जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल के पास नव निर्मित गट्टा फैक्ट्री सेमें बीती रात्रि 6 से 7 बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट करते हुए उसे गोदाम की ही सेड से लटका गए। इस दौरान कमरों में सो रहे कर्मचारीयों के कमरों की भी उक्त आरोपितों ने कुंदी लगा दी।
ऋषि बाथम गट्टा फैक्ट्री में चौकीदारी करता है। इस गट्टा फैक्ट्री में जो कि अभी निर्माणाधीन है कंपनी के ही कर्मचारी एक कमरे में सोते हैं। मंगलवार रात में कर्मचारी अपने कमरे में सो रहे थे, तभी 6 से 7 बदमाश यहां आए और सबसे पहले कमरों में सो रहे कर्मचारियों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया।
आवाज सुनकर चौकीदार की नींद खुली तो चौकीदार ने बदमाशों को ललकारा। जिसपर से बदमाशों ने चौकीदार ऋषि बाथम पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने चौकीदार को बांधकर टीनशेड के एंगल से लटका दिया। उसके बाद आरोपितों ने फैक्ट्री कों खंगाला। आरोपितों को कुछ भी ले जाने लायक नहीं मिला। फिर भी आरोपित दो लोहे के एंगल लेकर चले गए। मामले में पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच की जाएगी।
Comments
Post a Comment