हिंदुस्तान एक्सप्रेस संवाददाता मुकेश गौड़ कोलारस तहसीलदार अखिलेश शर्मा खाद्यान्न दुकानों का निरीक्षण करते हुए
कोलारस नगर में खाद्यान्न दुकान पर किसी भी व्यापारी द्वारा नियम का पालन न करते हुए किराना भाव सूची व्यापारियों के द्वारा बनाई गई जो गलत है पूर्व में बिक रहा किराना सामग्री दो गुना रेट की है व्यापारी निजी गोदामों में बाहर से गेट लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में दो गुना रेट में देकर होम डिलीवरी के नाम पर काला बाजारी कर रहे है इन पर जो शासन की रेट की जेल गर्डलाइन की सामग्रीरी के अनुसार किसी भी दुकानदार नियम का पालन नहीं कर रहे है इस मुश्किल घड़ी में निजी लाभ के लिए दुकानदार जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इनका कहना है कलेक्टर एवं एसडीएम कोलारस को कोई बड़ी कार्यवाही के लिए अवगत कराया तहसीलदार कोलारस - अखिलेश शर्मा