यह कि ग्राम पारा गढ़ बीट बैरसिया सब रेंज प्रभारी डिप्टी रेंजर रुकमणी भगत द्वारा अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा है तथा अवैध रूप से बजरी पत्थर पेड़ जड़ी बूटियां का व्यवसाय किया जा रहा है
1.यह कि उक्त कर्मचारी अवैध रूप से राजापुरा बा पिछोर से जो ट्रैक्टर अवैध रूप से पर्सी निकासी कराई जा रही है बिना एनओसी एवं बिना लॉयल्टी से ग्राम सगनोर , इमलावदी, गोरा की अवैध रूप से लकड़ी व पेड़ों की कटाई कर लाखों की छति पहुंचा कर विभाग को हानी कराई जा रही है !
:– इनका कहना है डिप्टी रेंजर रुकमणी भगत शिकायत शिकवा तो आम बात हो चुकी है हमारी तो आला अधिकारियों तक पहुंच है ! हमें इन शिकायत शिकवा से कोई फर्क नहीं पड़ता !
Comments
Post a Comment