कोलारस नगर से लगी हुई गुंजारी नदी को नगर पंचायत के द्वारा प्रदूषित करने एवं जल प्रदूषण किया जा रहा है प्रदूषण अधिनियम के उल्लंघन लगातार 5 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत द्वारा बस्ती से लगी हुई गुंजारी नदी जहां से लोगों का आना जाना बना रहता है एवं मवेशी पानी पीते हैं उसमें रात्रि के समय में गटर साफ कर मल टैंक के जरिए गुंजारी नदी को प्रदूषित किया जा रहा है जिससे मवेशियों एवं मनुष्य को कोरोनावायरस जैसी अनेक एवं भयानक बीमारी से जकड़ा जा सकता है एवं स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है
इनका कहना है (नगर पंचायत सीएमओ प्रियंका सिंह)
दूरभाष केंद्र पर चर्चा की गई तो जवाब दिया अभी मैं व्यस्त हूं
Comments
Post a Comment