देश में कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से तीन नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 40 हो गई है. नोएडा की दो सोसाइटियों में ये मामला सामने आया है, जिसके बाद दोनों सोसाइटी को सील किया गया है.
नोएडा में डीएम के आदेश पर दोनों सोसाइटी को 27 से 29 मार्च तक के लिए सील किया गया है. इस दौरान ना तो कोई बाहर से अंदर जा सकेगा और ना ही कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा. इसके अलावा प्रशासन पूरी तरह से सोसाइटी को सैनिटाइज़ करवाने का भी काम करेगा.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, शुक्रवार को ये आंकड़ा 700 के पार चला गया. इनमें से 18 की मौत भी हो गई है, जबकि 60 से अधिक लोगों को ठीक किया जा चुका है.
Comments
Post a Comment