नगर पंचायत कोलारस बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितताएं
1.सीमेंट, ईट, मउअर , लोहा कम मात्रा में मिलाकर बिल्डिंग छतिग्रस्त बनाई जा रही है
2.जो स्टेपल आरसीसी का बनाएं जिसमें 12 इंच से ज्यादा स्ट्रक्चर बनना था जो 8 इंच रखा गया है
इसके अलावा लोहा कम मात्रा में और एवं घटिया / सस्ती क्वालिटी का लगाया जा रहा है !
3.जो मार्केट बनाई जा रही है वह गौटन की जमीन पर निर्मित की जा रही है
4.एवं उससे लगा हुआ मीट मार्केट निर्माण कार्य भी गुंजारी नदी से लगा हुआ है जो कभी भी बारिश के चलते पानी के डूब क्षेत्र में रहता है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना एवं बीमारी को अंजाम देगा !
5.ठेकेदारों द्वारा इस इन विकास कार्यों का मौका स्थल पर सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया
5.1ना इसमें स्वीकृत लागत राशि
5.2ना तो बिल्डिंग की चतुर सीमा की जानकारी
5.3ना एन.ओ.सी की जानकारी
5.4ना ठेकेदार की एजेंसी का नाम और मोबाइल नंबर
दर्ज है सूचना अधिकार
सूचना अधिकार देने पर नगर पंचायत द्वारा प्रशनात्मक चिन्ह बताकर सूचना अधिकार नियम का उल्लंघन किया जा रहा है
कोलारस नगर में मॉल निर्माण में करोड़ों का घोटाला
Comments
Post a Comment