शिवपुरी। खनियांधाना के जिस युवक को पॉजीटिव पाया गया है उसका एक वीडियो तो पहले से ही सनसनी फैलाए हुए था जिसमें उसने स्वास्थ्य महकमे पर आरोप लगाया था कि उसे खनियांधाना से शिवपुरी नहीं लाया जा रहा। उसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन जिला अस्पताल में आने के बाद समीर की फेसबुक पर की गई एक पोस्ट ने सनसनी फैला दी है। इस पोस्ट के साथ उसने वह फोटो भी टैेग किए हैं जो उस वार्ड के बताए जा रहे हैं जिसमें समीर को रखा गया है। फटे हुए गद्दे जिन पर चादर तक नहीं बिछी, ऐसे पलंग और शौचालय के टूटे हुए गेट तथा बाथरूम में भयानक गंदगी साफ नजर आ रही है। उसने लिखा है कि यह है जिला अस्पताल का कोरोना संक्रमण से बचाने वाला वार्ड जिसमें हमको रखा गया है। हम यहां नहीं रहना चाहते। इस पोस्ट को लेकर शहरभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
फोटो : 26 शिव 26
कैप्शन : समीर द्वारा अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर की गई पोस्ट।
Comments
Post a Comment