलाश विजयवर्गीय का जो वीडियो वायरल हुआ है उसनें वे शिमला मिर्च काटते और फिर उसमें आलू का मसाला भरते और कढ़ाई में बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment