शिवपुरी। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पर बुधवार को आयोजित बैठक में 200 कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव हरवीर रघुवंशी और विजय शर्मा, जनपद अध्यक्ष पारम रावत, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जनपद अध्यक्ष बदरवास मिथलेश यादव, उपाध्यक्ष रामवीर यादव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव भोले, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा भार्गव, मंडलम अध्यक्ष दक्षिण रवि वशिष्ठ, सेवादल जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा सहित 200 कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा सौंप दिया है।
दवा कारोबारी को लूटने वाले आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित
शिवपुरी। व्हीआईपी सर्किट हाउस रोड पर दवा कारोबारी मुकेश गुप्ता से लूट के मामले में एसपी राजेश चंदेल ने लुटेरों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दो दिन बाद भ्ी पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा। एसपी राजेश चंदेल ने लूट करने वाले आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Comments
Post a Comment