मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत महिला व बाल विकास द्वारा संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर की कार्य पद्धति व महिलाओं को मिलने वालीं सुविधाओं को समझने के लिए पहुंचे। स्टूडेंट्स को जानकारी देते हुए प्रशासक कंचन गौड़ ने कहा कि हिंसा पीड़ित महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए वन स्टॉप सेंटर एक बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। पीड़िता को एक ही स्थान पर विभिन्ना विभागों से समन्वय कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीं है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं व 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता, अस्थाई आश्रय सुविधा के साथ ही परामर्शी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें इसी उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। वन स्टोप सेंटर को सखी नाम दिया गया है, जैसे एक सखी-सहेली के साथ अपने हर दुखदर्द को सांझा किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार वन स्टॉप सेंटर पर भी हर समस्या के निदान के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment