कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति है। शहर के शक्तिपीठों के कपाट भी बंद हैं। इसलिए इस बार घर में रह कर माता रानी की आराधना करें। हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही नव वर्ष की शुरूआत होती है। चैत्र मास हिंदी कैलेंडर का पहला माह होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। 2 अप्रैल को समाप्त होंगे। इस बार नवरात्र में बेहद खास संयोग बन रहे हैं। इस बार नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। बुधवार होने के कारण मां इस बार नौका पर विराजमान होकर आएंगी। हाथी पर सवार होकर जाएंगी।
माता का वाहन हाथी होने का मतलब है कि इस साल बारिश अच्छी होने वाली है। जो कृषि के लिहाज से बेहतर होगा। इस बार पूरे नवरात्रि हैं, किसी भी तिथि का क्षय नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस नवरात्रि में खास सावधानी बरतनी होगी। नवरात्रि में इस बार घर में रहकर ही मां दुर्गा की पूजा करें। घर में किसी भी कीर्तन और सत्संग का आयोजन न करें। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए इस मां दुर्गा की आराधना घर में रहकर ही एकांत में करनी होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस नवरात्रि किसी भी कीर्तन न तो घर में आयोजन करें और न ही किसी और के घर में इसमें शामिल होने जााएं। नवरात्रि पर घर पर मां दुर्गा के सभी पाठों को पढ़ें।
Comments
Post a Comment