कोलारस नगर के प्राचीन स्थानों पर देखा जाए तो नगर पंचायत के द्वारा शहर की गंदगी लाकर प्राचीन स्थान रामलीला मैदान जहां से प्रभातफेरी एवं यज्ञशाला स्थल है नगर पंचायत द्वारा कूड़ा करकट डालकर दार्शनिक स्थान को अपवित्र किया जा रहा है ! वार्ड क्रमांक 7 मैं जहां होली का पर्व मनाया जाता है वही नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं जबकि सूचना प्रदान की गई थी उसके बाद भी नगर पंचायत कोलारस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया ना साफ सफाई कराई गई इसी तरह कोलारस में 1 से लेेकर 15 वार्डोंं मे सभी जगह यही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री एवं माननीय सिंधिया जी , नगरीय शासन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय को भी की गई इसके बावजूद भी आज दिनांक तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
इनका कहना है ( प्रियंका सिंह सीएमओ नगर पंचायत कोलारस ) इनके द्वारा कहा गया कि अभी हम व्यस्त हैं और आपको 2 दिन पहले सूचना देनी चाहिए जबकि गंदगी रोज प्रतिदिन रहती है
वार्ड वासी दीपेश गौड़ :– दार्शनिक स्थान एवं होली दहन की जगह पर गंदगी का साम्राज्य एवं नगर पंचायत द्वारा सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई !
Comments
Post a Comment