पोहरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 11 बजे करीब अपने गांव से बाइक पर सवार होकर पोहरी आ रहे एक पिता-पुत्र को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। पोहरी से 6 किलोमीटर पहले बेंहटा रोड पर हुए इस हादसे में बाइक पर सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चला रहा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुत्र को इलाज के लिए शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिस वाहन से पिता-पुत्र के साथ हादसा हुआ, वह श्योपुर के कार्यपालन यंत्री का था।
पीछे से मारी बाइक में टक्कर
पुलिस का कहना है कि रघुवीर धाकड़ अपने पुत्र उत्तम वर्मा (22) निवासी बेंहटी के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार की सुबह अपने गांव से पोहरी आ रहे थे, तभी बेंहटा रोड पर 11 बजे के करीब पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे स्कॉर्पियो चालक वनवारी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक टकराते ही पिता-पुत्र दोनों सड़क से दूर जा गिरे। पिता रघुवीर धाकड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में पड़े उत्तम वर्मा को इलाज के लिए शिवपुरी के निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
Comments
Post a Comment