नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान इस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को ध्नयवाद देता हूं, जिन्होंने मूझे जन सेवा और देश के विकास के लिए ये मंच प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा।
शिवराज सिंह चौहान से राज्य चुनाव के दौरान BJP के नारे 'हमारा नेता शिवराज, माफ़ करो महाराज' पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई था जो लोकप्रिय था, तो वे महाराज हैं (ज्योतिरादित्य सिंधिया) इसलिए हम कहते थे कि माफ़ करो महाराज। अब महाराज और शिवराज एक हैं, जो भाजपा में हैं।
Comments
Post a Comment