नई दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में पेट्रोल का भाव आठ महीने में पहली बार 71 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया. पेट्रोल के दाम 2.69 रुपए गिरकर 70.29 रुपए हो गए हैं वहीं डीजल के दामों में 2.33 रूपए की कटौती हुई है. दिल्ली में डीजल का दाम 63.01 रुपए है.
सऊदी अरब और रूस के बीच तेल बाजार में कीमत युद्ध (मूल्य घटाने की होड़) छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में 31 प्रतिशत तक टूट गया था. वर्ष 1991 के खाड़ी युद्ध के कच्चे तेल की कीमतों में यह सबसे बड़ी गिरावट है.
सऊदी अरब और रूस के बीच तेल बाजार में कीमत युद्ध (मूल्य घटाने की होड़) छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में 31 प्रतिशत तक टूट गया था. वर्ष 1991 के खाड़ी युद्ध के कच्चे तेल की कीमतों में यह सबसे बड़ी गिरावट है.
इससे भारत को वित्तीय लाभ हो सकता है क्योंकि देश पेट्रोलियम ईंधन के लिए 85 फीसदी तक आयात पर निर्भर करता है.
Comments
Post a Comment