प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का होल्ड हटाने पर कोलारस नगर पंचायत द्वारा की जा रही है रिश्वत की मांग
कोलारस नगर पंचायत के आवास योजना कुटीर की स्वीकृत राशि पर होल्ड कर दिया है जिससे कुटीर बनाने वालों की स्वीकृत राशि रोक दी गई है ! जिसकी राशि कुटीर धारक द्वारा खाता क्रमांक 59,77 ,108,12 ,29 है जो कि केनरा बैंक शाखा कोलारस में जमा हो चुकी है ! परंतु उक्त राशि पर होल्ड बताया गया है ! उक्त राशि 40,000 दिनांक 22 जनवरी 2020 को जमा की गई यह है कि उक्त राशि को निकलवाने जाता हूं तो बैंक वाले कहते हैं कि तुम्हारा खाता होल्ड कर दिया है सीएमओ साहब से कहा मेरे द्वारा लेकिन नगर पंचायत द्वारा राशि की मांग की जा रही इसकी शिकायत एसडीएम कोलारस को पंचू राम जाटव सन ऑफ गोदे जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 3 के द्वारा की गई इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ऐसे कई प्रकरण कोलारस नगर पंचायत में संदिग्ध पड़े है
Comments
Post a Comment