बलौदाबाजार। करीब पांच साल पहले जिले के जुनवानी गांव में आंगनबाड़ी के पास एक महिला की लाश बरामद हुई थी। इस लाश के साथ महिला का पर्स, मोबाईल और एक सुसाइड नोट भी मिला था। यह लाश क्षेत्र की भाजपा नेता मालती बंजारे की थी। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू की। इस घटना की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि महिला के पास से मिला सुसाइड नोट फर्जी है। यह किसी और ने लिखा था और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहा था।
पंचनामे की रिपोर्ट में भी मौत की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। करीब पांच साल तक आरोपित पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। इस घटना के खुलासे के साथ कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। यह पूरी घटना अवैध संबंधों को छिपाने की परिणीति के तौर पर घटित हुई।
मृतिका के पास मिले फर्जी सुसाइड नोट में राइटिंग मालती की नहीं थी। ऐसे में सुसाइड नोट पर पनपे शक के आधार पर जांच को आगे बढ़ाना शुरू किया गया। पुलिस ने एक पूरे गांव को ही संदेह के दायरे में लाया और हर शख्स की हेंडराइडिंग ली।
Comments
Post a Comment