शिवपुरी। दुबई से इंपोर्ट होकर आया शिवपुरी के दीपक शर्मा का कोरोना बॉर्डर लाईन पॉजीटिव निकलने के कारण शहर की न्यू शिव कॉलोनी में गुरूवार को डॉ माधव सक्सेना ने नोन टच थर्मोमीटर लेकर स्क्रीनिंग करने पहुंचे। दीपक के मकान के आसपास करीब 12 मकानों में 63 लोगों की स्क्रीनिंग कराई है। जिसमें दीपक के घर आने वाली काम बाई वाली सुखवती केटव भी शामिल है।
हालांकि किसी को सिमटन्स नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर सभी से होम क्वारंटाइन को फार्म भरवाकर घरों में ही रहने की हिदायत दी है। वहीं दोपहर बाद दीपक के पिता, मां और बहन को क्वारंटाइन सेंटर से घर भेज दिया
Comments
Post a Comment